क्या आप भी BSNL SIM प्रयोग करते है अगर हाँ तो आज हम आपको बताने वाले है आप BSNL का Balance कैसे चेक कर सकते है.
अगर आप भी BSNL USSD Code खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज हम आपको लगभग सभी प्रकार के BSNL USSD Code Detail से बताने वाले है जाने के लिए हमारे साथ बने रहिये गा तो फिर चलिए शरु करते है.

BSNL इन्टरनेट Balance कैसे Check करे? (How To Check BSNL Net Balance in Hindi)
अगर आप बीएसएनएल इन्टरनेट बैलेंस और Expire Date पता करना चाहते है तो आप अपने इन्टरनेट को ON कर दे और कुच्छ देर बाद OFF कर दे तो आपके Screen पर SMS आ जाये गा जिस में आपको Internet Balance, Internet Expire Date का पता चल जाये गा.
How To Check BSNL Net Balance in App जी दोस्तों ये भी एक बहुत ही अच्छा तरीका हो सकता है अप्प के जरिये आप Internet Balance, Main Balance, Offer, Recharge भी कर सकते है.
BSNL App Download करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करे.
अप्प से बैलेंस चेक करना बहुत आसान है इस के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉगइन कर लेना है.
फिर आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है तो वहा पर आपको सभी बैलेंस और Expire Date देखने को मिल जाये गी.
BSNL Balance Check करने के Numbers
यहाँ पर हम आपके साथ BSNL USSD Code शेयर कर रहे जिन के जरिये आप आसानी से अपने BSNL का Balance चेक कर सकते है.
- BSNL Main Balance – *123 #, * 124 * 1 #
- BSNL Net Balance, Voice, SMS, Internet – *124 * 2 #
- Subscribed STV – *124 # 3 # 1 #
- खुद का नंबर जाने के लिए – *1 #, * 2 #, * 888 #, * 999 #, * 100 #
- BSNL Internet Offers – *444 #
- BSNL Top Up Scratch Card Number – 123 * PIN No. #
- BSNL plan voucher – *124 # 5 #
BSNL Net Balance Check Online
अगर आप ऑनलाइन ही बीएसएनएल का बैलेंस चेक करना चाहते है तो ये भी आप कर सकते है इस के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे.
- यूजर नाम में अपना Mobile नंबर टाइप करे.
- Request OTP पर क्लिक कर दे.
- लॉगइन होने के बाद Account Section में बैलेंस देख सकते है.
अगर आप विडियो के जरीय समझना चाहते है निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे
इन्हें भी पढ़े : –
- गूगल ऑफिस इंडिया में कहाँ है?
- नेटवर्क सिक्यूरिटी क्या है?
- Firewall क्या है?
- Refurbished Product क्या है?
- TRP Full का Form क्या होता है?
- AM,PM की Full Form क्या होती है?
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है आपको पता चल गया है BSNL Balance कैसे चेक करे? जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करे. कोई भी सुजाव या फिर प्रशन पुछने के लिए कमेंट करे आपको उत्तर दिया जाये गा. इसी प्रकार से Helpful जानकारी पढने के लिए हमारे साथ बने रहिये गा आज के लिए इतना ही धन्यवाद.

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम प्रवीन कुमार है . और में इस ब्लॉग का Owner हूँ. मुझे हिंदी में लेख लिखना पसंद है. और में आपके लिए सरल भाषा में लेख लिखता हूँ.