यदि मैं नेता होता पर निबंध | Essay On If I Were A Leader In Hindi

हेलो फ्रेंड्स आप सभी का स्वागत है आपके अपने वेबसाइट में , आज के आर्टिकल में हम” यदि मैं नेता होता पर निबंध” लेकर आए हैं, नेता से आप सभी परिचित होंगे नेता राजनीति के क्षेत्र में बहुत से कार्य करते हैं, जिसके बारे में हमें ज्ञान होना चाहिए ।

इस निबंध के माध्यम से हम नेता के बारे में समझ सकते हैं और नेता क्या सही और क्या गलत वायदे कर रहे इसके बारे में भी निर्णय ले सकेंगे, यह टॉपिक सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है,

क्योंकि इस तरह के निबंध सभी विद्यार्थियों को स्कूलों में लिखने के लिए दिया जाता है ताकि बच्चों को नेताओं के जीवन शैली के बारे में ज्ञान प्राप्त हो, नेता हमारे देश को चलाने के लिए आवश्यक होते हैं।

हम इस आर्टिकल के माध्यम से नेताओं के जीवन के बारे में चर्चा करेंगे , जीवन में नेता बनना एक बहुत ही अहम भूमिका होता है, नेता हमारे विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।

Essay On If I Were A Leader In Hindi

यदि मैं नेता होता पर निबंध 1

प्रस्तावना :-

यदि मैं नेता होता तो देश के विकास के लिए सभी संभव कार्य को करने का कोशिश करता, तथा जीवन में सभी जरूरतमंदों को सहयोग करता मैं नेता बन कर अपने समाज और देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता, तथा अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर देता,

जीवन में नेता बनना एक सौभाग्य का बात होता है मैं बचपन से ही नेता बनकर देश के लिए कुछ करने की जिज्ञासु हूं जिसके कारण मैं नेता बनना चाहता हूं ताकि मुझे लोग एक सच्चे नेता के रूप में जान सकें और मैं जनता तथा देश के विकास में अपना भूमिका निभा सकू।

मैं नेता बनकर हमेशा अपने परिवार ,समाज और देश का मदद करना पसंद करूंगा, परंतु कुछ नेता ऐसे भी होते हैं जिनके कारण हमें नेता बनने के लिए घर से सहयोग नहीं किया जाता है.

हमारे परिवार के लोग नेतागिरी के खिलाफ रहते हैं, नेता केवल राजनीति के क्षेत्र में ही नहीं बना जाता बल्कि नेता हम किसी भी क्षेत्र में बन सकते हैं और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं।

कई नेता जनता को किए गए वादे को पूरा नहीं करते और वह अपना ही विकास करते हैं नेता बनने के बाद लोग जनता को भूल जाते हैं उन्हें यह याद ही नहीं रहता कि नेता जनता के सहयोग के कारण ही बने हैं,

नेता बनने के लिए जनता के एक-एक व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान होता है जिनके मत के कारण हम नेता बन पाते हैं और देश की सेवा में कार्य कर पाते हैं।

नेता बन कर हम गरीब बेसहारा लोगों की मदद कर सकते हैं, तथा गरीबों के जीवन को आसान बना सकते हैं, मैं अपने जीवन काल में नेता बनकर गरीब बेसहारा लोगों का सहयोग करना चाहता हूं.

ताकि गरीब व्यक्ति भी सरल और आसान जीवन व्यतीत कर सकें क्योंकि गरीबों तथा मध्यमवर्ग और सभी लोगों का अधिकार समान होता है।

जनता के लोगों के मतों के द्वारा ही नेता का निर्माण होता है, यदि मैं नेता होता तो हमेशा जनता और समाज के विकास के लिए अग्रसर रहता तथा देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता जिससे हम और हमारा देश गरीब ना हो तथा देश हमेशा विकास की ओर बढ़ता रहे।

नेता का जनता के प्रति दायित्व:-

नेता को हमेशा जनता के विकास के लिए कार्य करना चाहिए, और जनता के रहन-सहन तथा खाने-पीने और सभी प्रकार के वस्तु को उपलब्ध करना चाहिए,

तथा जनता की सभी समस्याओं को दूर करना चाहिए और जनता के बातों को सुनना चाहिए, नेता को जनता के प्रति सहयोग का भावना रखना चाहिए तथा उनके सुख दुख को समझना चाहिए तथा उनके परोपकार के लिए कार्य करना चाहिए।

समाज में हो रहे अनाचार तथा अत्याचार और गरीबों के शोषण के विरुद्ध कार्य करना चाहिए और अपना सारा जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित कर देना चाहिए,

यदि मैं नेता होता तो जनता के कल्याण के लिए अपने सभी दायित्वों को निभाता और समाज और देश को एकजुटता में बांधे रखता, तथा जनता के लोगों में अपना छवि सच्चा नेता के रूप में प्रस्तुत ‌करुंगा, सभी नेताओं को समाज के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए।

जनता की सेवा:-

यदि मैं नेता होता तो मैं जनता के सभी सुख दुख को समझकर जनता को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता, और हमेशा जनता को सहयोग करता, नेताओं का काम जनता को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान कराना होता है.

मैं जनता के सभी लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता और हमेशा उनकी सेवा करता इससे मुझे बेहद खुशी मिलता क्योंकि मैं हमेशा से जनता की सेवा करना चाहता हूं जनता की सेवा करने से मुझे आनंद की प्राप्ति होगी।

यदि मैं नेता होता तो हमेशा जनता के साथ रहकर उनको न्याय दिलाता तथा जनता के सुख और दुख सभी परिस्थितियों में सहयोग करता तथा हमेशा ही देश के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता, वर्तमान में लोग नेता को भ्रष्टाचार समझते हैं और आज के नेता भ्रष्टाचार भी होते हैं.

किंतु सभी नेता भ्रष्टाचार नहीं होते कुछ नेता जनता की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं, जो व्यक्ति नेता बनने के लिए तत्पर और जिज्ञासु होता है वह हमेशा जनता के कल्याण और विकास के लिए लोगों के हित में रहकर कार्य करता है ।

मैं अपने जीवन में नेता बनकर अपने परिवार, समाज और देश की हमेशा सहायता करता तथा अपना संपूर्ण जीवन बिना किसी स्वार्थ भाव के जनता के लिए समर्पित कर देता और हमेशा जनता के हित के लिए ईमानदारी और सत्य के साथ कार्य करता,

समाज और देश के वातावरण आदि सभी के स्वच्छता के बारे में भी लोगों को जागरूक करता और देश में हो रहे अत्याचार का विरोध करने को भी प्रोत्साहित करता, जिससे जनता के लोग सभी अत्याचारों का विरोध कर सकें और अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकें।

यदि मैं नेता होता तो देश के विकास के लिए सभी योजनाओं का लाभ जनता को देता और लोगों को आवास तथा शौचालय आदि सुविधाओं को उपलब्ध कराने में सहायता करता ,

तथा लोगों को स्वच्छता के बारे में भी जागरूक करता और जनता में हो रहे सभी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करता, मैं जनता के लिए हर वह कार्य करता जिससे जनता का विकास हो सके।

छुआछूत की भावना को नष्ट करना:-

यदि मैं नेता होता तो समाज में व्याप्त छुआछूत की भावना को भी दूर करने में सहायता करता लोगों को छुआछूत दूर करने के लिए जागरूक करता और सभी को आपस में मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित करताजिससे समाज और देश के साथ जनता के लोगों का भी विकास हो सके,

मैं नेता होता तो जीवन के प्रत्येक क्षण जनता की भलाई के लिए इमानदारी पूर्वक कार्य करता और जनता को किए गए वादों को बखूबी निभाता।

उपसंहार:-

मैं नेता बनकर अपने जीवन में जनता के सेवा के लिए हर एक प्रयास करता जिससे जनता के लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े और उन्हें जीवन के सभी उपयोगी वस्तुओं को प्राप्त करने में सरलता हो,

नेता समाज और देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है जिसे इमानदारी पूर्वक देश की सेवा करनी चाहिए और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाना चाहिए ताकि गरीबों को भी देश में सभी उपलब्धियों का लाभ मिल सके जिससे लोगसरलता से अपना जीवन यापन कर सकें,

नेता बनना जीवन का एक बहुत ही अच्छा अवसर होता है, नेता बन कर हम देश के विकास के लिए सभी कार्य कर सकते हैं।

प्राचीन काल के नेताओं ने भी हमारे देश के आजादी के लिए अनेक कार्य किए हैं उसी प्रकार वर्तमान युग के नेताओं को भी जनता की सेवा के लिए अग्रसर रहना चाहिए और जनता को मिलने वाले लाभ से अवगत कराना चाहिए तथा उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति उन्हें जागरूक करना चाहिए।

समाज तथा देश की सेवा करना ही एक सच्चे नेता का कर्तव्य होता है, यदि मैं नेता होता तो हमेशा इमानदारी पूर्वक देश के विकास के लिए कार्य करता, और लोगों को उनके अधिकारों को प्राप्त कराता,

हमें एक सच्चा नेता बनकर देश का सेवा करना चाहिए तथा प्रत्येक नागरिक को देश के लिए ऐसे नेता का चुनाव करना चाहिए जो भ्रष्टाचारी ना हो और इमानदारी पूर्वक जनता की सेवा कर सके।

सम्बंदित निबंध : –

Leave a Comment