नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम राजस्थान के बेहतरीन पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देंगे. राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है यह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों का खजाना भी है. इसलिए राजस्थान पर्यटकों के आकर्षण की दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण राज्य है.
राजस्थान अपने किलों, हवेलियों, महलों, झीलों और मन्दिरों आदि के लिए प्रसिद्ध है हर वर्ष यहाँ देश-विदेश से यहाँ लाखों पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. राजस्थान का थार मरुस्थल भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल है जिसकी रेत सोने की तरह दिखाई देती है.
राजस्थान की भूमि कई वीरों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान की गाथा सुनाती है. यहाँ के बहुत सारे पर्यटन स्थल तो ऐसे है जहाँ हर किसी को घूमने जाना चाहिए. अगर आप भी राजस्थान घूमने जाने का विचार कर रहे है और वहाँ की सबसे अच्छी घूमने की जगहों के बारे में खोज रहे है तो लेख आपके लिए है. कृपया इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़े.
राजस्थान के शीर्ष दर्शनीय स्थल (Top Tourist Places in Rajasthan in Hindi)
राजस्थान परम्परा, कला, संस्कृति, पहनावा, भोजन और बोली हर चीज में सबसे अलग और आकर्षित करने वाली है. ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत वाली जगहों पर घूमना पसंद करने वाले लोगों के लिए राजस्थान सबसे बेहतरीन विकल्प है. चलिए अब एक-एक करके राजस्थान के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों की जानकारी लेते है.
#1 गुलाबी नगर जयपुर (The Pink City Jaipur in Hindi)

राजस्थान के सबसे खूबसूरत और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की बात करे तो गुलाबी नगर जयपुर उन्ही में से एक है जो राजस्थान राज्य की राजधानी भी है. यहाँ की अधिकतर इमारतों का रंग गुलाबी होने के कारण इसे गुलाबी नगर भी कहा जाता है.
दरअसल इसके पीछे की कहानी यह है कि वर्ष 1876 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट जयपुर आने वाले थे उस समय जयपुर में महाराजा सवाई रामसिंह का शासन था. महाराजा ने उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया तभी से इसे गुलाबी नगर कहा जाने लगा.
जयपुर कई वर्षों से प्रयटकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है. यहाँ के महल, किले और मन्दिर प्रमुख दर्शनीय स्थल माने जाते है. जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची नीचे दी गयी है.
- हवा महल
- सिटी पैलेस
- नाहरगढ़ किला
- जयगढ़ किला
- जल महल
- पिंक सिटी बाजार
- अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम
- गल्ताजी
- बिरला मंदिर
- चोखी धानी
- अंबेर किला व महल
- झालाना लैपर्ड कंज़रवेशन रिज़र्व
- जंतर मंतर
- भूतेश्वर नाथ महादेव
- राज मंदिर सिनेमा
- सिसौदिया रानी गार्डन
- गोविंद देवजी मंदिर
- सैंट्रल पार्क
- बापू बाज़ार
- वर्लड ट्रेड पार्क
अन्य पर्यटन क्षेत्र:-
#2 झीलों की नगरी उदयपुर (City of Lakes Udaipur in Hindi)

अरावली पर्वत माला की सुन्दर हरी भरी पहाड़ियों से गिरा उदयपुर पर्यटन के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण नगर है. यहाँ पर कई महत्वपूर्ण झीलें होने के कारण इसे झीलों की नगरी भी कहा जाता है। यह नगर अपने महलों, झीलों और मंदिरों के लिए अधिक लोकप्रिय है।
यहाँ के महल, कोठियाँ, झीलें आदि यहाँ के महाराजाओं के ऐतिहासिक शौर्य को प्रदर्शित करती है. प्राचीन समय में मेवाड़ की राजधानी होने के कारण भी उदयपुर का राजस्थान के इतिहास से एक महत्वपूर्ण जुड़ाव है।
उदयपुर की स्थापना सन 1558-59 में महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने की थी और उन्ही के नाम पर इसका नाम उदयपुर पड़ा। यहाँ हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते है और घूमने का आनंद लेते है.
मुगलों और राजपूतों के बीच हुआ हल्दीघाटी का प्रसिद्द ऐतिहासिक युध्द भी उदयपुर से ही समन्धित है. आप उदयपुर की यात्रा के लिए जाते है तो यहाँ नीचे बताये पर्यटन स्थलों का अवश्य भ्रमण करना चाहिए.
- सिटी पैलेस
- पिछोला झील
- फतेहसागर झील
- सज्जनगढ़ पैलेस
- जयसमंद झील
- विन्टेज कार म्यूज़ियम
- बागोर की हवेली
- जगमन्दिर पैलेस
- एकलिंगजी मन्दिर
- जगदीश मन्दिर
- सहेलियों की बाड़ी
- अंबराई घाट
- गुलाब बाग़
- नीमच माता मन्दिर
- हल्दी घाटी
#3 स्वर्ण नगरी जैसलमेर (The Golden City Jaisalmer in Hindi)

राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर, इस जिले से राजस्थान का महत्वपूर्ण इतिहास और संस्कृत जुड़ी हुई है जो इसको ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जिला बनाती है.
जैसलमेर में थार का रेगिस्तान, किले, छतरियाँ, झीले आदि इसको पर्यटकों के आकर्षण का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बनाते है. जैसलमेर में मौजूद अधिकतर इमारतों में पीले रंग के बलुआ पत्थरों का इस्तेमाल होने के कारण इसे स्वर्ण नगरी या गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है.
इन पीले बलुआ पत्थरों पर जब सूरज की किरणे पड़ती है तो ये सोने की तरह चमकता हुआ दिखाई पड़ता है. जैसलमेर के रेगिस्तान में पर्यटक डेजर्ट सफारी, थार डेजर्ट फेस्टीवल, सैम सैंड दूंस आदि का आनंद लेने के लिए दुनिया के अलग -अलग देशों से भ्रमण करने आते है.
अगर आप उदयपुर की यात्रा के लिए जाते है तो यहाँ नीचे बताये पर्यटन स्थलों का अवश्य भ्रमण करना चाहिए.
- जैसलमेर का किला
- गड़ीसर झील
- थार हेरिटेज म्यूजियम
- नथमल जी की हवेली
- पटवों की हवेली जैसलमेर
- लोंगेवाला वॉर मेमोरियल
- प्रसिद्ध जैन मन्दिर
- सैम सैंड दूंस
- बड़ा बाग
- कुलधरा गाँव
- रामदेवरा
- सिल्क रूट आर्ट गैलरी
- सलीम सिंह की हवेली
- मंदिर पैलेस
- तनोट माता का मन्दिर
- जैसलमेर वॉर म्यूजियम
- आकल वुड फॉसिल पार्क
- अमर सागर झील
- खाबा किला
- व्यास छतरी
#4 जोधपुर ( Jodhpur in Hindi)

राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर प्रसिद्द है अपने रेगिस्तान, ऐतिहासिक किलों, शानदार महलों, झीलों और मंदिरों के लिए. यहाँ के ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करने के लिए हर साल यहाँ भारी संख्या में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है.
जोधपुर को सन सिटी यानी सूर्य नगरी के नाम से जाना जाता है. जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ का किला केवल राजस्थान का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का सबसे बड़ा किला है. इसके अलाव भी यहाँ कई अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है.
राजस्थान घूमने की अच्छी जगहों की सूचि में जोधपुर को शामिल करना बिलकुल न भूलें. जोधपुर के कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की सूचि यहाँ दी गयी है.
- मेहरानगढ़ का किला
- खेजरला किला
- उम्मेद भवन पैलेस
- राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क
- कायलाना झील जोधपुर
- कदम खण्डी जोधपुर
- नेहरू गार्डन जोधपुर
- मसूरिया हिल जोधपुर
- मचिया जैबिक उद्यान जोधपुर
- मंडोर गार्डन
- ओसियन सैंड डून्स जोधपुर
- फन वर्ल्ड जोधपुर
- बालसमंद झील
अन्य पर्यटन क्षेत्र:-
#5 चित्तौड़गढ़ का दुर्ग (Chittorgarh fort in Hindi)

राजस्थान के गौरव के नाम से प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ पर्यटन की दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण स्थान है. चित्तौड़गढ़ का किला कई शौर्य और बलिदान की ऐतिहासिक कहानियों को संजोए हुए है.
चित्तौड़गढ़ का किला सबसे ऊँचाई पर स्थित किलों में से एक है और यह एक मात्र ऐसा किला है जिस पर खेती होती है. हर वर्ष यहां देश-विदेश से लाखों पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.
किले की मजबूत और ऊँची दीवारें, महल, भवन और मन्दिर अभी भी अतीत को जीवंत रखे हुए है. अगर आप राजस्थान घूमने की योजना बना रहे है तो चित्तौड़गढ़ को सूचि में अवश्य शामिल करें. चित्तौड़गढ़ के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल निम्न है.
- विजय स्तम्भ
- कीर्ति स्तम्भ
- राणा कुम्भा महल
- मीरा मंदिर
- रानी पद्मिनी महल
- फ़तेह प्रकाश महल
- कालिका माता मन्दिर
- गौमुख कुंड
- साँवरियाजी मन्दिर
- रतन सिंह पैलेस
- सीता माता वन्यजीव अभ्यारण
- बस्सी वन्यजीव अभ्यारण
#6 माउंट आबू (Mount Abu in Hindi)

राजस्थान के शिमला के नाम से प्रसिद्ध माउंट आबू अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची पहाड़ियों पर स्थित है. हरियाली से भरपूर ऊँची-ऊँची पहाड़ियों पर बसा माउंट आबू प्रयटकों के आकर्षण का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है.
सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू यहाँ की नक्की झील के लिए प्रसिद्ध है जो राजस्थान की सबसे ऊँचाई पर स्थित मानव निर्मित झील है. कई नवविवाहित शादीशुदा जोड़े यहाँ हनीमून पर जाना भी बहुत पसंद करते है.
यहाँ की हरियाली, ऊँची पहाड़ियाँ, ठण्डा वातावरण प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है. राजस्थान घूमने की योजना बना रहे है तो इस जगह पर जरूर घूमने जाना चाहिए. माउंट आबू पर देखने लायक जगहों की सूचि निम्न है.
- गुरु शिखर
- नक्की झील
- दिलवाड़ा जैन मन्दिर
- अर्बुदा देवी मंदिर
- सनसेट पॉइंट
- अचलगढ़ किला
- टोड रॉक
- माउंट आबू वन्यजीव अभ्यारण
- गौमुख मंदिर
- ब्रह्माकुमारी पीस पार्क
- हनीमून पॉइंट
- ॐ शांति भवन
- ट्रेवोर्स टैंक, माउंट आबू
#7 अजमेर (Ajmer in Hindi)

अजमेर राजस्थान में इस्लाम धर्म के लोगों का प्रमुख धार्मिक स्थल है. साथी ही यहाँ हिन्दू धर्म के भी कई तीर्थ स्थल मौजूद है हर वर्ष यहाँ लाखों पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है.
अजमेर में स्थित तारागढ़ का किला दुनिया के सबसे पुराने पहाड़ी किलों में से एक है. मुस्लिम समुदाय के लोगों का प्रमुख धार्मिक स्थल होने के कारण इसे भारत का मक्का भी कहा जाता है.
अजमेर में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह यहाँ पर्यटकों का मुख्य आकर्षण का केन्द्र है. अगर आप राजस्थान की यात्रा करने की योजना बना रहे है तो अजमेर घूमने के लिए जरूर जाए. अजमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल निम्न है –
- ख्वाजा साहब की दरगाह
- अढ़ाई दिन का झोपड़ा
- नरेली जैन मंदिर
- फोय सागर झील
- अजमेर सरकारी संग्राहलय
- आना सागर झील
- तारागढ़ किला
- सोनीजी की नसिया
- पृथ्वीराज स्मारक
- अकबर पैलेस एंड म्यूजियम
#8 बीकानेर (Bikaner in Hindi)

राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला बीकानेर जो राजस्थान के सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले पर्यटक स्थलों में से है. यह थार के रेगिस्तानी क्षेत्र में स्थित है जहाँ सुन्दर रेत के टीले, बेमिसाल इमारतें, गौरवशाली इतिहास के अनुभव के साथ डेज़र्ट सफारी का आनंद ले सकते है.
बीकानरे में स्थित जूनागढ़ का किला यहाँ का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसके अंदर कई खूबसूरत महल और मंदिर बने हुए है. बीकानेर में कैमल रिसर्च सेन्टर भी बना हुआ है जहाँ विभिन्न नस्लों के 200 से भी अधिक ऊँट देख सकते है और ऊँट के दूध से बने पकवानों का भी आनंद ले सकते है.
बीकानेर शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करणी माता का मन्दिर अपनी स्थापत्य कला और चमत्कारों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. बीकानेर के प्रमुख पर्यटन स्थल निम्न है –
- जूनागढ़ का किला
- करणी माता का मन्दिर
- गजनेर पैलेस
- लालगढ़ पैलेस
- ऊँट अनुसन्धान केन्द्र
- देवीकुंड सागर बीकानेर
- गजनेर वन्यजीव अभ्यारण
- कोडमदेश्वर मंदिर
- सादुल सिंह संग्रहालय
- श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर
- रामपुरिया हवेली
- शिवबाड़ी मंदिर
- अन्तर्राष्ट्रीय ऊँट महोत्सव
- डेजर्ट कैंप
- लक्ष्मी निवास पैलेस
- डेज़र्ट सफारी
अन्य पर्यटन क्षेत्र:-
#9 सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur in Hindi)

राजस्थान में स्थित सवाई माधोपुर इतिहास प्रेमियों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है. यहाँ रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की विश्वधरोहर सूचि में शामिल है.
रणथम्भौर नेशनल पार्क के अलावा यहाँ के सुन्दर किले, हवेलियाँ, महल, मंदिर और हरी भरी पहाड़ियाँ प्रयटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. सवाई माधोपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को सूचि यहाँ दी गयी है.
- रणथम्भौर का किला
- रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
- श्री घुश्मेश्वर मंदिर
- टोंक
- जामा मस्जिद
- कांधार किला
- हाथी भाटा
- कैला देवी मंदिर
- श्री महावीर जी मंदिर
#10 पुष्कर (Pushkar in Hindi)

राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर शहर संस्कृति और बुद्धि के शहर के नाम से प्रख्यात है. पुष्कर शहर यहाँ लगने वाले विश्व प्रसिद्ध ऊँट मेले के लिए प्रख्यात है. यह सुन्दर शहर देश विदेश से कई पर्यटकों को आकर्षित करता है.
अगर आप राजस्थान में अजमेर की यात्रा के लिए जाते है तो पुष्कर शहर अवश्य घूमने के लिए जाए और वहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करें. पुष्कर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूचि यहाँ दी गयी है.
- प्रसिद्ध ब्रम्हा मन्दिर
- पुष्कर झील
- वराह मंदिर
- प्रसिद्ध पशुमेला
- रंगजी मन्दिर
- जगह सिंह सभा गुरुद्वारा
- दिगंबर जैन मंदिर
- मेड़ता सिटी
- सावत्री मंदिर
- पाप मोचनी मंदिर
- नाग पहाड़
- आत्मेश्वर मंदिर
- किशनगढ़
- रोज़ गार्डन
- मन महल
#11 बाँसवाड़ा (Banswara in Hindi)

राजस्थान का बाँसवाड़ा जिला आदिवासियों की भूमि है जो अपने मन्दिर, झील और बाँध के कारण एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहाँ के हरे भरे जंगल प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द देते है. अगर आप बाँसवाड़ा की यात्रा पर जाते है तो निम्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण जरूर करें.
- अब्दुल्ला पीर
- तलवाड़ा
- मदरेश्वर
- आनंद सागर झील
- डायलाब झील
- माही बांध
- चेन्च ब्रह्मा मंदिर
- त्रिपुरा सुंदरी मंदिर
- मदरेश्वर शिव मंदिर
- कागडी पिक वियर
#12 भरतपुर (Bharatpur in Hindi)

भरतपुर जो राजस्थान के पूर्वी गेट वे के नाम से प्रसिध्द है और प्रयटकों के आकर्षण का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है. भरतपुर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है जहाँ पक्षियों और पेड़-पौधों की कई प्रजातियाँ देखने को मिलती है. अगर आप भरतपुर घूमने की योजना बना रहे है तो निम्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण अवश्य करे.
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
- भरतपुर सरकारी संग्रहालय
- भरतपुर पैलेस और म्यूजियम
- बांके बिहारी मंदिर
- लोहागढ़ किला
- लक्ष्मण मंदिर
- गंगा मंदिर
- डीग
- धौलपुर पैलेस
- बंद बरेठा
- गोपाल भवन
- चावल देवी मंदिर
- सीताराम मंदिर
निष्कर्ष – इस लेख में हमने राजस्थान में घूमने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी. राजस्थान में बहुत खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद है और यह देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. अपने परिवार या दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने जाना और वहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों घूमना आपको अलग अनुभव देगा. उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा.
अन्य पर्यटन क्षेत्र:-
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ क्या है?
कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ काली चूड़ियां है।
राजस्थान में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह?
हवा महल और झीलों की नगरी उदयपुर
राजस्थान घूमने में कितना खर्च लगेगा?
राजस्थान घूमने के लिए कम से कम ₹50,000 की आवश्यकता हो सकती है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम चन्द्रशेखर है। मैं ohindi.in का Author हूँ। मैं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले का रहने वाला हूँ। मुझे हिन्दी भाषा में लेख लिखना पसन्द है। इसके अलावा किताबें पढ़ने में मेरी रूचि है।