स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर हमारे जीवन में स्वच्छता ना हो तो हम बीमार भी पड़ सकते हैं एवं कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ेगा।
अगर आप अपने आसपास स्वच्छता का पालन करें तो बहुत सी बीमारियां कम हो जाएगी एवं लोग स्वस्थ रहेंगे। आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं तो चलिए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक स्वच्छता के बारे में।

स्वच्छता पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines On cleanliness Hindi
- स्वच्छता मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
- गाँधी जी ने स्वच्छता को सेवा का भाव कहा था।
- लोगो को अपने घरो के साथ साथ अपने आस पड़ोस को भी साफ़ रखना चाहिए।
- स्वच्छता से रहने पर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते है।
- भारत में 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को शुरू किया गया था।
- स्वच्छ भारत अभियान का मकसद भारत को गन्दगी मुक्त बनाना है।
- विश्व स्तर पर आयरलैंड सबसे स्वच्छ देश है।
- विश्व स्तर पर भारत स्वच्छ देशो की सूचि में 98वे स्थान पर स्थित है।
- स्वच्छता की आवश्यकता व्यक्ति और समाज दोनों को है।
- स्वच्छ मनुष्य ही स्वच्छ समाज की नीव रख सकते है।
इन्हें भी जरुर पढ़े : –
10 Lines On cleanliness In Hindi
- जिस प्रकार मनुष्य की आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है, उसी प्रकार साफ सफाई भी मनुष्य के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होती है।
- स्वच्छता का एक उदाहरण महात्मा गांधी थे, जिन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया और स्वच्छता के लिए कई अभियान चलाए।
- स्वच्छता और साफ सफाई वाले रखने से व्यक्ति समाज में एक नई पहचान बनाता है और एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है।
- साफ सफाई की शुरुआत आप अपने घर से कर सकते है, इसके लिए आप कचरे को कचरा पात्र में डालें, इसके अलावा सरकार ने कचरा डालने वाली गाड़ी की सुविधा दी है उसका प्रयोग करें।
- अपने घर के आस-पास के नालियों को साफ रखे और उसमें कचरा जमा ना होने दें।
- घर में रोजाना झाड़ू और पोछा लगाए और घर में उपस्थित सभी वस्तुओं पर कपड़ा मारकर मिट्टी धूल को साफ करें।
- घर को साफ करने के लिए कई तरह के आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, ताकि आप अपने घर को आसानी से साफ कर सकें।
- अगर आप अपने घर में सफाई रखते है तो आपका घर स्वच्छ और सुन्दर दिखाई देता है।
- घर में गंदगी ना रहने से बीमारियां नहीं पनपती और इससे आपका परिवार बीमारियों से दूर रहता है, इसका प्रभाव आपके आमदनी पर भी पड़ता है क्युकी इससे हॉस्पिटल में लगने वाला खर्च भी बच जाता है।
- अगर आप अपने घर के तरह ही अपने घर के आस पास के जगह को भी साफ रखेंगे, तो इससे आप देश और अपने गांव को साफ रखने में अपना योगदान करेंगे।
इन्हें भी जरुर पढ़े : –
video को भी जरुर देखे
10 Lines On cleanliness In Hindi
- Cleanliness की महत्वता मनुष्य के जीवन में उतनी ही है जितनी जिन्दा रहने के लिए हवा पानी और रहने के लिए घर।
- साफ सफाई नितदिन नियम से होती रह तो विभिन्न बीमारियाँ से छुटकारा मिलता है।
- यदि हम अपने आसपास सफाई बना कर रखे तो गन्दगी में पनपने वाले मच्छर और मक्खियॉं से भी रहत मिलती है।
- हमारे सरकार से सफाई को ध्यान में रखते हुए एक अभियान भी लागू किया जिसका नाम स्वच्छ भारत अभियान रखा गया।
- हम जो कचरा घर से निकलते है उसमे सबसे हानिकारक प्लास्टिक है अर्थात यह जानलेवा है।
- हम भारत के एक आदर्श नागरिक है और हमारा फ़र्ज़ बनता है की हम विशेस्तए साफी पर ध्यान दे और रोज़ अपने घर का कचरा घर से बहार निकले।
- यदि हम पूवजो की बात करे तो उनका कहना था की जहा सफाई होते है वह देवी लक्ष्मी का वाश होता है और दरिद्रता दूर रहती है। सुख समृद्धि, धन वैभव का वास नहीं होता है, तो हमेशा अपने घर को और आसपास की जगह को साफ रखे और दुसरो को भी प्रेरित करें।
- गन्दगी बानी रहने से नेगेटिव ऊर्जा का वास होने लगता है जिससे परेशानियाँ बढ़ती है।
- ध्यान रखे की अपने घर के पास की नालियाँ साफ रहे और उसमें गन्दगी और कचरा जमा ना हो।
- बहुत समय पहले महात्मा गाँधी ने भी सफाई को ध्यान में रखते हुए कई सफाई अभियान चलाए।
इन्हें भी जरुर पढ़े : –
10 Lines On cleanliness In Hindi
- स्वछता ईश्वर के भक्ति के मार्ग की ओर ले जाती है ।
- स्वच्छता शरीर, मन और आत्मा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखकर अच्छे चरित्र को जन्म देती है ।
- एक स्वच्छ घर में ही सुख शांति और समृद्धि आती है ।
- स्वछता बनाये रखना हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है ।
- स्वछता से मन प्रसन्न रहता है ।
- स्वछता करने से कई बीमारियों से दूर रहा जा सकता है ।
- स्वच्छता एक व्यक्ति को उसके स्वच्छ कपड़े और अच्छे व्यक्तित्व के माध्यम से साफ चरित्र दिखाती है ।
- अपने बचपन के दौरान, हम अपने शिक्षकों और माता-पिता से स्वच्छता के महत्व के बारे में सीखते हैं ।
- मन की सफाई हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है ।
- स्वस्थ रहने के बारे में भाग के अलावा, हमें स्वच्छता का अभ्यास करना चाहिए क्योंकि यह अच्छाई और पवित्रता का प्रतीक है।
इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्ष – अगर आप इस लेख को अच्छे से पढ़ लिया है तो उम्मीद करते है आपको ये लेख अच्छा लगा होगा और आप साफ सफाई के बारे मे सब कुछ समझ गए होंगे। तो अगर आप इस लेख मे हर चीज समझ गए हो, तो इस लेख को share करो और अपने विचार को comment कर के हमे जरूर बताए।

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम प्रवीन कुमार है . और में इस ब्लॉग का Owner हूँ. मुझे हिंदी में लेख लिखना पसंद है. और में आपके लिए सरल भाषा में लेख लिखता हूँ.
Thanks a lot
Thank you
Thank you
Thankyou For Your Valuable Feedback :)
Team Ohindi
Amrit