दुबई घूमने की जानकारी और प्रमुख पर्यटन स्थल – Dubai Tourism in Hindi

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम दुबई घूमने की जानकारी और प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकारी देंगे. दुबई, संयुक्त अरब अमीरात का एक ऐसा महानगर जो विश्वभर में अपनी आकर्षक और विशाल इमारतों, पर्यटन स्थलों, महंगे आलिशान होटलों, समुद्र तटों आदि के लिए मशहूर है.

यहाँ हर वर्ष विश्व के अलग-अलग देशों से लाखों पर्यटक भ्रमण करने आते है. विश्व की सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलीफा दुबई का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है ही लेकिन इसके अलावा भी दुबई में कई पर्यटन स्थल है. इस लेख में हम उन्ही प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.

जब भी विदेश घूमने की बात होती है तो इस सूची में दुबई का नाम जरूर होता है. दुबई का नाम सुनते है हमारे दिमाग में बुर्ज खलीफा, रेगिस्तान, ऊँट, शेख आदि की तस्वीरें सबसे पहले आती है. अगर आप भी दुबई घूमने का विचार कर रहे है तो यह लेख आपके लिए है.

दुबई के प्रमुख पर्यटन स्थल

Dubai Tourism in Hindi

सिटी ऑफ़ गोल्ड के नाम से जाना जाने वाला शहर दुबई अपने आप में कई पर्यटन स्थलों का खजाना है. यहाँ कई अनोखे पर्यटन स्थल है जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चूका है. आइए एक-एक करके इन सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी लेते है.

#1 बुर्ज ख़लीफ़ा (Burj Khalifa In Hindi)

बुर्ज ख़लीफ़ा

दुबई शहर में स्थित बुर्ज ख़लीफ़ा विश्वभर के विभिन्न देशों के प्रयटकों के आकर्षण का केंद्र है. दुबई की यह
ऐतिहासिक इमारत 830 मीटर ऊँची दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत है. यह इमारत 163 मंजिल ऊँची है.

बुर्ज खलीफा के 122वें माले पर बना रेस्टोरेंट दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित रेस्टोरेंट है. यहाँ आप अपने लिए एक सीट बुक करके भोजन का आनंद ले सकते है.

इस आलिशान इमारत का निर्माण 2008 में शुरू हुआ था और इसके निर्माण को पूरा होने में लगभग छः वर्ष का समय लगा. 4 जनवरी 2010 को आधिकारिक रूप से मानव निर्मित इस विशाल इमारत का उद्घाटन हुआ था.

अगर आप बुर्ज खलीफा जाने की सोच रहे है तो कुछ दिनों पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक कर लें ताकि वहाँ टिकट काउंटर पर लम्बी लाइनों में लगकर आपको इंतजार न करना पड़े.

अगर आप शाम की चार बजे से पहले जाते है तो वहां कम भीड़ रहेगी और टिकट भी सस्ता मिल सकता है लेकिन वहीं आप सूर्यास्त के समय जाते है तो ज्यादा भीड़ और टिकट के दाम भी बढ़ जाते है क्योंकि उस समय का नजारा बहुत ही अदभुत रहता है और हर कोई इस नज़ारे का लुफ्त उठाना चाहता है.

बुर्ज खलीफा से जुड़े ख़ास बातें

  • यह दुनिया की सबसे ऊँची मानव निर्मित इमारत है.
  • दुनिया की सबसे ऊँची फ्री स्टैंडिंग संरचना है.
  • यह दुनिया की सबसे अधिक माले वाली इमारत है.
  • यह दुनिया की सबसे ऊँची आउटडोर ऑब्जरवेशन डेक है.
  • बुर्ज खलीफा में दुनिया की सबसे ऊँची सर्विस लिफ्ट है.
  • इस इमारत में लगी लिफ्ट दुनिया की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली लिफ्ट है.

इस लेख को भी पढ़े : –

#2 बुर्ज अल अरब (Burj Al Arab in Hindi)

बुर्ज अल अरब

बुर्ज अल अरब होटल दुनिया की शीर्ष पांच लक्ज़री होटलों में से एक है. दुबई से जुड़े एक छोटे टापू पर स्थित बुर्ज अल अरब जिसका अर्थ होता है दुबई का टावर को दुबई की शान माना जाता है. ये दुनिया का तीसरा सबसे ऊँचा होटल है.

बुर्ज अल अरब होटल जुमेराह समुद्र तट पर एक मानव निर्मित द्वीप पर बनी हुई है. दुनिया का एकमात्र 7 सितारा होटल जो केवल एक होटल ही नहीं दुनिया भर के पर्यटकों के लिए एक पर्यटन स्थल भी है.

इस होटल को जुमेराह ग्रुप के द्वारा संचालित किया जाता है. 321 मीटर ऊँची इस होटल में केवल 28 दो मंजिला फर्श है और कुल 202 कमरे है. होटल में रोल्स रॉयस कार, हेलीकॉप्टर और एक निजी बीच की सुविधा उपलब्ध है.

बुर्ज अल अरब होटल की ख़ास बातें

  • इस होटल का निर्माण 1994 में शुरू हुआ था और 1999 में यह होटल पूरी तरीके से बनकर तैयार हो गयी. शुरुआती दो साल में समुद्र के ऊपर द्वीप बनाया गया और शेष 3 सालो में होटल का निर्माण हुआ.
  • बुर्ज अल अरब की कुल ऊँचाई 321मीटर है और 210 मीटर ऊंचाई पर एक हेली पैड भी बना हुआ है.
  • इस होटल के रॉयल सूट का एक रात का किराया 24000 अमेरिकन डॉलर है जिसके कारण यह विश्व की 15 सबसे महँगी होटलों में गिनी जाती है.

#3 द दुबई मॉल (The Dubai Mall in Hindi)

द दुबई मॉल

दुबई में स्थित द दुबई मॉल दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है. इस मॉल में 1200 से अधिक रिटेल आउटलेट है और इस मॉल में हर साल 100 मिलियन से भी अधिक लोग खरीददारी करने या घूमने आते है. मॉल की बड़ी पार्किंग में एक साथ 14000 गाड़ियाँ पार्क की जा सकती है.

इस मॉल में मनोरंजन के लिए खेल, सिनेमा और कई फन एक्टिविटी मौजूद है. द दुबई मॉल के अंदर एक बड़ा दुबई एक्वेरियम और अंडरवाटर ज़ू है जिसमे 140 से भी जलीय जीव प्रजातियाँ देखने को मिलती है.

10 लीटर क्षमता के टैंक वाले एक्वेरियम के अंदर 400 से अधिक शार्क और रेज़ है जिनमे सैंड टाइगर शार्क, जाइंट ग्रुपर्स, और भी कई जीव जन्तु मौजूद है जो अपनी अद्भुत हरकतों से आपका ध्यान खींचने वाले है.

इस मॉल में आप दुनिया मौजूद विभिन्न पॉपुलर ब्रांड के प्रोडक्ट खरीद सकते हो और साथ ही मॉल में अलग-अलग फन एक्टिविटी करके अपने दोस्तों या परिवार के साथ आनंद ले सकते है.

#4 दुबई मिराकल गार्डन (Dubai Miracle Garden in Hindi)

 दुबई मिराकल गार्डन

दुबई मिराकल गार्डन दुबई में स्थित रंग बिरंगे फूलों का बगीचा है जो 72000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है और इसमें खूबसूरत रंगबिरंगे 150 मिलियन से भी ज्यादा फूल है. यह दुनिया का सबसे बड़ा फूलों का बगीचा है.

दुबई मिराकल गार्डन का प्रवेश शुल्क लगभग 1000 रुपये है. यह गार्डन हर वर्ष नवंबर महीने से मई महीने तक खुला रहता है और बाकी के महीने बंद रहता है. यहाँ हर साल लगभग 150 मिलियन लोग घूमने आते है.

इस गार्डन को मोर, पवन चक्की, इंद्रधनुष, हवाई जहाज, ताजमहल आदि के आकार में फूलों से सजाया गया है जो हर किसी को मनमोहित कर देगा.

दुबई मिराकल गार्डन में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी देखने को मिलती है. इसी गार्डन के अंदर एक बटरफ्लाई गार्डन बना हुआ है जहाँ 26 प्रकार की लगभग 15000 तितलियाँ देखने को मिलती है.

#5 स्की दुबई (Ski Dubai in Hindi)

 स्की दुबई

स्की दुबई एक इंडोर रिसोर्ट है यहाँ आप स्लॉप, स्नो पार्क, स्नो पेंग्विन, स्नो राइड, ज़ोरब बॉल, चेयर लिफ्ट, स्नो बुलेट राइड, माउंटेन थ्रिलिंग आदि का आनंद ले सकते है.

इस स्की रिसोर्ट की शुरुआत 2005 में हुई थी. हर साल यहाँ लाखों लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ मस्ती और एडवेंचर करने आते है. रेगिस्तान में बर्फ़ के साथ मस्ती भरी गतिविधियों के लिए हर कोई उत्साहित रहता है.

स्की दुबई के पैकेज की कीमत कम से कम 3500 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक हो सकती है जिनमे अलग अलग एक्टिविटी कर सकते है. यहाँ कैफे भी मौजूद है जिनमे आप ढेर सारी मस्ती के साथ कॉफी ब्रेक ले सकते है.

#6 द दुबई फाउंटेन (The Dubai Fountain In Hindi)

द दुबई फाउंटेन

क्या सुन्दर नज़ारा देखने को मिलता है जब पानी गाने के धुन पर थिरकता हुआ दिखाई देता है. द दुबई फाउंटेन ऐसा ही एक नजारा पेश करता है जहाँ स्पीकर पर बजने वाले अरेबियन, क्लासिक और वर्ल्डक्लास म्यूजिक साउंड ट्रैक के साथ सिंक करता है और इन फाउंटेन से पानी 140 मीटर तक ऊपर उठता है.

मानव निर्मित बुर्ज खलीफा झील पर स्थित 30 एकड़ के क्षेत्र में बसा यह फाउंटेन दुनिया का सबसे बड़ा कोरियोग्राफ्ड डांसिंग फाउंटेन है. यहाँ संगीत, पानी और लाइट का बहुत ही बेहतरीन तालमेल देखिए जाता है कि हर किसी की आँखे टिकी रहती है.

अगर आप इस नज़ारे को अपनी आँखों में हूबहू कैद करना चाहते है तो आप शनिवार- रविवार को दोपहर में 1 बजे से 1:30 बजे वहाँ उपस्थित हो सकते है और शुक्रवार दोपहर के 1:30 बजे से 2 बजे के बीच वहाँ उपस्थित हो सकते है. शाम के शो की बात करे तो रोजाना शाम को 6 बजे से रात की 11 बजे तक हर आधे घण्टे के अन्तराल में 5 मिनट तक यह शो चलता है.

#7 एक्वा वेंचर वाटरपार्क इन हिंदी

 एक्वा वेंचर वाटरपार्क

एक्वा वेंचर वाटरपार्क दुनिया का सबसे बड़ा वाटरपार्क है. मानव निर्मित पाम द्वीप पर बने इस वाटरपार्क में आप स्लाइडिंग, मरीनड्राइव, निजी बीच और वाटर स्पोर्ट्स जैसे कई एडवेंचर का लुफ्त उठा सकते है. यहाँ 105 विभिन्न प्रकार की राइड का आनंद ले सकते है.

इस वाटरपार्क के अंदर लॉस्ट चेम्बर एक्वेरियम बना हुआ है जहाँ पानी के नीचे काँच की सुरंग के साथ आप शार्क, स्टिंगरैयज़, पिरान्हा, झींगा मछली, और समुद्री घोड़ों आदि जलीय जीवों की हरकतों का नजारा देख सकते है. यह वाटर पार्क इतना बड़ा है कि एक दिन में इस वाटरपार्क के सारे एडवेंचर करना लगभग असंभव सा है.

#8 वाइल्ड वादी वाटरपार्क (Wild Wadi Waterpark in Hindi)

वाइल्ड वादी वाटरपार्क

बुर्ज अल अरब और जुमेराह बीच होटल के नजदीक जुमेराह क्षेत्र में बन वाइल्ड वादी वाटरपार्क दुबई का एक आउटडोर वाटरपार्क है. इसी वाटरपार्क को जुमेराह इंटरनेशनल के द्वारा संचालित किया जाता है.

इस वाटरपार्क में आपको वाटर स्लाइडिंग, वाटर सर्फिंग जैसे कई एडवेंचर का आनंद ले सकते है और यहाँ भोजनालय, स्वीमवियर और गिफ्ट के लिए दुकानें भी मौजूद है. मस्ती के साथ खाने-पीने का भी भरपूर आनंद उठा सकते है.

#9 जुमेराह बीच रेजिडेंस (Jumeirah Beach Residence in Hindi)

जुमेराह बीच रेजिडेंस

जुमेराह बीच रेजिडेंस, पर्शियन गल्फ के तट पर स्थित बीच और उसके नजदीक बनी ऊँची-ऊँची इमारतें बहुत ही सुन्दर नजारा पेश करती है. यह एक रेसीडेंशल इलाका है जहाँ 35 रेजिडेंशियल बिल्डिंग और 5 होटलें बनी हुई है. इनमे लगभग 15000 लोग रहते है.

जुमेराह बीच रेजिडेंस पर आप दुबई मरीना, दुबई ट्राम और दुबई मेट्रो स्टेशन से पैदल भी पहुँच सकते है. सूर्यास्त के समय इस बीच पर सुन्दर नजारा देखने को मिल सकता है.

#10 दुबई डेजर्ट सफारी (Desert Safari in Hindi)

दुबई डेजर्ट सफारी

दुबई के रेगिस्तान में ऊँट की सवारी का अनुभव कौन नहीं लेना चाहेगा. यह अनुभव आप दुबई डेजर्ट सफारी के दौरान ले सकते हो. यहाँ आप सुबह या शाम या रात की डेजर्ट सफारी का आनंद ले सकते है. अगर आप डेजर्ट सफारी के लिए जाते है तो साथ में कैमरा लेकर जरूर जाए ताकि उन मजेदार नज़ारों को कैद कर सकते है.

अगर आप डेजर्ट सफारी का सबसे बेहतरीन अनुभव लेना चाहते है तो आप शाम वाली डेजर्ट सफारी यानी इवनिंग डेजर्ट सफारी को ही चुने. जहाँ आपको ऊँट की सवारी से लेकर फोटोग्राफी, सनसेट, बेल्ली डांस, फायर एंड तनुरा शो, क्वाड बाइक, सैंड स्कीइंग आदि मजेदार गतिविधियाँ देखने को मिलेगी.

#11 ला मर बीच (La Mer Beach in Hindi)

ला मर बीच

अपने परिवार या दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने और बीच पर मजेदार गतिविधियाँ करने के लिए ला मर बीच एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहाँ रेस्टोरेंट, सिनेमा शॉप और प्ले एरिया है जिनमे आप अपना मनोरंजन कर सकते है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह बीच हर किसी के लिए बिल्कुल मुफ्त है.

#12 दुबई म्यूजियम (Museums Dubai in Hindi)

 दुबई म्यूजियम

दुबई का मुख्य म्यूजियम दुबई म्यूजियम है यह म्यूजियम अल फहीदी फोर्ट पर बना हुआ. लगभग 4000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बने इस म्यूजियम को 1971 में बनाया गया था.

दुबई म्यूजियम, दुबई के पुरातत्व और इतिहास को संगृहीत करता है और यह अपने आप में भी एक ऐतिहासिक स्थल है. इस म्यूजियम में अलग-अलग विंग्स बने हुए है जो दुबई में जीवन और रहने के विभिन्न पहलुओं को समर्पित है.

#13 ग्लोबल विलेज दुबई (Global Village Dubai in Hindi)

 ग्लोबल विलेज दुबई

ग्लोबल विलेज दुबई, एक पर्यटन स्थल जो दुनिया के 90 देशों की संस्कृति की एक ही जगह पर प्रदर्शनी करता है. यह शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर बसा हुआ है. हर साल यहाँ 15 लाख से भी अधिक पर्यटक आते है. ग्लोबल विलेज का प्रवेश शुल्क लगभग 310 रुपये है.

ग्लोबल विलेज में मुख्य चार विभाग है इनमे कार्यक्रम, भोजन, कार्निवल और खरीददारी शामिल है. यहाँ दुनिया भर के प्रसिद्द व्यंजन देखने को मिलते है. यहाँ की पार्किंग व्यवस्था भी दुबई की सबसे अधिक क्षमता वाली पार्किंग है जहाँ एक साथ 18300 वाहन खड़े हो सकते है.

#14 रास अल खोर वन्यजीव अभ्यारण (Ras Al Khor Dubai in Hindi)

रास अल खोर वन्यजीव अभ्यारण

दुबई शहर से कुछ मीटर की दूरी पर रास अल खोर वन्यजीव अभ्यारण बना हुआ है जहाँ हजारों पक्षियों की प्रजातियाँ देख सकते है. यह अभ्यारण अपने बड़े राजहंसों के झुण्ड के लिए प्रसिद्ध है.

इस अभ्यारण तक पहुँचने के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं है टैक्सी की मदद से यहाँ तक पहुँचने का अच्छा तरीका है. यहाँ निःशुल्क पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है. अगर आप भी एक पक्षी प्रेमी है तो इस अभ्यारण को जरूर देखें.

#15 पाम जुमेराह द्वीप (Palm Jumeirah in Hindi)

पाम जुमेराह द्वीप

पाम जुमेराह बीच एक मानवनिर्मित द्वीप है जो एक पाम के पेड़ के आकार में बना हुआ है. इसी वजह से इसे पाम जुमेराह द्वीप नाम दिया गया है. इस बीच पर कई पाँच सितारा होटलें और रेस्टोरेंट मौजूद है.

इस मानवनिर्मित द्वीप का आकार इतना बड़ा है कि इसे अन्तरिक्ष से भी देखा जा सकता है. यहाँ आप शार्क, डॉलफिन व सी लायन के तैराकी का आनंद ले सकते है और साथ ही पाम द्वीप के आस पास नाव से सफर कर सकते है.

दुबई के कुछ अन्य पर्यटन स्थल

  • दुबई गोल्ड सूक
  • प्रसिद्ध शेख जैयद रोड
  • अल बस्ताकिया
  • दुबई क्रीक
  • गुरु नानक दरबार धार्मिक स्थल
  • बॉलीवुड पार्क
  • सईद अल मकतूम हाउस
  • जुमेरा मस्जिद
  • काइट बीच दुबई 
  • दुबई ओपेरा
  • ग्रैंड मस्जिद दुबई
  • दुबई मरीना वाटरफ्रंट

दुबई घूमने का सबसे अच्छा समय

दुबई एक रेगिस्तानी में स्थित शहर है यहाँ कुछ महीनों तक तेज गरमी देखने को मिलती है. अगर आप दुबई घूमने का विचार कर रहे है तो नवम्बर से लेकर अप्रैल महीने के बीच घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि इस समय दुबई में मौसम थोड़ा ठंडा रहता है. यहीं वो समय है जब दुबई में सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते है.

भारत से दुबई कैसे पहुँचे?

भारत से दुबई का सफर हवाई मार्ग की मदद से तय किया जाता है. दुबई के लिए आप अपने नजदीकी शहर दिल्ली, जयपुर, मुंबई, बंगलौर, हैदराबाद, चेन्नई, कलकत्ता आदि से ले सकते है. सबसे पहले आपको दुबई के लिए वीजा लेना होगा जो कुछ शर्ते पूरी करने पर आसानी से मिल जाता है फिर आप दुबई की यात्रा कर सकते है.

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुँचने के बाद आप मेट्रो, टैक्सी, बस आदि में से किसी की भी मदद से घूम सकते है और अपने परिवार या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकते है.

दुबई में कहाँ ठहरें?

दुबई में ठहरने के लिए कई होटलें मौजूद है जिनकी बुकिंग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते हो. यहाँ कम बजट वाली सस्ती होटल से लेकर कई पाँच सितारा होटलें मौजूद है. आप अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते है.

दुबई के मशहूर खान पान

दुबई का रिच कल्चर आप यहाँ के खान पान में भी देख सकते है. यहाँ के लोग शाकाहारी से लेकर माँसाहारी भोजन को बहुत दिलचस्पी से खाना पसंद करते है. भरपूर मसालों का इस्तेमाल यहाँ के भोजन को बहुत जायकेदार बनाता है. दुबई के ट्रेडिशनल भोजन में मुख्यतः मछली, चावल और मीट का इस्तेमाल होता है.

बहुत सारे रेस्टोरेंट में यहाँ ऊँट का माँस भी परोसा जाता है. दुबई के कुछ स्थानीय व्यंजन हमस, अल माछबूस, शावरमा, अल हरिस, स्टफ्ड केमल आदि है. आप दुबई जाए तो वहां के ट्रेडिशनल व्यंजन का लुफ्त जरूर उठाये.

अगर आप video के माध्यम से दुबई के बारे में जानना चाहते है तो निचे दी video को देखे …

निष्कर्ष – इस लेख में हमने दुबई में घूमने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी. अपने परिवार या दोस्तों के साथ दुबई घूमने जाना और वहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों घूमना आपको अलग अनुभव देगा. उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा.

Leave a Comment