मेरी माँ पर 10 वाक्य निबंध

मां का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। जन्म से लेकर पढ़ाई तक शादी के बाद और जीवन भर हमें मां की जरूरत रहती है । मां के बिना जीवन बहुत मुश्किल लगता है । यह सब बातें हमने पड़ी हैं और अनुभव भी की है । आज के इस लेख में हम मां के बारे में 10 वाक्य में निबंध लिखें.

https://ohindi.in/10-lines-in-hindi/

मेरी माँ पर 10 लाइन class 1

  1. मेरी मां मुझसे बहुत प्यार करती है.
  2. मेरी मां मुझे रोज खेलने ले जाती है.
  3. मेरी मां मेरे साथ खेलती भी है.
  4. मेरी माँ मेरे लिए रोज नए नए पकवान बनाती है.
  5. मेरी मां मेरे परिवार के गुस्से से मुझे बचाती है.
  6. मेरी मां मुझे रोज स्कूल छोड़ने आती है.
  7. मेरी मां मेरे  स्कूल से आने के बाद दुलार करती है.
  8. मेरी मां मुझे रोज पढ़ाई करवाती है.
  9. मेरी मां मुझे रोज नई चीजें सिखाती है.
  10. मेरी मां मुझे रोज कहानियां सुनाती हैं.

इन्हें भी पढ़े :-

मेरी माँ पर 10 लाइन class 2

  1. मेरा पूरा परिवार मेरी मां का सम्मान करता है.
  2. मेरी मां पूरा दिन घर पर ही रहती है.
  3. मेरी मां अपनी खुशी को भूल कर मेरी खुशी का ख्याल रखती है.
  4. मेरी मां बहुत स्वादिष्ट खाना बनाती है.
  5. मेरी मां मुझे अपने हाथों से खाना खिलाती है.
  6. मेरी मां मैं बहुत अच्छी दोस्त है.
  7. मेरी मां जैसा प्यार मुझे दुनिया में और कोई नहीं कर सकता.
  8. मेरी मां बहुत दयालु और प्यारी है.
  9. मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं.
  10. मेरी मां मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.

इन्हें भी पढ़े :-

मेरी माँ पर 10 लाइन class 3

  1. मेरी मां सब सुबह जल्दी उठकर पूजा करती है.
  2. मेरी मां घर का सारा काम करती है.
  3. मेरी मां मुझे सुला कर ही सोती है.
  4. मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं है पर मुझे हमेशा पढ़ने लिखने का प्रोत्साहन करती है.
  5. मेरी मां सर्वगुण संपन्न है वह गुरु भी है और एक डॉक्टर भी है.
  6. मेरे बीमार पड़ने पर मेरी मां रात छाप कर मेरा ख्याल रखती है.
  7. मेरी मां मेरे परिवार का बड़े ही प्रेम से देखभाल करती है.
  8. मेरी मां बच्चों के साथ बच्ची बन कर और बुजुर्गों के साथ बेटी बनकर रहती है.
  9. मेरे मां मेरे लिए मेरी दुनिया है.
  10. मेरी मां मेरे लिए कुछ भी कर सकती है.

इन्हें भी पढ़े :-

मेरी माँ पर 10 लाइन class 4

  1. मेरी मां दुनिया में सबसे सुंदर है.
  2. मेरी मां बहुत समझदार है.
  3. मेरी मां मुझे सही गलत का फर्क सिखाती है.
  4. मेरी मां परिवार की खुशी में खुश और दुख में दुखी रहती है.
  5. मेरी मां घर आए हुए सभी मेहमानों को प्रेम से रखती है.
  6. मेरे मन इस आधुनिक जमाने में एक परिवार के साथ साथ घर भी चलाती है.
  7. मेरी मां होम परिस्थिति से लड़ जाती है.
  8. मेरी मां मेरे परिवार कि समर्पित है.
  9. मेरी तुम मुझे मुझसे बेहतर जानती है.
  10. मेरी मां मेरी छोटी से छोटी चीजों का ख्याल रखती है.

इन्हें भी पढ़े :-

मेरी माँ पर 10 लाइन class 5

  1. हम पैसों से कुछ भी खरीद सकते हैं लेकिन एक मां का प्यार सिर्फ एक माही दे सकती है.
  2. मां के बिना जीवन सूना लगता है.
  3. मेरे मां मुझे अनुशासन और ईमानदारी का पाठ सिखाती है.
  4. मेरी मां मुझे किसी भी असमंजस में मेरा मार्गदर्शन करती है.
  5. बच्चों को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए मां किसी भी हद तक जा सकती है.
  6. हमें हमेशा अपनी मां का सम्मान करना चाहिए.
  7. पैसे ना होकर भी अगर हमारी मां हमारे साथ है तो हमसे ज्यादा अमीर इस दुनिया में और कोई नहीं है.
  8. मां की कदर करने पर हमें स्वर्ग का सुख मिलता है.
  9. भगवान हर जगह हमारी मदद करने के लिए नहीं आ पाते तो उन्होंने हमें मां दी है.
  10. मैं आज जो कुछ भी हूं वह सब मेरी मां के बदौलत हूं.

इन्हें भी पढ़े :-

मेरी माँ पर 10 लाइन class 6

  1. मां प्यार और बलिदान का प्रतीक है.
  2. मेरी मां जैसा घर कोई नहीं चला सकता.
  3. मेरी मां करो वालों के खिलाफ जाकर मुझे मेरी मनपसंद चीज दिलवाती है.
  4. मेरी मां ने ऐसी कट कहीं चुनौतियों को पार किया है फिर भी वहां खुश है.
  5. मेरी मां मेरा स्कूल से आने का हमेशा इंतजार करती रहती है.
  6. मेरी मां एक गृहिणी है जो घर में सब का ख्याल रखती है.
  7. मेरी मां मेरा ख्याल रखने के लिए अपने शौक को कुर्बान कर देती है.
  8. मेरी मां मेरी गुरु है.
  9. मां के प्यार के लिए दुनिया तरस जाती है.
  10. मां का होना हमारे लिए एक वरदान समान है.

इन्हें भी पढ़े :-

मेरी माँ पर 10 लाइन class 7

  1. मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं है पर मुझे हमेशा पढ़ने लिखने का प्रोत्साहन करती है.
  2. मेरी मां मुझे अन्य कामों में भटकने से रोकती है.
  3. मेरे मां मेरे लिए एक प्रेरणा रूप है.
  4. मां के सामने तो भगवान का भी सर झुक जाता है.
  5. मां का स्तर भगवान से भी ऊंचा माना जाता है.
  6. इस दुनिया में भगवान ने हमें मां के रूप में बहुत बड़ी ताकत दी है.
  7. मां हमारी सारी गलतियों को माफ कर देती है.
  8. मां अपने बच्चों की सफलता के लिए कुछ भी कर सकती है.
  9. मां अपने बच्चों का साथ बुरे समय पर भी देती है.
  10. मेरी मां जैसी मां भगवान सबको दे.

इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्ष:- मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी मां पर 10 लाइन का निबंध से बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी । आपको मेरा यह आलेख कैसा लगा वह नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आपको इस तरह के निबंध मेरे ब्लॉग पर मिलते रहेंगे ।

Leave a Comment