अच्छी आदतें पर 10 लाइन निबंध

हमें अपने जीवन में बड़ो से अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए एसा तो सुना ही होगा। जब हम बच्चे थे तब वे हमें छोटी-छोटी बातें सिखाते थे, जिससे हम इन बातों को अपनी आदत बना पाए। यह बातें शायद उस समय हमारे समझ में ना आए हो पर वह हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाती है।

यह अच्छी आदतें सिखाने के लिए हम अपने बड़ों का आभार कभी व्यक्त नहीं कर सकते। इन अच्छी आदतों की वजह से ही आज हम अपने जीवन में सफल है। इस लेख में आज हम एसी अच्छी आदतों के बारे में 10 लाइन में निबंध लिखेंगे। चलिए मित्रो शरु करते है.

10 Lines on Good Habits in Hindi

अच्छी आदतें पर 10 लाइन (10 lines on Good Habits in Hindi Class 1)

  1. अच्छी आदतें हमारे जीवन में बहुत महत्व का रोल निभाती है ।
  2. हमें बचपन से ही अच्छी आदतें को अपनाना सिखाया जाता है ।
  3. अच्छी आदतें सफल जीवन का मार्ग है ।
  4. हमें सुबह जल्दी उठना चाहिए ।
  5. हमें रात को भी जल्दी सो जाना चाहिए ।
  6. हमें रोज व्यायाम करना चाहिए ।
  7. हमें अपने बड़ों का आदर सत्कार करना चाहिए ।
  8. हमें अपना काम करने के लिए समय का पाबंद होना चाहिए ।
  9. हमारा खाना खाने और सोने का समय नियमित होना चाहिए ।
  10. हमें पोषण से भरपूर खाना खाना चाहिए ।

इन्हें भी पढ़े :-

  1. शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 10 लाइन

10 lines on Good Habits in Hindi Class 2

  1. हमें रोज कुछ ना कुछ पढ़ते रहना चाहिए ।
  2. हमें रोज एक नई चीज़ सीखने का नियम बनाना चाहिए ।
  3. हमें रोज भगवान की पूजा करनी चाहिए ।
  4. हमें रोज अपने माता-पिता के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए ।
  5. हमें रोज अपने दांतो को टूथब्रश की मदद से अच्छी तरह साफ करना चाहिए ।
  6. हमें रोज अपने शरीर पर साबुन लगा कर अपना शरीर अच्छे से साफ करके नहाना चाहिए ।
  7. हमें रोज नियमित समय पर स्कूल जाना चाहिए ।
  8. हमें रोज शिक्षक ने दिए हुए समय पर अपना होमवर्क पूरा करना चाहिए ।
  9. ख़ासी और छिकते समय हमें हमेशा अपने मुह पर रुमाल लगाना चाहिए ।
  10. हमे ज़्यादातर घर का खाना ही लेना चाहिए ।

इन्हें भी पढ़े :-

  1. महात्मा गांधी पर 10 वाक्य 
  2. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर 10 लाइन

10 lines on Good Habits in Hindi Class 3

  1. हमें अपने हाथ समय-समय पर धोते रहने चाहिए ।
  2. हमें खाना – खाने से पहले और खाने के बाद अपने हाथ साबुन से धोने चाहिए । 
  3. हमें हंमेशा सच बोलना चाहिए ।
  4. हमें हमारा काम हंमेशा ईमानदारी से करना चाहिए ।
  5. हमें हंमेशा कोई भी एसा काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारा परिवार का सिर शर्म से जुक जाए ।
  6. हमें हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए ।
  7. अगर कोई हमारी मदद करे तो हमें उसका शुक्रिया अदा करना नहीं भुलना चाहिए ।
  8. अतिथि के घर आने पर उनका आदर-सत्कार करना चाहिए ।
  9. हमें अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए ।
  10. हमें खाना बर्बाद नहीं करना चाहिए ।

इन्हें भी पढ़े :-

  1. स्वामी विवेकानंद पर 10 लाइन
  2. दिवाली पर 10 लाइन

10 lines on Good Habits in Hindi Class 4

  1. अच्छी आदतें हमारे जीवन में बहुत महत्व का भाग निभाती है ।
  2. हमें हमेशा सकारात्मक मानसिकता रखनी चाहिए ।
  3. हमें कभी धूम्रपान नहीं करना चाहिए ।
  4. हमें कभी शराब नहीं पीनी चाहिए ।
  5. हमें कभी मांस नहीं खाना चाहिए ।
  6. हमें हंमेशा अपने जीवन में पैसो की बचत का महत्व सीखना चाहिए और उसे अमल करना चाहिए ।
  7. हमें रोज़ डायरी लिखने की आदत भी डालनी चाहिए ।
  8. हमें अपने पूरे दिन की प्रक्रिया अगले दिन रात को ही तय कर लेनी चाहिए । इससे काम करने में ज़्यादा आसानी रहती है।
  9. हमें हमारे बड़ो को हर छोटे-बड़े काम में मदद करनी चाहिए ।
  10. हमें हमारे बड़ो की हर बात माननी चाहिए ।

इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्ष – इस लेख में हमने अच्छी आदतों पर 10 लाइन में निबंध लिखा । उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा । आपको इस तरह के लेख हमारे ब्लॉग पर मिलते रहेंगे ।

Leave a Comment