हेलो दोस्तों! आज हम कोरोना वैक्सीन जागरूकता पर निबंध लेखन का लेख लेकर आए हैं, आप सभी को पता होगा कि दुनिया भर में कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान का शुरुआत किया गया है, अगर इस विषय में स्कूलों में आपको निबंध लिखने को दिया जाता है तो आप हमारे इस आर्टिकल माध्यम से लिख सकते हैं।
अक्सर आपने कोरोना वैक्सीन का नाम सुना होगा, तथा आप लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया भी होगा, जिसके बारे में आप सभी को थोड़ी बहुत जानकारी होगी, कोरोना वैक्सीन के बारे में हम सभी को जागरूक होना चाहिए और इसके जागरूकता के प्रति लोगों में इसका प्रचार प्रसार करना चाहिए, आज हम कोरोना वैक्सीन के बारे में जानेंगे , तो चलिए हम इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारियां प्राप्त करते हैं।

कोरोना वैक्सीन जागरूकता पर निबंध
प्रस्तावना:-
पूरे विश्व में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान का शुरुआत किया गया, सबसे पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत ब्रिटेन देश ने किया है, तथा रूस ने अपने देश मेंही कोरोना वैक्सीनका निर्माण किया है और इसका नाम स्पूतनिक -5 रखा ,
कोरोनावायरस के महामारी पर रोक लगाने के लिए हमारे देश में दो तरह के टीके लगाए जा रहे हैं, जिनमें से पहला कोविशील्ड और दूसरा को वैक्सीन है। कोरोना वैक्सीन कोरोनावायरस से निपटने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यह हमारे शरीर में पहुंचकर शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम अर्थात रोग प्रतिरक्षा तंत्र को प्रभावित करता है।
यह वैक्सीन हमारे शरीर में उपस्थित हानिकारक वायरस की पहचान करता है तथा वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए शरीर में प्रतिरक्षा का निर्माण करता है। दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है, और यह बहुत ही अच्छा साबित हुआ है।
हमारे भारत देश में दो तरह के कोविड वैक्सीन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, को वैक्सीन और कोविशील्ड इस अभियान के दौरान एक ही वैक्सिंग की दो डोज लगाई जा रही हैं, दोनों डोज के बीच लगभग 84 दिनों का समय निर्धारित किया गया है, कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना बहुत ही आवश्यक है, रजिस्ट्रेशन कराने से लोगों को मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा टीकाकरण कराने की निर्धारित तिथि, स्थान और समय के विषय में जानकारी प्राप्त होती है।
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने COVIN नामक एप्लीकेशन को विकसित किया है, जो कोविड-19 वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों के लिए वैक्सीन स्टॉक, भंडारण और व्यक्तिगतरूप से संपूर्ण जानकारी प्रदान करने में सहायक साबित हुआ है।
कोरोना वैक्सीन के प्रति देश में जागरूकता:-
कोरोना वैक्सीन बहुत ही शक्तिशाली होती है, यह संक्रमण का इलाज नहीं करते बल्कि उनके प्रभाव बढ़ने से रोकती हैं जिसके कारण कोरोनावायरस के भयानक स्थिति में कोरोना वैक्सीन को लगवाना बहुत ही अनिवार्य हो गया है, इसके प्रति हम सभी को जागरूक होना चाहिए, और सभी को अनिवार्य रूप से कोरोना का वैक्सीन लगवाना चाहिए।
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद व्यक्ति में इसके प्रभाव देखे जा सकते हैं, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद व्यक्ति को बुखार, व दर्द का अनुभव हो सकता है, यह सामान्य लक्षण होता है परंतु वैक्सीन के दुष्प्रभाव को रोकने में सहायता करने के लिए विभिन्न प्रकार का हेल्पलाइन नंबर जनता में जारी किया गया है।
कोरोनावायरस के वैक्सीन को लगवाना सरकार ने कानूनी रूप से अनिवार्य नहीं किया है, यह जनता की इच्छा पर निर्भर करता है परंतु कोरोनावायरस के महामारी से स्वयं की रक्षा करने के लिए हम सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, यह कोविड-19 का टीकाकरण भारत में अपनी इच्छा अनुसार है , यह कोरोनावायरस से बचाने का प्रभावी माध्यम है जिसके द्वारा हमारे शरीर को इम्यूनिटी पावर मिलती है और शरीर विभिन्नप्रकार की बीमारियों से लड़ता है तथा हमारे शरीर में वायरस के प्रभाव को नष्ट करता है।
कोरोना वैक्सीन क्या है:-
कोरोना वैक्सीन एक रोग प्रतिरोधक क्षमता है अर्थात हमारे शरीर को इम्यूनिटी पावर देने का एक बहुत ही बड़ाऔर अच्छा माध्यम है, यह हमारे शरीर में उपस्थित हानिकारक वायरस की पहचान करके वायरस के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण करता है, दुनिया के अधिकतर देशों में कोरोनावायरस की महामारी के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन निर्माण का कार्य शुरू किया गया और कोरोना वैक्सीन को लोगों द्वारा लगवाना शुरूकर दियागया है, वर्तमान में कोरोना वैक्सीन के अभियान का तीसरा चरण चल रहा है, सरकार ने इस वैक्सीन को हॉस्पिटल, स्कूल या अन्य सरकारी दफ्तरों में लगवाने की अनुमति दी है।
आप सभी किसी भी हॉस्पिटल या सरकारी दफ्तरों में जाकर कोरोना वैक्सीन को लगवा सकते हैं, और यह वैक्सीन सभी को अपने सुरक्षा के प्रति लगवाना चाहिए तथा दूसरों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करना चाहिए।
कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से बचाव:-
कोरोनावायरस के वैक्सीन को लगवाने के बाद कई लोगों को बुखार तथा गले में खराश जैसी समस्याएं होने लगती है, तो आप जब भी कोरोना वैक्सीन लगवाने जाते हैं तो अपने डॉक्टर की सलाह लेकर जाए या वैक्सीन लगवा रहे हैं उनसे इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।
इन सभी समस्याओं से बचने के लिए कोविड-19 वैक्सीन को कभी भी खाली पेट ना लगवाएं, वैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद धूप में ना जाए, और वैक्सीन लगवाने के बाद तरल पदार्थों का सेवन करें, तथा दो-तीन दिन तक घर पर आराम करें।
कोरोना वैक्सीन:–
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2021 को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, जो प्रत्येक साल लाखों लोगों की जान बचा सकता है, यह पूरे देश में लागू होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। हमारे देश में वैक्सीन को चरणबद्ध तरीके से लोगों को लगाया जा रहा है, जिसमें पहले चरण में सरकारी और निजी क्षेत्रों में डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया,
और इनके बाद पुलिस, सशस्त्र बलों, तथा नगरपालिका कर्मचारियों को लगाया गया, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जिन्हें मधुमेह है तथा उच्च रक्तचाप है या जिन्होंने अंग प्रत्यारोपण कराया है ऐसे लोगों का टीकाकरण किया गया, और इसके बाद फिर स्वस्थ वयस्कों ,किशोरों और बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है।
कोरोना वैक्सीन लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने का एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है, टीकाकरण हमारे शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली के साथ काम करके हमें बीमारियों के जोखिम से बचाता है। कोविड-19 के लिए टीकाकरण भारत में स्वैच्छिक है अर्थात वैक्सीन लगवाने के लिए किसी को कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। हम सभी को कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाना चाहिए, ताकि हमारा शरीर विभिन्न प्रकार के वायरस से लड़ सके और हमें वायरस के प्रभाव से बचा सके।
उपसंहार:-
कोरोनावायरसएक गंभीर समस्या है, इसके बचाव के लिए लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जा रहा है, जिससे हमारा शरीरवायरस के प्रभाव से सुरक्षित रहें और यह वैक्सीन हमारे शरीर में एंटीबॉडी का कार्य करता है जिससे हम सभी कोरोना के महामारी से बच सकते हैं, हम सभी को इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए तथा इसके प्रति सभी में जागरूकता लानी चाहिए, ताकि सभी लोग कोरोनावायरसके बचाव के प्रति अपनी रक्षा कर सकें, और कोरोनावायरस जैसे गंभीर समस्या को देश में फैलने से रोक सके।
हमारे देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सूचित किया जा रहा है ताकि व्यक्ति और परिवार को मुक्त टीकाकरण का लाभ मिल सके, सरकार लगातार इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीन का निर्माण कर रही है जिसका हम सभी को भी पालन करना चाहिए और अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाना चाहिए जिससे भविष्य में आने वाली कोरोना की लहर से सुरक्षित रह सके।
सम्बंदित निबंध : –
- नशा मुक्ति पर निबंध
- महीला सशक्तिकरण पर निबंध
- भारत का राष्ट्रीय फूल “कमल” पर निबंध
- डिजिटल इंडिया पर निबंध
- किसान की आत्मकथा पर निबंध
- नारी शक्ति पर निबंध
- आपदा प्रबंधन पर निबंध
- कमरतोड़ महंगाई पर निबंध

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम प्रवीन कुमार है . और में इस ब्लॉग का Owner हूँ. मुझे हिंदी में लेख लिखना पसंद है. और में आपके लिए सरल भाषा में लेख लिखता हूँ.