मेरे पसंदीदा जानवर पर 10 लाइन | 10 Lines on My Favorite Animals in Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है मैंने वेबसाइट में आज हम मेरे पसंदीदा जानवर पर 10 लाइन लेकर आये है और इन 10 लाइनों के जरिए मेरे पसंदीदा एनिमल्स के बारे में जानेंगे, जिससे आपको मेरे सबसे प्यारे और पसंदीदा जानवर के बारे में पता चलेगा और आप भी मेरे पसंदीदा जानवरों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान सकेंगे और यह लाइनें छोटे बच्चों के लिए निबंध के लिए भी सहायक होगी।

मेरे पसंदीदा जानवर पर 10 लाइन

  1. मेरा फेवरेट एनिमल्स छोटा कुत्ता है मेरे पास एक छोटा सा सफेद कलर का कुत्ता है जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं मैंने उसका नाम टॉमी रखा है। मैं जब भी टॉमी कहकर पुकारती हूं दौड़ता हुआ वह मेरे पास आ जाता है।
  2. मेरा टॉमी 4 महीने का है मैंने उसके लिए एक छोटा सा बिस्तर बनाया है जिस पर वह सोता है और हर सुबह मैं उसे स्नान कराती हूं, तथा सुबह सुबह अपने साथ टहलने के लिए भी ले जाती हूं।
  3. मेरा टॉमी बहुत होशियार है वह मेरे घर के किसी भी इंसान के बुलाने पर तुरंत आ जाता है और एक समान को दूसरे जगह पर भी लेकर जाता है जिससे अक्सर मेरी मम्मी टॉमी कहकर उससे कई सामानों को मंगाती रहती है।
  4. मेरा टॉमी दूध पीना और चिकन खाना बहुत पसंद करता है इसलिए मैं उसे बीच-बीच में चिकन खिलाती हूं और हर रोज एक कटोरी दूध पीने को देती हूं साथ ही वह मेरे घर के बने रोटी और चावल दाल को भी बड़े चाव से खाता है।
  5. मुझे सबसे पसंदीदा कुत्ता है क्योंकि कुत्ते बहुत वफादार होते हैं आज के समय में जितने वफादार इंसान नहीं होते उतने वफादार कुत्ते होते हैं कुत्ते हमेशा वफादारी के लिए ईमानदारी से रहते हैं कभी भी किसी को धोखा नहीं देते हैं।
  6. मेरे टॉमी के लिए मैं दो ड्रेस ली हूं जिससे वह बहुत पसंद करता है मैं उसे पहनाकर घुमाने के लिए भी ले जाती हूं तथा जब मैं कहीं घूमने जाती हूं तो उसे भी अपने साथ लेकर जाती हूं जिससे वह भी बाहरी वातावरण का आनंद ले पाता है।
  7. मेरा टॉमी किसी भी कार्य को सीखने में बहुत फास्ट है वह मेरे घर के किसी भी सदस्य के द्वारा किए जा रहे कार्य को आसानी से सीख जाता है और सभी कुत्तों में सीखने की क्षमता है बहुत अधिक पाई जाती हैं वह जिस प्रकार से घर के सदस्यों को कार्य करते हुए देखते हैं सीख जाते हैं।
  8. मेरा टॉमी शाकाहारी और मांसाहारी तुमने हैं तथा मेरे परिवार के लोग भी शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं तो मेरे घर में जो भी खाना बनता है वह मेरा टॉमी भी खाता है उसे भी दोनों प्रकार की भोजन उपलब्ध हो जाती है।
  9. मेरा टॉमी बहुत शांत स्वभाव का है तथा वह समझदार भी है उसे किसी भी बात के लिए समझाने की आवश्यकता नहीं पड़ती वह खुद में समझदार है वह सभी के बातों को आसानी से समझ जाता है और किसी को भी परेशान नहीं करता है।
  10. मेरा टॉमी मेरे घर की रखवाली भी करता है जब मेरे घर में मेरे मम्मी पापा नहीं होते हैं तो मेरा टॉमी ही मेरे घर का देखरेख करता है और उसके देखरेख में कोई चोर भी नहीं आ पाते हैं क्योंकि वह हमेशा सचेत रहता है और किसी की आहट आने पर भौंक कर सभी को जगा देता है।

अन्य लेख:-

मेरे पसंदीदा जानवर पर 10 लाइन

  1. हम सभी के घर और घर के आस-पास विभिन्न प्रकार के जानवर रहते हैं और हम सभी का कोई पसंदीदा जानवर होता है मेरा पसंदीदा जानवर बिल्ली है जो ब्लैक और वाइट कलर की है वह काफी सुंदर दिखती है।
  2. मेरी बिल्ली का नाम किट्टी है मैं उसे हमेशा किट्टी किट्टी कहकर पुकारते रहती हूं, और मेरी किट्टी भी हमेशा मेरे साथ घूमते रहती है तथा जब मैं इंस्टाग्राम रिल्स बनाती हूं वह भी मेरे रिल्स में आती है।
  3. मेरी किट्टी म्याऊं म्याऊं करते हुए मेरे पास बहुत प्यार से आकर बैठ जाती है और मैं उसे थोड़ा शहला देती हूं जिससे वह बहुत खुश हो जाती है तथा वह मेरे साथ बहुत खेलती है और मेरे घर में छोटे बच्चे हैं बच्चों को भी वह बेहद पसंद करती है।
  4. मेरी किट्टी मेरी बहुत अच्छी दोस्त है किसी के ना होने पर मैं उसके साथ ही खेलती हूं और अपना पूरा वक्त व्यतीत कर देती हूं मेरी किट्टी मुझे कभी भी बोरिंग महसूस नहीं कराती है, मेरी किट्टी बॉल खेलना बहुत पसंद करती हैं मैं भी उसके साथ बॉल खेल लेती हूं जिससे वह बहुत खुश हो जाती है।
  5. मेरी किट्टी मेरे घर में 2 साल से है मेरी किट्टी को मेरे परिवार के कुछ सदस्य पिचू कहकर भी पुकारते हैं , और उसे दोनों नाम ही पसंद है मैं उसे प्रत्येक दिन साबुन और पानी से नहलाती हूं जिससे वह हमेशा फ्रेश रहती हैं।
  6. मेरी किट्टी को मेरे मम्मी पापा भी बहुत पसंद करते हैं क्योंकि मैं किसी को बहुत पसंद करती हूं और उसके साथ ही खेलते रहती हूं यह देखकर मेरे मम्मी पापा को भी बहुत खुशी होती है और कभी-कभी मेरे मम्मी पापा भी मेरे किट्टी के साथ खेलते हैं।
  7. मेरी किट्टी मेरे घर की देखभाल भी करती है, पूरा दिन घर का चक्कर इधर-उधर लगाती रहती है और कुछ सामानों को इधर-उधर बिखरा भी देती है, पर मैं अपने किट्टी पर कभी भी गुस्सा नहीं करती हूं उसके फैलाए हुए वस्तुओं को ठीक से रख देती हूं।
  8. मेरी किट्टी मेरी बहुत अच्छी दोस्त है मेरी किट्टी की दो प्यारी प्यारी चमकदार आंखें हैं जो देखने में बहुत सुंदर दिखती हैं और वह बहुत नटखटी भी है वह हमेशा शरारत करती रहती है और मेरे परिवार के लोगों को हंसाती भी है।
  9. मेरी किट्टी जब कभी बीमार हो जाती है और वह खाना नहीं खाती है तो मेरे परिवार के सभी सदस्य बहुत परेशान हो जाते हैं और मेरी किट्टी को देखकर मेरा तबीयत भी बिगड़ जाता है क्योंकि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं।
  10. मेरे उदास रहने पर मेरी किट्टी भी उदास हो जाती है क्योंकि वह मेरी भावनाओं को बहुत अच्छे से समझती हैं। जानवर भले ही कोई भी क्यों ना हो पर उन्हें इंसानों के भावनाओं के बारे में बहुत अच्छे से पता होता है और वह अपने घर के सदस्यों तथा मालिकों के साथ रहते रहते उनकी भावनाओं को अच्छे से समझने लगते हैं।

अन्य लेख:-

निष्कर्ष – आप का भी कोई न कोई पसंदीदा जानवर जरुर होगा और हमने यहां मेरे पसंदीदा जानवर पर 10 लाइन को बताया है अगर आपको यह लाइने पसंद आती है तो आप इससे अन्य लोगों को भी साझा करें, उम्मीद करते हैं आपको मेरे पसंदीदा जानवर पर 10 लाइन अवश्य पसंद आएंगी।

अन्य लेख:-

Leave a Comment