काले धन पर निबंध | Essay on Black Money in Hindi

आप सभी का स्वागत है दोस्तों हमारे वेबसाइट में आज हम आपके लिए काले धन पर निबंध लेकर आए हैं यह निबंध उन सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी तथा मददगार साबित होने वाला है जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी कर रहे हैं और इस विषय पर स्कूल तथा कॉलेज में भी विद्यार्थियों को निबंध लिखने के लिए दिया जाता है।

हमारे देश में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं और उन्हीं समस्याओं में से काला धन भी एक महत्वपूर्ण समस्या है जिसके कारण देश में भ्रष्टाचार बढ़ने लगता है। हम इस निबंध में आपको काले धन पर जानकारी देंगे जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

काले धन पर निबंध

प्रस्तावना

काला धन अवैध रूप से प्राप्त किया गया आय का संग्रह होता है, काले धन का समस्या हमारे भारत देश में प्रचलित है और हमारे देश के सरकार ने हाल ही में इसके निपटान के लिए कई प्रयास किया हैं। किसी भी व्यक्ति के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित किया गया था काला धन कहा जाता है।

काला धन वह राशि होता है जो सरकार से छुपाया जाता है ताकि टैक्स ना देना पड़े अर्थात काला धन उस आय को कहा जाता है जिस पर टैक्स नहीं दिया जाता है। काले धन से समाज में कई प्रकार के नकारात्मक प्रभाव पड़ते है जिसमें आर्थिक और सामाजिक असमानताएं भी होती हैं।

काला धन पर भुगतान नहीं किया जाता है और इसे सरकार से छिपाकर रखा जाता है क्योंकि सरकार के द्वारा पैसे पर भी टैक्स लिया जाता है और लोग टैक्स से बचने के लिए सरकार से पैसा छिपाकर रखते हैं जिसे काला धन का रूप दिया जाता है। टैक्स का भुगतान न करने और इससे बचने के लिए लोगों के पास कई प्रकार के साधन होते हैं।

कई व्यापारी, मंत्री और बड़े लोग जो बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं वे सभी लोग अपने पैसे को विदेशी बैंकों में जमा करने के लिए जाते हैं और विदेशी बैंकों के द्वारा भारतीयों के द्वारा जमा किए गए कुल राशि का अनुमान किसी को नहीं होता है। काला धन काला बाजार पर अर्जित किया गया धन होता है।

काला धन

काला धन गैरकानूनी धन होता है जिसे अवैध रूप से अर्जित करके सरकार से छिपाकर रखा जाता है। काला धन लोगों के पास गुप्त रूप से जमा रहता है, लोग अपने धन को छिपाकर रखते हैं ताकि उन्हें पैसे पर सरकार को टैक्स ना देना पड़े, कई बड़े व्यापारियों के पास अनगिनत धन होता है क्योंकि काला धन गलत तरीके से कमाया जाता है।

काला धन के बारे में किसी को भी नहीं पता होता है, किसी भी व्यक्ति को पता नहीं होता है कि यह धन कहां से कमाया गया है और सामान्यतः आमतौर पर काले धन को दो नंबर का पैसा भी कहा जाता है।

काले धन का स्रोत

काले धन का कोई रिकॉर्ड नहीं होने के कारण लोग इसका उपयोग मकान, दुकान, स्वर्ण आभूषण आदि के रूप में करते हैं वर्तमान समय में घर पर पैसा रखना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है और ना ही बहुत ज्यादा पैसे को बैंक में रखा जा सकता है इसलिए लोग काले धन को अवैध रूप से इस्तेमाल करते हैं।

काला धन छोटे व्यापारियों या छोटा नौकरी करने वाले व्यक्ति के पास नहीं होता है। काला धन बड़े-बड़े उद्योगपतियों और जमींदारों तथा सरकार के पास होता है तथा जो व्यक्ति राजनीति में होते हैं कि उनके पास काला धन अधिक मात्रा में होता है।

वर्तमान समय में जो व्यक्ति ईमानदारी से पैसा कमाता है वह केवल अपने रोजी रोटी के लिए ही पैसा कमा पाता है इसलिए वर्तमान समय में लगातार लोग काले धन की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं।

काले धन का कारण

वर्तमान में सभी लोग सुख सुविधाएं चाहते हैं और अपने आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गैर कानूनी कार्य करना शुरू कर देते हैं क्योंकि ईमानदारी से कार्य करने पर लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी पैसा नहीं मिल पाता है। आज मानव भौतिकवादी विचारधारा के हो चुके हैं, और पैसा कमाने के लिए अनैतिक कार्यों को करना पड़ता है।

अवैध या अनैतिक कार्य के द्वारा कमाया गया पैसा काला धन के श्रेणी में आता है। काला धन का मुख्य कारण अनैतिकता, अथवा नैतिक मूल्यों का ह्रास होता है। भारत में टैक्स की दर बहुत अधिक है काले धन का कारण और समानता भी होता है क्योंकि आप सभी ने अक्सर देखा हुआ कई लोगों को रोजगार के लिए एक समान वेतन नहीं दिया जाता है।

काला धन का वैश्विक स्थिति

विदेशों में कई जगह पर लोग अपने पैसे जमा करने के लिए जाते हैं जहां आसानी से काला धन जमा किया जा सकता है। स्विट्जरलैंड सभी देशों का पसंदीदा स्थान है जहां काला धन जमा किया जाता है और खाताधारकों का नाम गोपनीय रखा जाता है। स्विट्जरलैंड में बैंकों के बही खाते में खाता धारी का नाम नहीं लिखा जाता केवल कोड नंबर लिखा जाता है ।

विदेशी बैंकों में काला धन जमा किया जाता है जिसके बदले टैक्स नहीं देना पड़ता है और यहां धन में सिर्फ कर चोरी का धन ही नहीं रहता बल्कि भ्रष्टाचार से अर्जित किया गया धन भी जमा किया जाता है।

दुनिया के बड़े बड़े व्यापारियों और राजनेताओं के द्वारा गोपनीय रूप से बैंकों में काला धन जमा किया जाता है जो देश के लिए बहुत बड़ा समस्या बनकर सामने आता है इससे देश में भ्रष्टाचार होने लगता है तथा वस्तुओं की महंगाई भी बढ़ जाती है।

काले धन का दुष्परिणाम

वर्तमान समय में काले धन के दुष्परिणाम अनेक रूपों में हमारे सामने आ रहे हैं आज के युग में पैसे के दम पर किसी को भी खरीदा जा सकता है और जो काले धन के मालिक होते हैं वे किसी भी व्यक्ति को खरीद लेते हैं तथा उनसे अपने मर्जी के अनुसार कार्य करवाते हैं।

काले धन के संचय के कारण देश और समाज में आय की विषमता निर्धन और धनी व्यक्तियों के बीच में असमानता बढ़ता जा रहा है जिसके कारण धनी व्यक्ति और धनवान बनते जा रहे हैं तथा जो व्यक्ति गरीब होते हैं वे और गरीब होते जाता है।

हमारे देश और समाज में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है जिसका मुख्य कारण काला धन है लोगों के काला धन का संचय करने से हमारे अतीत और समाज में वस्तुओं की कीमतें बढ़ने लगती हैं अर्थात भ्रष्टाचार में वृद्धि होता है।

काला धन समाप्त करने का उपाय ‌

हमारे देश में काला धन को समाप्त करने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार का कानून बनाया गया है।

हमारे देश में सरकार के द्वारा नोटबंदी का कानून काले धन को समाप्त करने के लिए ही निकाला गया था, टैक्स इकट्ठा करने वाले अधिकारी ईमानदार तथा कार्य कौशल होने चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की टैक्स की चोरी ना की जा सके।

सभी सरकारी कार्यालय के लोगों को कार्य कुशल होना चाहिए और अधिकारियों को ईमानदार होना चाहिए तथा अधिकारियों को किसी भी कार्य के लिए रिश्वत नहीं लेना चाहिए।

काले धन का प्रभाव

काले धन के प्रभाव से ना केवल हमारे देश पर बुरा प्रभाव पड़ता बल्कि आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता, काले धन के प्रभाव से देश में आर्थिक असमानताएं उत्पन्न हो जाती है। काले धन का संचय करने से हमारे देश में भ्रष्टाचार में वृद्धि होने लगती है और सभी वस्तुओं के कीमतों में वृद्धि होने लगता है।

हमारे देश के सरकार ने काले धन को समाप्त करने के लिए नोटबंदी का नियम निकाला था जिसके प्रभाव से काले धन की राशि में काफी गिरावट आई है। काले धन पर रोक लगाने से आतंकवादी गतिविधियों में भी काफी कमी आया है।

काले धन के समस्या को नियंत्रित करने का तरीका

काले धन की समस्या को नियंत्रित करना बहुत आवश्यक है क्योंकि यह देश के विकास और प्रगति में बहुत बाधक होता है, काले धन की समस्या को नियंत्रित करने के लिए सरकार को भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करना चाहिए।

सरकार को टैक्स संग्रह की प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाना चाहिए, सरकार को टैक्स संग्रह प्रक्रिया के लिए ईमानदार अधिकारियों को ही जिम्मेदारी सौंपना चाहिए तथा अधिकारियों को कार्य के प्रति गंभीरता से कार्य करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

उपसंहार

काला धन मूल रूप से काला बाजार में अर्जित किया गया धन होता है, काला धन अवैध रूप से अनैतिक कार्यों से प्राप्त किया जाता है, बड़े-बड़े लोग अनैतिक रूप से बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं जिसे बैंक में जमा करने पर उन्हें टैक्स देना पड़ता है इसलिए लोग अपने पैसे को बैंकों में जमा नहीं करते हैं।

काला धन वह पैसा होता है जिस पर भुगतान नहीं दिया जाता है और इसे सरकार से छिपाकर रखा जाता है हाल ही में हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने काले धन की समस्या को खत्म करने के लिए नोटबंदी का बड़ा कदम उठाया था जिसमें पुराने नोटों यूट्यूब को बदल कर नया नोट दिया जा रहा था।

नोटबंदी से हमारे देश में काले धन में काफी कमी आई है, और सरकार को काफी हद तक सफलता भी मिला है और वहीं कई लोगों के द्वारा सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम का निंदा भी किया जा रहा है।

अन्य निबंध लेख :-

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूं दोस्तों आप सभी को मेरे द्वारा लिखा गया काले धन पर निबंध पसंद आएगा और सभी विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक भी साबित होगा, यदि आप सभी को यह निबंध पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

काला धन क्या है ?

काला धन मूल रूप से अवैध तरीके से प्राप्त आय का संग्रह होता है, काले धन के राशि को सरकार से छिपाया जाता है ताकि टैक्स का भुगतान करने से बचा जा सकें।

काला धन का दुष्परिणाम बताइए?

काले धन के प्रभाव के कारण सामाजिक असमानता लोगों के बीच हताशा को बढ़ाती है जिससे डकैती, रिश्वतखोरी और विभिन्न प्रकार के अपराध उत्पन्न होते हैं।

नोटबंदी का प्रभाव बताइए?

मोदी जी के द्वारा नोटबंदी के नियम से काले धन में काफी कमी आई है, तथा आतंकवादी गतिविधियों में भी कमी आया है।

काले धन का कारण ?

काले धन का विभिन्न कारण है उच्च टैक्स दर, मूल्य नियंत्रण नीति, रियल एस्टेट लेनदेन आदि कारण है।

Leave a Comment