मित्रों आपके जीवन में कभी ना कभी कोई ना कोई आपका शिक्षक जरूर रहा होगा मित्रों शिक्षक हमारी जिंदगी का वह हिस्सा है जो दिखता नहीं पर हमेशा हमारे साथ होता है।
आज हम उन्हीं महान शिक्षकों के बारे में बात करने वाले हैं जो हमारे जिंदगी में कई रूप में आते हैं स्कूल के शिक्षक बनकर, हमारे ट्यूशन के शिक्षक, कॉलेज या हमारे जिंदगी के व लोग जो शिक्षकों बन कर हमे बहुत कुछ सिखा देते हैं।
तो चलिए जानते हैं ऐसी कुछ बातें शिक्षक दिवस के बारे में।

शिक्षक दिवस पर 10 लाइन
- शिक्षक दिवस भारत में 5 सितम्बर को मनाया जाता है।
- शिक्षक दिवस भारत के द्वितीया राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृश्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है।
- शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है।
- अंतराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पुरे विश्व में 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।
- शिक्षक दिवस पर स्कूलों में शिक्षकों के सम्मान में आयोजन होता है।
- बहुत से स्कूलों में आज के दिन बच्चे स्कूल के शिक्षक की भूमिका भी निभाते है।
- बच्चे अपने प्रिय शिक्षकों को आज के दिन उपहार भी देते है।
- सरकार द्वारा भी आज के दिन कुछ शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।
- स्कुलो में इस दिन निबंध नृत्य आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी होता है।
- गुरु भी आज के दिन अपने प्रिय शिष्य को उपहार भेंट करते है।
इन्हें भी जरुर पढ़े : –
- मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध 10 लाइन
- मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध
- प्रदुषण पर 10 वाक्य
- हिंदी दिवस पर 10 लाइन निबंध
- दशहरा पर 10 लाइन
शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध
- शिक्षक वो होता है, जो अपने सिस्यों को सही राह दिखाता है, हम सब आज जिस भी जगह पर है, उसमे किसी न किसी शिक्षक का हांथ जरूर है।
- शिक्षक हर एक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है शिक्षक हमें आगे भविष्य की राह बनाते हैं, और उस पर चलने का हुनर भी सीखते हैं।
- शिक्षक केवल वो नहीं होता जो हुमे क्लास मे पढ़ता है, शिक्षक वो हर वक्ती होता है जो हमको जीवन मे क्या कैसे करना है ये बताता है।
- जो बच्चे अपने जीवन में शिक्षक का सम्मान नहीं करते वह आगे जाकर अपने भविष्य की राह में भटक जाते हैं।
- शिक्षक यानी गुरु, गुरु का तो अर्थ ही होता है अंधेरे से उजाले की ओर ले जाना।
- इसी प्रकार शिक्षक हमें जीवन के अंधेरे से ज्ञानमई उजाले की ओर ले जाते हैं।
- भविष्य में आप किसी भी संकट में हो आपके प्रिय लोग आपके साथ छोड़ सकते हैं पर एक शिक्षक आपका साथ कभी नहीं छोड़ सकता।
- शिक्षक एक ऐसा महान व्यक्ति है जिसके लिए एक दिन तो क्या सभी दिन शिक्षक दिवस हो फिर भी उसके सम्मान में कम है।
- परंतु शिक्षक उस दिन को भी अपने बच्चों के लिए ही मनोरंजक बताता है न कि अपने लिए।
- इसीलिए आप जीवन में कहीं भी हो शिक्षक दिवस के दिन आप अपने शिक्षक को जरूर याद करें।
शिक्षक दिवस पर निबंध 10 लाइन
- दोस्तों सिर्फ हम अपने स्कूल कॉलेज या ट्यूशन के शिक्षक को ही शिक्षक नहीं कहते बल्कि जीवन में हर वह व्यक्ति जो हमें कुछ सिखाता हो वह भी शिक्षक है ।
- आप अपने आसपास देखें आपके आसपास हर किसी से कुछ सीखने को मिले तो वह भी आपका शिक्षक है।
- दोस्तों किसी भी व्यक्ति का पहला शिक्षक उसके मां-बाप होते हैं।
- आप जन्म लेते हैं तो सबसे पहले जो ज्ञान आपको मिलता है वह मां-बाप देते हैं।
- जब मां-बाप की ज्ञान की थैली आप कुछ सीख लेते है, तब वह आपको स्कूल भेजते हैं जहां आपको बेहतर शिक्षक मिलते है और आपको जीवन मे जिंदगी कैसे जीनी है का ज्ञान देते है।
- और जब वह अप कुछ सीख लेते हो तो जिंदगी आगे आपको कैसे जीनी है ये आपको कॉलेज मे बताया जाता है, ये पूरा जीवन बहौत सारे शिक्षको से घिरा है और अप हर मोड पर कुछ सीखते हो।
- शिक्षक दिवश का दिन आपको यही बताता है की हमारे जीवन मे न तो शिक्षक की कमी है और न ही ज्ञान की।
- अपने शिक्षक का हमेसा सम्मान करना बहुत ही आवश्यक है।
- मां-बाप तो सिर्फ आपको चलना बोलना सिखाते हैं पर शिक्षक हुआ व्यक्ति है जो आपके जीवन की आदर्शों को सिखाता है।
- हर पेशे के लोग अपने फायदा चाहते हैं पर शिक्षक एक ऐसा पेशा है जिसमें हर शिक्षक अपने विद्यार्थी को अपने से उपर देखना चाहता है।
शिक्षक दिवस पर 10 लाइन
- दोस्तों शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।
- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे उन्होंने अपना 40 वर्ष शिक्षक के रूप में व्यतीत किया उसके पश्चात वह राष्ट्रपति बने।
- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षकों के लिए एक आदर्श पुरुष है।
- वो विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के योगदान और भूमिका के लिये प्रसिद्ध थे। इसलिये वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने शिक्षकों के बारे में सोचा और हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाने का अनुरोध किया।
- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपनी जन्म दिवस को शिक्षकों के लिए समर्पण कर दिया, शिक्षक होते ही ऐसे हैं अपना पूरा जीवन दूसरों के लिए ही समर्पित कर देते हैं।
- शिक्षक अपने विद्यार्थियों को हमेशा अपने से ऊंचा और अधिक सफल देखना एवं बनाना चाहते हैं, और शिक्षकों के इसी महानता को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवश या Teachers Day मनाया जाता है।
- शिक्षक अपनी जिंदगी कभी खुद के लिए नहीं जीता उनकी जिंदगी हमेशा बच्चों के लिए होती है उनके विद्यार्थी उनसे जो पूछे वह बताने के लिए वह जी जान लगा देते हैं।
- टीचर बनना आसान कम नहीं है, इस कम मे दिन हो या रात आपको जी जन लगा कर बच्चो के लिए कम करते रहना होता है, और इसलिए इस कम को सम्मान देना जरूरी है।
- शिक्षक को सम्मान देने के लिए teachers day का इंतजार मत करिए, इस दिन को अपने शिक्षक के साथ मानना चाहिए मगर उनको हर दिन सम्मान देना चाहिए।
- तो teachers day का सम्मान करिए और अपने शिक्षक को आदर डिगिए।
इसे भी पढ़े : –
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 10 लाइन
- अच्छी आदतें पर 10 लाइन निबंध
- गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन निबंध
- भीम राव अम्बेडकर पर 10 लाइन
- पृथ्वी बचाओ पर 10 लाइन निबंध
- मेरा परिचय 10 लाइन निबंध
- होली पर 10 लाइन निबंध
- प्रदूषण मुक्त दिवाली पर 10 लाइन निबंध
- जल के महत्व पर 10 वाक्य निबंध
- पेड़ बचाओ पर 10 वाक्य निबंध
- मेरे विद्यालय पर 10 वाक्य निबंध
- पेड़ों के महत्व पर 10 लाइन निबंध
इस video के माध्यम से आपको शिक्षक दिवस के बारे में और भी जान सकते है...
निष्कर्ष – अगर अप आर्टिक्ल को अंत तक पढे है तो अप ये समझ गए होंगे की teachers day को कैसे मानते है और अप इस आर्टिक्ल मे ये पढ़ लिए होंगे 10 lines on teachers day और अगर आपको लगता है की इस वैबसाइट से आपकी सारी परेसनी का जवाब दे दिया है तो हमारे content को share और comment करना न भूलें।

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम प्रवीन कुमार है . और में इस ब्लॉग का Owner हूँ. मुझे हिंदी में लेख लिखना पसंद है. और में आपके लिए सरल भाषा में लेख लिखता हूँ.