मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध | Essay on My Best Friend in Hindi

नमस्कार दोस्तों! आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट में, आज हम आपके लिए मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध लेकर आए हैं यह निबंध सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है, क्योंकि हम सभी के कोई ना कोई अच्छे दोस्त होते ही हैं।

मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध 1

प्रस्तावना

दोस्त हम सभी के जिंदगी के अहम हिस्सा होते हैं, आप सभी के भी कोई ना कोई अच्छे दोस्त जरूर होंगे जिनसे आप अपनी सारी बातों को शेयर करते होंगे, दोस्त हमेशा हमारा साथ देते हैं तथा हम सभी को दोस्तों के साथ समय बिताना सबसे अच्छा लगता है क्योंकि दोस्तों को हम अपनी सारी बातों को बता पाते हैं।

हम सभी को दोस्त बहुत प्यारे लगते हैं और दोस्त तो हमारे बहुत सारे होते हैं पर उनमें से कुछ खास दोस्त भी होते हैं जिनसे हम ज्यादा घुल मिलकर रहते हैं ,जो हमारी बातों को समझता हो तथा हमारे सभी परिस्थितियों में साथ देता हो ऐसा दोस्त हमारा सबसे प्यारा दोस्त होता है।

वैसे तो मैं अपने सारे दोस्तों के साथ हमेशा प्यार से रहती हूं परंतु मेरा एक सबसे अच्छा दोस्त है जिसका नाम सागर है जो मेरे सुख दुख में हमेशा साथ देता है तथा परिस्थिति कैसी में हो वह मेरा साथ कभी भी नहीं छोड़ता, मेरा दोस्त सभी क्षेत्र में आगे रहता है।

मेरा दोस्त पढ़ाई के क्षेत्र में सबसे अच्छा है तथा उसे फुटबॉल खेलना और क्रिकेट खेलना आदि सभी बहुत पसंद है और अपने दोस्त के साथ मैं भी फुटबॉल खेलती हूं, मेरा दोस्त मेरे कक्षा में सभी परीक्षाओं में पहला स्थान प्राप्त करता है, तथा मेरा दोस्त सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सबसे प्यारा छात्र है।

मेरे दोस्त को साइकिल चलाने नहीं आती है इसलिए मैं समय मिलने पर कभी-कभी अपने दोस्त को साइकिल चलाना सिखाती हूं, जिससे मेरा दोस्त बहुत खुश होता है। मुझे पढ़ाई में कभी भी परेशानी होती है तो मेरा दोस्त मुझे अच्छे से समझ आता है जिससे मुझे पढ़ने में कोई परेशानियां ना हो,

मेरा दोस्त दुनिया का सबसे अच्छा दोस्त है वह मुझे कभी भी दुखी नहीं होने देता है तथा हमेशा मेरे साथ रहता है मैं और मेरा दोस्त कक्षा में मन लगाकर पढ़ाई करते हैं तथा खेल के समय हम दोनों खेलते हैं और शाम के वक्त अपने अपने घर चले जाते हैं।

मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर हूं इसलिए मैं कक्षा में अपने शिक्षक शिक्षिकाओं से कभी-कभी डांट भी सुनती हूं, जिसके कारण मैं पढ़ाई में मेरे सबसे अच्छे दोस्त सागर से मदद लेती हूं, और मेरा सबसे अच्छा दोस्त सागर मुझे पढ़ाई में बहुत मदद करता है जिससे अब मैं धीरे-धीरे पढ़ने में काफी अच्छी हो गई हूं।

सागर मेरे सभी समस्याओं का समाधान कर देता है और सागर बहुत संस्कारवान और अनुशासित विद्यार्थी है जो मुझे भी हमेशा अनुशासन के बारे में ज्ञान देता है तथा मेरे अलावा सभी छात्रों को अनुशासन का पालन करने के लिए कहता है, मैं और मेरा दोस्त हम दोनों प्रत्येक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं और मनोरंजन करते हैं।

मेरा दोस्त हमेशा बड़ों का आदर करता है और मुझे यह सिखाता है कि बड़ों का आदर किया करो, मैं पहले कई लोगों का आदर नहीं करती थी परंतु मेरे दोस्त के बताने पर मैं अब सभी लोगों का आदर करती हूं तथा अपने मम्मी पापा का बात भी सुनती हूं।

मेरा दोस्त सभी कार्य को शांतिपूर्वक और धैर्य पूर्वक करता है, मेरा दोस्त छोटी बड़ी लड़ाईयों को आपस में बात करके सुलझा लेता है, इस प्रकार वह कभी भी आपसी झगड़े को शिक्षक तक नहीं पहुंचने देता है, तथा हम सभी दोस्तों को एक साथ मिलकर रहने के लिए प्रेरित करता है।

उपसंहार

दोस्ती हम सभी के लिए बहुत खास होती है और मैं और मेरा दोस्त हमेशा सभी परेशानियों का समाधान निकाल लेते हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ खुश रहते हैं। मेरा दोस्त कभी भी किसी भी समस्या से डरता नहीं है और उसका डटकर सामना करता है तथा मुझे भी परिस्थितियों का डटकर सामना करने का सीख देता है।

हम सभी के जीवन में दोस्त सबसे अनमोल रतन होते हैं हम सभी को अपने दोस्तों का सम्मान करना चाहिए तथा अपने दोस्तों के साथ हमेशा प्रेम और स्नेह से रहना चाहिए क्योंकि हमारे दोस्त हमेशा हमारा साथ देते हैं। चाहे माता पिता क्यों ना हमारा साथ छोड़ दें परंतु हमारे दोस्त कभी भी हमारे साथ नहीं छोड़ते हैं, हमारे दोस्त हमारी गलतियों पर समझा कर हमें आगे बढ़ने की सीख देते हैं।

अन्य निबंध लेख :-

मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध 2

प्रस्तावना

मेरे प्रिय दोस्त का नाम संजय है, जो हमारी कक्षा में प्रत्येक वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करता है और संजय को हमारे प्रधान अध्यापक सर भी बहुत प्यार करते हैं क्योंकि मेरा दोस्त हमेशा प्रत्येक क्षेत्र में अव्वल आता है। मेरा दोस्त सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेता है और विद्यालय का नाम रोशन करता है जिसके कारण मेरे दोस्त को कई बार मंच पर सम्मानित भी किया जा चुका है।

मेरा दोस्त संजय और मैं दोनों डॉक्टर बनना चाहते हैं, मेरे दोस्त के लिए डॉक्टर बनना बहुत आसान है परंतु मेरे लिए बहुत मुश्किल है पर मेरा दोस्त संजय हमेशा मेरे पढ़ाई में मदद करता है जिससे मुझे भी पढ़ाई करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। मेरा दोस्त मेरे सभी समस्याओं को सुलझा देता है और मेरे लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बहुत प्रयास करता है।

मेरा दोस्त संजय अपने से ज्यादा मेरे लक्ष्य के बारे में सोचता है और हमेशा मुझे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करता है मैं अपने दोस्त की बहुत बड़ी आभारी हूं और किस्मत वाली भी हूं जो मुझे इतना अच्छा दोस्त मिला है।

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो खून का तो नहीं होता है परंतु हम अपने दोस्त पर बहुत भरोसा करते हैं तथा अपने माता पिता से भी बढ़कर दोस्तों को मानते हैं। दोस्त बनाना कोई बड़ी बात नहीं है परंतु सच्चा दोस्त बनाना बहुत मुश्किल होता है और किस्मत वालों को ही सच्चे दोस्त मिलते हैं जो हमेशा साथ देते हैं।

मेरा अच्छा दोस्त

मेरा सबसे अच्छा दोस्त प्रतिदिन विद्यालय आता है और मैं भी प्रत्येक दिन विद्यालय आती हूं तथा हम दोनों दोस्त मन लगाकर पढ़ाई करते हैं और खेल के पीरियड में खेल भी खेलते हैं जिससे हम हमेशा स्वस्थ रहते हैं। मेरा दोस्त सबसे ज्यादा पढ़ाई में अपना समय देता है और मुझे भी पढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

मेरा दोस्त मेरी छोटी-बड़ी सभी गलतियों को माफ कर देता है और उसका स्वभाव बहुत अच्छा है तथा मेरा दोस्त बहुत मजाकिया है जो मुझे हमेशा हंसाते रहता है। मेरा दोस्त मुझे बहुत प्यारा लगता है क्योंकि वह मुझे हमेशा सभी समस्याओं से बाहर निकालता है और मुझे किसी भी प्रकार का तनाव नहीं होने देता है।

हमारी दोस्ती

हम दोनों की दोस्ती बचपन से हुई है, मैं और मेरा दोस्त कक्षा पांचवी से एक साथ पढ़ाई कर रहे हैं, हम दोनों दोस्त पहले तो बात नहीं करते थे एक दूसरे से शर्माते थे परंतु अब हम दोनों दोस्त के दूसरे के बिना बहुत उदास हो जाते हैं। हम दोनों दोस्तों ने एक दूसरे के बारे में बहुत सारी बातें की और हम दोनों में कब इतनी गहरी दोस्ती हो गई हमें पता भी नहीं चला।

हम दोनों दोस्तों ने अपना अधिकतर समय एक साथ बिताया और हमारी दोस्ती कक्षा में सबसे अच्छी दोस्ती बन गई, हम दोनों दोस्त हमेशा पढ़ाई में एक दूसरे का मदद करते हैं और हम दोनों दोस्त प्रत्येक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हैं।

मैं अपने दोस्त से पढ़ाई के क्षेत्र में थोड़ी कमजोर हूं पर मेरा दोस्त हमेशा मेरा साथ देता है क्योंकि मुझे गणित के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है अर्थात में गणित विषय में कमजोर हूं जिससे मेरा दोस्त मुझे हमेशा अभ्यास कराने में मदद करता है और मुझे गणित विषय आसान लगता है।

हम दोनों दोस्त ग्रीष्मकालीन अवकाश में साथ में घूमने जाते हैं, तथा हमारे परिवार के सदस्य भी आपस में दोस्त के समान रहते हैं जिससे हम एक दूसरे के घर भी घूमने जाते हैं।

उपसंहार

मेरा सबसे अच्छा दोस्त एक ऐसा व्यक्ति है जो हमारे जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच रखता है तथा मुझे भी प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, मैं अपने दोस्त पर हमेशा भरोसा करती हूं और मेरा दोस्त भी हमेशा मुझ पर भरोसा करता है।

जब भी मुझे मेरे दोस्त की आवश्यकता पड़ती है मेरा दोस्त हमेशा मेरे साथ खड़ा होता है, हम दोनों दोस्तों ने एक साथ काफी समय बिताया है और हमारी कई ऐसी यादें हैं जो हमें जीवन भर खुशियां देती हैं।

मेरे दोस्त के होने से मेरा जीवन आसान हो गया है, क्योंकि मेरा दोस्त मेरे माता-पिता से भी ज्यादा ख्याल रखता है मेरा और हमेशा मेरा साथ देता है। मेरा सबसे अच्छा दोस्त मुझे हमेशा बेहतर इंसान बनने में मदद करता है हम दोनों दोस्त कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं और मेरा दोस्त हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

हम सभी के जीवन में दोस्ती बहुत महत्वपूर्ण होती है, मेरा सबसे अच्छा दोस्त वह व्यक्ति है जो मुझे हमेशा खुश करता है और मेरे साथ हमेशा प्यार से रहता है तथा हमेशा मेरा ध्यान रखता है।

अन्य निबंध लेख :-

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूं दोस्तों आप सभी को हमारे द्वारा लिखा गया निबंध लेख मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध पसंद आएगा, यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

सबसे अच्छा दोस्त कैसा होता है?

सबसे अच्छा दोस्त वह होता है जो हमेशा हमारा साथ देता है तथा अपने से ज्यादा हमारा ख्याल रखता है। अच्छा और सच्चा दोस्त हमें हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

सच्चा मित्र का होना क्यों आवश्यक है?

सच्चे मित्र के मिल जाने से हमारे जीवन की राह आसान हो जाती है, एक सच्चा मित्र हम सभी को अपने जीवन में बनाना चाहिए, क्योंकि सच्चा मित्र हमें सदैव सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है।

दोस्ती का रिश्ता कैसा है?

दोस्ती का रिश्ता सब रिश्तो से बढ़कर होता है हम सभी को हमारे दोस्त सबसे प्रिय लगते हैं और हम अपने दोस्तों के साथ सारे बातों को शेयर कर सकते हैं तथा हमारे दोस्त हमारे सारे परेशानियों में हमारा साथ देते हैं।

Leave a Comment