नया साल हमारे जीवन में आशा की नयी किरण लेकर आता है। लोग नये साल के दिन जश्न मानते है। आज के इस लेख में हम नए साल के बारे में 10 लाइन में निबंध लिखेंगे।

नए साल पर 10 लाइन में निबंध class 1 (नए साल पर 10 लाइन हिंदी में)
- पूरे विश्व में नया साल 31 दिसम्बर की रात को 12 बजे मनाया जाता है।
- 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है।
- लोग नए साल को अपने परिवार और मित्रो के साथ मिलकर मनाते है।
- नए साल को मनाने के लिए लोग स्वादिष्ट पकवान बनाते है।
- 1 जनवरी को बहुत से देशो में सरकारी छुट्टी घोषित की गइ है।
- इसी वजह से ज़्यादातर लोग 1 जनवरी को घूमने जाते है।
- 12 बजे के बाद नया साल आने पर लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभेछा देते है।
- अमेरिका और लंडन जैसे देशो में फटाके फोड़कर नए साल का स्वागत किया जाता है।
- लोग एक-दूसरे को “Happy New Year 2022” नए साल की बोलकर बधाई देते है।
- नया साल बच्चो का सबसे प्रिय त्योहार है।
नए साल पर 10 लाइन में निबंध class 2
- 31 दिसम्बर की रात को लोग पुराने साल को अलविदा कर नए साल का स्वागत करते है।
- नए साल को मनाने के लिए लोग विविध प्रकार के व्यंजन बनाते है।
- 1 जनवरी को छुट्टी होने के कारण ज़्यादातर लोग अपने घर में ही रहते है।
- नए साल की खुशी मनाने के लिए बच्चे-बूढ़े सभी में आनंद और उत्साह होता है।
- अमेरिका और लंडन जैसे देशो में आतिशबाज़ी करके नए साल का स्वागत किया जाता है।
- नए साल को मनाने के लिए लोग अपने घर को सजावटी सामानो से सजाते है।
- लोग नए साल को खूब अच्छी तरह से मानते है।
- लोग नए साल में नए लक्ष्य मनाते है और उनपे काम करना शुरू करते है।
- लोग नए साल को मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तो के लिये उपहार भी खरीदते है।
- नया साल बच्चो का सबसे प्रिय त्योहार है।
नए साल पर 10 लाइन में निबंध class 3
- जिओर्जन कलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को नया साल शुरू होता है।
- लोग नए साल का आगमन खूब धूम – धाम से करते है।
- लोग नए साल को मनाने की तैयारी कहीं दिनो से शुरू कर देते है।
- लोग नए साल के जश्न के लिए बाज़ार से खूब ख़रीदारी भी करते है।
- नए साल के पहले के कुछ दिनो में बाज़ार में बहुत भीड़ जमा रहती है।
- 31 दिसम्बर की रात को जश्न मानते है और पार्टी भी करते है।
- लोग नए साल को मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तो के लिये उपहार भी खरीदते है।
- लोग नए साल में नए लक्ष्य मनाते है और उनपे काम करना शुरू करते है।
- नए साल का जश्न मनाने के लिए स्कूल एवं कॉलेज में विविध कार्यक्रम भी योजे जाते है।
- लोग एक-दूसरे को “Happy New Year” बोलकर बधाई देते है।
नए साल पर 10 लाइन में निबंध class 4
- जिओर्जन कलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को नया साल शुरू होता है।
- 31 दिसम्बर की रात को खूब धूम धाम से नए साल का स्वागत किया जाता है।
- 12 बजे से तारीख बदलने की वजह से लोग 31 दिसम्बर की रात को ही नए साल को मनाना शुरू कर देते है।
- बहुत से देशो में 1 जनवरी को सरकारी छुट्टी होती है।
- लोग नए साल को मनाने की खूब सारी तैयारी करते है।
- लोग नए साल में कुछ हासिल करने का संकल्प भी लेते है।
- नए साल में सब दुख भुला कर नए सिरे से अपनी ज़िंदगी की शुरुआत करते है।
- नए साल को मनाने के लिए लोग स्वादिष्ट पकवान बनाते है।
- 12 बजे के बाद नया साल आने पर लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभेछा देते है ।
- नए साल का जश्न मनाने के लिए स्कूल एवं कॉलेज में विविध कार्यक्रम भी योजे जाते है।
इन्हें भी पढ़े : –
- महात्मा गांधी पर 10 वाक्य
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 10 लाइन
- शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध
- बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर 10 लाइन
- स्वामी विवेकानंद पर 10 लाइन
- दिवाली पर 10 लाइन
- रानी लक्ष्मीबाई पर 10 लाइन
- जल ही जीवन है पर 10 लाइन
- हॉकी पर 10 लाइन
निष्कर्ष – मुझे उम्मीद है कि आपको नए साल पर 10 लाइन का निबंध से बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी। आपको मेरा यह लेख कैसा लगा वह नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आपको इस तरह के निबंध मेरे ब्लॉग पर मिलते रहेंगे ।

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम प्रवीन कुमार है . और में इस ब्लॉग का Owner हूँ. मुझे हिंदी में लेख लिखना पसंद है. और में आपके लिए सरल भाषा में लेख लिखता हूँ.