मेरा घर पर निबंध | Essay on My Home in Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट में, आज हम हमारे लेख मेरा घर पर निबंध के बारे में चर्चा करेंगे। घर सभी लोगों के लिए बहुत आवश्यक होता है, परंतु कई लोगों के पास घर नहीं होता और तेलुगु के पास घर होता है।

हम यहां पर मेरा घर पर निबंध शेयर कर रहे हैं जो सभी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी और मददगार है। तो चलिए हम हमारे आज आज के आर्टिकल को शुरू करते हैं और मेरा घर पर निबंध के बारे में चर्चा करते हैं-

मेरा घर पर निबंध

प्रस्तावना

प्रत्येक व्यक्ति के लिए घर का होना बहुत जरूरी होता है, घर सबकी पहली जरूरत होती है। हम सभी के पास घर नहीं होता है, कुछ लोगों को घर के अभाव में सड़कों के किनारे तथा फुटपाथ पर सोना पड़ता है। हम सभी का घर प्रेम और स्नेह से बना हुआ होता है जहां हम अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते हैं।

मेरा घर छोटा है परंतु बहुत खूबसूरत है और मेरे घर में मम्मी पापा तथा मेरे भाई बहन रहते हैं, हम सभी मिलजुल कर आनंद के साथ जीवन व्यतीत करते हैं, घर हमेशा स्नेह, शांति और प्रेम तथा समझदारी से बनता है और घर में एक साथ मिलजुल कर प्यार से रहना जीवन का सबसे बड़ा सुख होता है।

मेरे घर में मेरी दादी और दादा जी भी रहते हैं जो हमें प्रतिदिन कहानियां सुनाते हैं और हमारे साथ हमेशा स्नेह और प्यार से रहते हैं। हमारा परिवार संयुक्त परिवार है मेरे परिवार में लगभग 21 सदस्य हैं परंतु हम सभी कभी झगड़ते नहीं और मिलजुल कर संयुक्त रूप से कार्य करते हैं तथा स्नेह और प्यार से रहते हैं।

मेरे छोटे भाई बहन बहुत प्यारे हैं जो मेरे साथ स्नेह और प्यार से रहते हैं तथा हम सभी भाई-बहन मिलकर विभिन्न प्रकार के खेल खेला करते हैं और एक साथ भोजन करते हैं तथा पढ़ाई भी करते हैं और हमें एक दूसरे के साथ रहने से हमें विभिन्न प्रकार की ज्ञान की बातें भी सीखने को मिलती है।

हमारे घर में परिवार कितने सदस्य होते हैं जो हमें हमेशा प्यार देते हैं तथा हमारे द्वारा गलत राह का चुनाव करने पर हमें समझाते हैं जो हम सभी के लिए बहुत जरूरी होता है। हम परिवार के सदस्यों से नई-नई बातें सीखते हैं और अपनी जिंदगी को एक साथ मिलकर प्यार तथा प्रेम के साथ जीते हैं।

मेरे घर के विभिन्न कमरे

लाइब्रेरी कक्ष

मेरे घर में एक छोटा सा लाइब्रेरी कक्ष है जहां हम सभी भाई-बहन बैठकर पढ़ाई करते हैं, लाइब्रेरी कक्ष में हमने विभिन्न प्रकार के पुस्तकों का संग्रह किया हुआ है जो हमारे लिए बहुत मददगार होता है। लाइब्रेरी में रखी हुई पुस्तकें हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनेक बातें सिखाते हैं तथा विभिन्न प्रकार के ज्ञान की पुस्तकें रखी हुई है, जिससे हमारे घर में यदि कोई मेहमान आता है तो वह भी लाइब्रेरी रूम में घूमने और पुस्तक पढ़ने के लिए थोड़ी देर बैठ जाता है।

पूजा रूम

हमारे घर में एक छोटा सा पूजा रूम भी बना हुआ है जहां हम सभी भाई बहन और मम्मी पापा मिलकर पूजा करते हैं, हम सभी को अपने जीवन में पूजा करना चाहिए इससे हमारे मन को शांति मिलती है। हम त्यौहार के अवसर पर अपने पूजा रूम को बहुत सुंदर सजाते हैं, जो बहुत आकर्षक दिखाई देता है।

बेडरूम

मेरे घर में मेरा बेडरूम है जहां मैं अकेले सोती हूं और पढ़ाई करती हूं, मेरे घर में प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग रूम बनाया गया है जहां मेरे परिवार के सदस्य रहते हैं। मेरे बेडरूम में मेरी सारी आवश्यकता की वस्तुएं रहती हैं और मेरा एक बेड तथा अलमारी है जिसमें मैं अपने सारे कपड़े रखती हूं।

बालकनी

मेरे घर में एक सुंदर सा बालकनी है जहां हम सभी भाई-बहन अपने मम्मी पापा के साथ बैठकर कुछ वक्त गुजारते हैं, गर्मी के दिनों में हम शाम के वक्त बालकनी में बैठकर चाय और कुछ बातों का मजा लेते हैं।

मेरे घर का गार्डन

मेरे घर के बाहर एक छोटा सा गार्डन है जहां हम सभी ने मिलकर बहुत सारे फूल और विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाए हैं जिनसे हमें फल भी प्राप्त होता है। हमारे गार्डन में दो झूला और बैठने के लिए टेबल दबाया गया है जहां हम सभी बैठकर आनंद लेते हैं। गार्डन में हम गर्मी के दिनों में अक्सर शाम को बैठते हैं जहां हमें बहुत आनंद मिलता है।

मेरे घर का विचार

हमें घर की आवश्यकता सभी उम्र में महसूस होती है, आप सभी ने अवसर महसूस किया होगा यदि आप पढ़ाई करने के लिए घर से कहीं बाहर रहते होंगे तो आपको घर का बहुत याद आता होगा, जो विद्यार्थी घर से बाहर पढ़ने गए रहते हैं वे सोचते हैं कि कब पढ़ाई पूरी हो और अपने घर जाए।

हमें घर में सभी प्रकार की सुख सुविधाएं मिलती हैं, मेरे विचार के अनुसार घर का निर्माण समझदारी और सोच विचार सेट करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति के घर का निर्माण हमारी जरूरत और सुविधाओं के अनुसार ही किया जाता है।

मैं बहुत साधारण परिवार से हूं और मेरा घर ग्रामीण क्षेत्र में बना हुआ है, और मेरे पिताजी सरकारी नौकरी करते थे जिसके वजह से हमें शहर में रहने के लिए कमरा दिया गया था परंतु अब मेरे पिताजी रिटायर हो गए और हमें वापस घर जाना पड़ा जिसके कारण अब हम गांव में ही रहते हैं हमें हमारे गांव के घर में भी पूरी सुख सुविधाएं मिलती हैं।

मेरे घर की विशेषताएं

मेरे घर में 6 कमरे हैं और एक रसोई रूम तथा दो बाथरूम है और एक बड़ा सा बरामदा है तथा हमारे घर में पूजा रूम भी बनवाया गया है, शहरों की तुलना में हमारा घर बहुत सुंदर और स्वच्छ है, शहरों में जहां देखो वहां गंदगी पड़ी रहती है परंतु हमारा घर बहुत सुंदर से गांव में है और मेरे घर के आस-पास स्वच्छता है जिसके कारण हम सभी हंसी खुशी से रहते हैं।

गांव का वातावरण शांत होता है तथा स्वच्छ होता है हमें गांव में ताजी हवा और सुबह टहलने के लिए बगीचे उपलब्ध हो जाते हैं गांव में विभिन्न प्रकार की सब्जियां तथा पेड़ पौधे लगाए जाते हैं जो हम सभी के सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। गांव में खेतों में लगाए जाने वाले फलों और सब्जियों के द्वारा हमारा भोजन बनाया जाता है।

मेरे घर में पंखे, कूलर, और विभिन्न प्रकार की वस्तुएं हैं जिससे हम आसानी से जीवनयापन करते हैं अर्थात मेरे घर में आवश्यकता की सभी चीजें उपलब्ध है। मेरे घर में खिड़कियां लगी हुई है जिसके माध्यम से प्राकृतिक हवाएं हमारे घर में आती है और हमें आनंद देती हैं।

उपसंहार

सभी व्यक्तियों के लिए घर का होना आवश्यक होता है, कई लोगों के पास घर नहीं होता है जिसके कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं होने लगते हैं, घर नहीं होने के कारण लोगों को खाने के लिए भी सड़कों पर भटकना पड़ता है।

घर प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है, सभी लोग अपने घरों में आनंद के साथ रहना चाहते हैं और घर में हमारे परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं जो हमारे सुख दुख में हमारा साथ देते हैं। हम सभी को घर के महत्व को समझना चाहिए। जिनके पास घर नहीं होता उनको ही घर की अहमियत पता चलती है और जो व्यक्ति के पास घर होता है वह घर को अहमियत नहीं देता है।

मेरा घर मेरे माता-पिता की बहुत सुंदर संरचना है, मेरे घर का निर्माण मेरे माता-पिता के इसने और प्यार से कराया गया है तथा हमारे घर की खुशहाली दे हमारे माता और पिता के इसने के कारण होती है। हम सभी अपने घर से बहुत प्रेम करते हैं हम सभी को अपने परिवार के साथ घर में प्रेम से रहना चाहिए।

घर और परिवार किस्मत वालों को ही नसीब होता है, कई लोगों के पास ना तो परिवार होता है और ना घर, जिन लोगों के पास परिवार होता है उनका घर ही खुशहाल रहता है। हम सभी को घर का महत्व समझना चाहिए और घर की देखरेख करनी चाहिए तथा घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों का आदर और सम्मान करना चाहिए।

अन्य निबंध लेख :-

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को हमारा यह लेख पसंद आएगा, तथा ज्ञानवर्धक होगा, हमारा यह निबंध लेख सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है क्योंकि इस विषय पर परीक्षा में निबंध लिखने को दिया जाता है।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

घर की जरूरत क्यों होती है?

घर की जरूरत प्रत्येक व्यक्ति को होती है घर में विभिन्न प्रकार की सुख सुविधाएं उपलब्ध होती है जो सरलता से जीवन यापन करने के लिए बहुत आवश्यक होता है।

घर का निर्माण किन वस्तुओं से किया जाता है ?

घर का निर्माण ईंट, पत्थर, मिट्टी और लकड़ियों से किया जाता है, घर विभिन्न प्रकार से बनाई जाती है कुछ लोगों के घर पक्के क्यों होते हैं तो कुछ लोगों के घर कच्चे के होते हैं, तथा कई लोगों के घर केवल लकड़ियों के बने होते हैं जिन्हें झोपड़ी कहा जाता है।

घर को कैसे रखना चाहिए?

हम सभी को अपने घरों को साफ सुथरा रखना चाहिए तथा घर के बाहर को भी स्वच्छ रखना चाहिए जिससे हम बीमारियों से दूर रह सकते हैं तथा हमें आनंद प्राप्त हो सकता है।

मेरे घर का विशेषता क्या है ?

मेरा घर बहुत सुंदर और स्वच्छ है, और मेरे घर में मेरे माता-पिता, दादा-दादी तथा मेरे छोटे भाई बहन रहते हैं। हमारे घर में परिवार के सभी सदस्य स्नेह और प्यार से मिलजुल कर जीवन यापन करते हैं।

घर को किन-किन नामों से जाना जाता है ?

घर को मकान, झोपड़ी, आवास, निवास, आशियाना आदि नामों से जाना जाता है

Leave a Comment