ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे और नुकसान पर निबंध

हेलो दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे वेबसाइट में, आज के लेख में हम ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे और नुकसान पर निबंध लेकर आए हैं, आप सब विद्यार्थियों ने देखा होगा कि कोरोनावायरस संकटकाल में किस प्रकार से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराया गया और किस प्रकार से हमें ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे और नुकसान मिले, कोरोना संकटकाल में ऑनलाइन पढ़ाई हम सभी के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ।

हमारे आज के आर्टिकल से आप सभी विद्यार्थी अपने स्कूल में दिए गए निबंध को लिख सकते हैं और इसके द्वारा आप प्रोजेक्ट भी बना सकते हैं यह आप लोगों के लिए सभी तरह से बहुत ही मददगार साबित होगा, आज हम ऑनलाइन पढ़ाई और उससे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा करेंगे, हमारा आर्टिकल बहुत ही सरल भाषा में लिखा होता है जिससे इस निबंध लेखन को सभी को समझना आसान हो, तो आप सभी विद्यार्थी इस आर्टिकल को आसानी से समझ कर लिख सकते हैं।

online padhai ke fayde aur nuksan

ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे और नुकसान पर निबंध

प्रस्तावना:-

ऑनलाइन पढ़ाई हम सभी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, शिक्षा प्राप्त करना सभी का अधिकार है और सभी व्यक्तियों के करियर के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है। आज के वर्तमान युग में ऑनलाइन शिक्षा बहुत प्रचलित हुई है.

ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम सभी लोग घर में रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा में शिक्षक कहीं भी रह कर विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से पढ़ा सकता है, ऑनलाइन शिक्षा के लिए कई ऐप बनाए गए हैं जिनमें से प्रमुख गूगल मिट, जूम इत्यादि हैं इंटरनेट के माध्यम से हम वीडियो कॉल से पढ़ाई कर सकते हैं और हमें शिक्षा ग्रहण करने के लिए घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

पढ़ाई सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है, लॉकडाउन के स्थिति में सभी शिक्षा संस्थान बंद थे, जिसके कारण बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन होने लगा और इससे विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिला क्योंकि शिक्षा संस्थान बंद होने से विद्यार्थियों का शिक्षा बहुत प्रभावित हो रहा था.

ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंटरनेट की अच्छी स्पीड होनी चाहिए तभी विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा ऑनलाइन शिक्षा में बहुतपरेशानी हो सकती है, वर्तमान युग में ऑनलाइन शिक्षा बहुत ही लोकप्रिय हो रही है इसके कारण विद्यार्थियों के मां-बाप कोस्कूल के महंगे पैसे खर्च नहीं करने पड़ते और विद्यार्थी घर पर रहकर ही शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे:-

ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी घर पर रहकर ही अध्ययन से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध करके अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं, ऑनलाइन शिक्षा के जरिए विद्यार्थी संगीत, कुकिंग, सिलाई तथा सभी गतिविधियों को सीख सकते हैं, इसके लिए पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है केवल इंटरनेट की आवश्यकता होती है.

ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं उनके लिए बहुत से ऐप मौजूद हैं जिसके माध्यम से हर परीक्षा की तैयारी की जा सकती है। ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज में शुल्क नहीं देना पड़ता है जिससे विद्यार्थियों के माता पिता का टेंशन भी कम होता है, ऑनलाइन शिक्षा से सभी विद्यार्थियों को शिक्षा की भरपुर ज्ञान प्राप्त होती है.

बढ़ती जनसंख्या के कारण कई विद्यार्थियों को स्कूल कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिल पाता है जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करना कठिन हो जाता है ऐसी स्थिति में ऑनलाइन शिक्षा सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी और लाभदायक साबित होता है।

ऑनलाइन शिक्षा में कई प्लेटफॉर्म के द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाता है जो विद्यार्थियों के रोजगार पाने में सक्षम होता है, जो व्यक्ति अपने नौकरी के साथ-साथ शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए भी ऑनलाइन शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण साबित होता है, नौकरी करने वाले लोग ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के द्वारा इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेकर ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना संकट काल के परिस्थितिमें ऑनलाइन शिक्षा सभी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है।

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान:-

ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंटरनेट की बहुत आवश्यकता होती है और विद्यार्थी के पास इंटरनेट की सुविधा ना होने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है तथा बिना इंटरनेट के विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह सकता है.

हमारे देश में कई ऐसे क्षेत्र आज भी मौजूद हैं जहां पर इंटरनेट की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसे क्षेत्र में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है। ऑनलाइन प्रणाली में शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को स्मार्टफोन तथा लैपटॉप कंप्यूटर की आवश्यकता होती है.

जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन तथा कंप्यूटर की उपलब्धता नहीं होती है वे ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते, ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच अच्छा लगाव नहीं बन पाता है जिसके कारण विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों की कमी होती है।

कॉलेज तथा स्कूल में सभी विद्यार्थी अध्ययन करते हुए अन्य विद्यार्थियों से कंपटीशन करते हुए अध्ययन की अच्छे से तैयारी करते हैं परंतु ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर एक दूसरे से अच्छा प्रदर्शन करने की प्रतियोगिता नहीं होती, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा स्तर में कमी आती है.

ऑनलाइन शिक्षा में विद्यार्थियों का मन केंद्रित करना बहुत ही मुश्किल होता है, और विद्यार्थी इंटरनेट से अध्ययन करने के बजाए कुछ और ही देखने लगते हैं जिसका शिक्षा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है, तथा विद्यार्थियों की शिक्षा इससे बहुत प्रभावित होती हैं।

ऑनलाइन शिक्षा के कारण विद्यार्थियों के सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है जैसे कि विद्यार्थियों की आंखें कमजोर होने लगती है, उन्हें देखने में परेशानियां होने लगती है तथा बच्चों का सिर दर्द होने लगता है इस प्रकार से विद्यार्थियों में कई प्रकार की समस्याएं आने लगती है।

ऑनलाइन पढ़ाई की बढ़ती आवश्यकता:-

वर्तमान युग में सभी कार्य तकनीकी के माध्यम से सरलता पूर्वक सफल हो रहे हैं, शिक्षा के क्षेत्र में भी विभिन्न प्रकार के तकनीकी उपकरणों के माध्यम से शिक्षा को प्राप्त किया जा रहा है, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली का आरंभ 1993 में हुआ था, इंटरनेट का प्रयोग बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को भी बहुत लोकप्रिय माना जा रहा है.

ऑनलाइन शिक्षा ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है और यह शिक्षा सभी लोगों के लिए बहुत लोकप्रिय रहा है, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से बच्चों को घर बैठे सरलता पूर्वक अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो जाती है और सभी विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली का ही प्रयोग करना पसंद करते हैं.

कोरोनावायरस के संकट काल में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली ने प्रत्येक छात्र को अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है, लॉकडाउन की स्थिति में शिक्षा संस्थान बंद होने के कारण सरकार ने विद्यार्थियों के शिक्षा को जारी रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों के पढ़ाई को जारी रखने का आदेश दिया और इससे विद्यार्थियों की शिक्षा वंचित नहीं हुई, तथा यह वर्तमान में सभी छात्रों के लिए आवश्यक प्रणाली है।

उपसंहार:-

ऑनलाइन शिक्षा उन विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है , जो लोग पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करते हैं तथा घर परिवार की देखभाल करते हैं, ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा सभी अपनी सुविधा के अनुसार शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोगों को अपने घरों से बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं होती है.

जो विद्यार्थी स्कूल में अध्ययन करने के लिए महंगे खर्च होने के कारण अपनी शिक्षा से वंचित हो जाते हैं उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे सभी विद्यार्थी बिना किसी शुल्क के शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को प्रत्येक विद्यार्थी और देश अपना रहा है, विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से हम सभी को मन लगाकर अध्ययन प्राप्त करना चाहिए और इंटरनेट का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।

इन निबंध को भी पढ़े : –

Leave a Comment