100+ ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य | Ai Ki Matra Wale Shabd

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम ऐ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. हिन्दी भाषा में सामान्यतः ऐसे कई शब्द है जिनमे ऐ की मात्रा का प्रयोग होता है.

छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्याथियों को ऐ की मात्रा वाले शब्दों के बारे में पढ़ाया जाता है और उनसे कक्षा में इन शब्दों का अभ्यास भी करवाया जाता है ताकि उनकी शब्दों को पहचानने की क्षमता विकसित हो.

अगर आप भी गूगल पर ऐ की मात्रा के शब्द खोज रहे है तो हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है यहाँ हम दो अक्षर वाले, तीन अक्षर वाले, चार अक्षर वाले व पाँच अक्षर वाले ऐ की मात्रा वाले शब्दों एवं उनके प्रयोग से बनने वाले वाक्यों की चर्चा करेंगे.

साथी ही इस लेख के अन्त में हम आपके अभ्यास में सहायता के लिए ऐ की मात्रा वाले शब्दों की वर्कशीट उपलब्ध करेंगे. आप इन शब्दों का अभ्यास करे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

ऐ की मात्रा वाले शब्द (Ai Ki Matra Wale Shabd)

ऐ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

ऐसे शब्द जिनमे ऐ की मात्रा का प्रयोग होता है ऐसे शब्द यहाँ दिए गए है –

  • पैदल
  • पैसा
  • जैसे
  • मैदान
  • बैठक
  • पैदावार
  • हैरानी
  • कैदी
  • गैर
  • पैतृक

दो अक्षर वाले ऐ की मात्रा वाले शब्द

बैठकैदपैरकैसा
कैसेपैसेरैनामैना
मैयाजैनबैनचैन
छैलामैदाभैंसानैना
नैयाशैख़जैसागैस
पैदाशैलीमैंनेथैला
खैरसैरमैचबैंक
दौड़रैनाहैजाबैला
जैवसैन्यमैत्रीजैतु
शैयाबैरमैलमैला
तैसीधैर्यगैंडाशैल
कैंचीरैलीभैंसा

इन्हें भी पढ़े : –

तीन अक्षर वाले ऐ की मात्रा वाले शब्द

सैनिकनैतिकपैदलकैलाश
कैंसरहैरानीबैठकतैयार
तैयारीत्यौहारतैरनातैराकी
फैसलादैनिकभैरवशैतान
वैभवबैसाखीमैसूरसदैव
डकैतसैलूनजैविकरैदास
वैशालीसैंकड़ाक्षैतिजपैमाना
वैश्विकवैष्णवबैरागीकैरम
सैलानीबैराठीबैंगनतैराक
कैमरागवैयाबैटरीततैया
सवैयाजैतूनशैलेशट्रैक्टर
वैधताशैलेन्द्रशैक्षिककन्हैया
इंग्लैंडउज्जैनचैनलपैंतीस
तैंतीसपैगामबैचेनबैचेनी

चार अक्षर वाले ऐ की मात्रा वाले शब्द

बैठकरकैदखानानैतिकतातैयारियाँ
बैलगाड़ीजैकलीनबैजनाथनैनीताल
पैराशूटबेचैनियाँपैंतालीसतैतालिस
अनैतिकपैगम्बरवैवाहिकवैचारिक
वैज्ञानिकशैक्षणिकसैंतालीसहैसियत

पाँच अक्षर वाले ऐ की मात्रा वाले शब्द

हैदराबादवैष्णवजनसंवैधानिकगैरकानूनी
जैसलमेरहैवानियत

ऐ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित (Ai Ki Matra Wale Shabd with Pictures)

पैसा 
पैर 
भैंस 
कैंची 
बैंगन 
बैलगाड़ी 

ऐ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्य

ऐ की मात्रा वाले शब्दों के प्रयोग से बने कुछ वाक्य यहाँ दिए गए है –

  • वैशाली उज्जैन जा रही है.
  • वैभव एक वैज्ञानिक है.
  • शैलेन्द्र बैलगाड़ी में बैठकर खेत पर जा रहा है.
  • कोरोना एक वैश्विक महामारी है.
  • कैंसर एक गंभीर बीमारी है.
  • सैनिक युद्ध की तैयारी कर रहे है.
  • कैलाश हमारी कक्षा का बहुत ही शैतान लड़का है.
  • कल मैंने एक नया कैमरा ख़रीदा.
  • शैलेश जैसलमेर जिले का रहने वाला है.

ऐ की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट (Ai Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet)

है + _ + रा + बा + द =क्षै + _ +ज =
पैं + _ + ली + स =कै + _ + खा + ना =
कै + _ + रा =स + _ + या =
दै + _ + क =वै + _ + हि + क =
तै + _ + की =जै + स + _ + मे + र =
अ + _ + ति + क =शै + _ + क =
वै + _ + रि + क =वै + _ + नि + क =

इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्ष – इस लेख में हमने ऐ की मात्रा वाले शब्द व वाक्यों के बारे में पढ़ा. आपने बहुत सारे नए ऐ की मात्रा वाले शब्दों के बारे में जाना होगा. उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा है अगर जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे. किसी भी प्रकार का सवाल या प्रश्न आपके मन में उठ रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते है.

Leave a Comment