100+ अः की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य | Aha Ki Matra Wale Shabd

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम अः की मात्रा वाले शब्द व वाक्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. अगर आप भी इंटरनेट पर अः की मात्रा वाले शब्द खोज रहे है तो यहाँ हम बहुत सारे शब्द बताने जा रहे है.

हम अक्सर अः की मात्रा वाले शब्दों का बहुत सारे वाक्यों में प्रयोग भी देखते है. चलिए दोस्तों अब हम दो अक्षर वाले, तीन अक्षर वाले, चार अक्षर वाले व पाँच अक्षर वाले अः की मात्रा के शब्दों की जानकारी लेते है.

दोस्तों यहाँ हमने इन शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करके भी बताया है और साथी ही आपके अभ्यास के लिए हमने अः की मात्रा वाले शब्दों की वर्कशीट भी उपलब्ध करवाई है ताकि आप आसानी से इन शब्दों को सीख सके.

अः की मात्रा वाले शब्द (Aha Ki Matra Ke Shabd)

अः की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

ऐसे शब्द जिनमे अः का मात्रा का प्रयोग होता है ऐसे शब्द यहाँ दिए गए है –

  • अन्ततः
  • दुःखी
  • मुख्यतः
  • सामान्यतः
  • पुनः
  • दुःशासन
  • क्रमशः
  • अंतःकरण
  • मूलतः
  • विशेषतः

दो अक्षर वाले अः की मात्रा वाले शब्द

अतःनमःप्रायःदुःख
पुनःस्वतःप्रातःएकः
तपःवनःफलःबलः
गजःहलःलोकःजलः
ग्रामःभागःमित्रःबालः
तलःथलःभुवःमूलः
लघुःरतिःछात्रःछात्राः
वस्त्रःभागःश्वानःलाभः

इन्हें भी पढ़े : –

तीन अक्षर वाले अः की मात्रा वाले शब्द

मूलतःमुख्यतःक्रमशःनिःशब्द
दुःखदनिःशुल्कयुवकःबालिकाः
फलतःपादपःविरामःपाठकः
विभक्तिःअभ्यासःएलेक्षःभुवनः
ईश्वरःनिःशक्तनिर्भयः

चार अक्षर वाले अः की मात्रा वाले शब्द

निःसंकोचसंभवतःनिःसहायदुःशासन
सामान्यतःसांयकालःविशेषतःदुःसाहस
अन्तःरणनमस्कारःनिःसंदेहनिःसन्तान
प्रातःकालमनोहरःसंभवतः

पाँच अक्षर वाले अः की मात्रा वाले शब्द

अन्तःकरणसुन्दरतमःशब्दकोषतः

अं की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित (Ang Ki Matra Wale Shabd with Pictures)

फलः  
वनः 
बालिकाः 

अं की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्य

अः की मात्रा वाले शब्दों से बनाने वाले वाक्य यहाँ दिए गए है –

  • पिताजी शाम की छः बजे दफ्तर से वापस आएँगे.
  • मकान निर्माण का कार्य पुनः प्रारम्भ हो चूका है.
  • हमे प्रतिदिन ॐ नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.
  • कल सभी विद्यार्थियों को प्रातःकाल जल्दी उठकर खेल के मैदान में उपस्थित होना है.
  • सभी छात्र क्रमशः अपने रोल नंबर के अनुसार बैठ जाएं.
  • हमारे देश के लोग सामान्यतः हिन्दी भाषा से परिचित है.
  • आज मेरे दादाजी बहुत दुःखी दिखाई दे रहे है.
  • भारत के हर नागरिक को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार है.
  • वो दोनों चोर पुलिस के सामने निःशब्द थे.
  • आप निःसंकोच मेरे दोस्त के घर पर रुक सकते हो.

अं की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट (Ang Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet)

दुः + सा + _ + स =फ + _ + तः =
नि + _ + यः =निः + _ + न्ता + न =
अ + न्तः + _ + र + ण =वि + _ + क्तिः =
न + _ + स्का + रः =प्रा + तः + _ + ल =
ए + _ + क्षः =सा + मा + _ + तः =

इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्ष – इस लेख में हमने अः की मात्रा वाले शब्द व वाक्यों के बारे में पढ़ा. आपने बहुत सारे नए अः की मात्रा वाले शब्दों के बारे में जाना होगा. उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा है अगर जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे. किसी भी प्रकार का सवाल या प्रश्न आपके मन में उठ रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते है.

Leave a Comment