मेरा गांव पर निबंध | Essay on My Village in Hindi

नमस्कार दोस्तों! आप सभी का स्वागत करते हैं हम हमारे वेबसाइट में, आज के लेख में हम मेरा गांव पर निबंध के बारे में चर्चा करेंगे जो सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है।

हमारे भारत देश का अधिकतर जनसंख्या गांव में निवास करता है, अर्थात इस लेख के जरिए हम गांव के रहन सहन के बारे में भी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तथा गांव की प्राकृतिक सुंदरता को भी जान सकते हैं।

तो चलिए हम हमारे आज के लेख को शुरू करते हैं और मेरा गांव पर निबंध के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं-

मेरा गांव पर निबंध 1

प्रस्तावना

मेरे गांव का नाम सुल्तानपुर है। मेरा गांव रहने के लिए छोटा है लेकिन यहां का हरियाली बहुत सुंदर है जिसे देखकर मन में आनंद होती है। मेरे गांव का मुख्य व्यवसाय कृषि कार्य है हमारे गांव में विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई जाती हैं, जिससे हमारे खेत खलिहान हमेशा हरे-भरे दिखाई देते हैं।

मेरा गांव बहुत साक्षर भी है मेरे गांव के लोग शिक्षा के बारे में अच्छे से जानते हैं और मेरे गांव के अत्यधिक लोग शिक्षित हैं। मेरे गांव में सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो अन्य गांव से हमारे गांव अलग और बेहतर बनाती है ।

हमारे भारत देश को गांव का देश भी कहा जाता है, क्योंकि हमारे भारत देश की कुल आबादी का दो तिहाई भाग गांव में निवास करता है। हम सभी को अपना गांव प्रिय होता है मुझे भी अपने गांव से बहुत लगाव है।

हमारे गांव में विभिन्न प्रकार के त्यौहारों में अलग – अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसका हम सभी ग्रामीण आनंद उठाते हैं। मेरा बचपन से ही गांव में समय व्यतीत हुआ है और मैंने पढ़ाई भी अपने गांव में ही की है तथा मेरा परिवार भी इसी गांव में रहता है।

गांव का जीवन

गांव का जीवन बहुत खुशहाल जीवन होता है गांव में लोग एकजुट होकर एक दूसरे के साथ खुशियां मनाते हैं तथा दुख आने पर एक दूसरे का साथ देते हैं। गांव का जीवन स्वच्छ होता है क्योंकि यहां स्वच्छता होती है लोग अपने गांव को साफ सफाई करने में आगे रहते हैं।

मेरे गांव के लोग गांव की स्वच्छता में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अर्थात गांव की साफ सफाई करने के लिए एकजुट होकर सभी अपना कर्तव्य निभाते हैं। मेरे गांव में पानी की भी सुविधाएं उपलब्ध है तथा मेरे गांव का जीवन सादगी पूर्ण व्यतीत होता है।

हमारे गांव में किसी भी प्रकार के प्रदूषण नहीं होती तथा यहां शौचालय भी उपलब्ध है जिसके कारण हम बाहर शौच करने नहीं जाते हैं, हम सभी ग्रामीणों का जीवन शांतिपूर्ण होता है हमें गांव में शांति का अनुभव मिलता है।

मेरे गांव का वातावरण

मेरे गांव का वातावरण बहुत ही सुंदर और स्वच्छ है, यहां के हवाएं बहुत आनंददायक होती हैं जो हमें आनंद देते हैं तथा यहां के वातावरण से हमें सुकून मिलता है जो कहीं और नहीं मिलता, मेरे गांव के सभी लोग एक साथ मिलकर परिवार की तरह रहते हैं।

मेरे गांव के लोग सुख दुख में शामिल होते हैं और हमारे गांव में एक मुखिया बनाया जाता है जिसे सरपंच कहते हैं जो हमारे गांव की देखरेख में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। मेरे गांव के छोटी-बड़ी समस्याओं को आपस में बैठकर सरपंच और गांव के लोगों के द्वारा सुलझाया जाता है।

मेरे गांव में ज्यादा लोग शराब नहीं पीते हैं तथा कुछ लोग शराब की लत में आ चुके हैं परंतु मेरे गांव के लोग शराब पीने वाले लोगों को समझाकर कई लोगों को शराब की लत से दूर कर दिया है। मेरा गांव बुराइयों से बहुत दूर रहता है यहां किसी भी प्रकार की अपराध नहीं होती है।

मेरे गांव का वातावरण प्रदूषण रहित और बहुत स्वच्छ होता है जिसके कारण मेरे गांव के लोग बीमार भी बहुत कम पड़ते हैं और इनके इलाज के लिए हमारे गांव में हॉस्पिटल की सुविधा भी उपलब्ध है।

मेरे गांव का प्रमुख कार्य

मेरे गांव में प्रमुख रूप से कृषि कार्य की जाती है तथा इसके अलावा पशु पालन भी किया जाता है और कई लोगों के द्वारा मुर्गी पालन भी किया जाता है। मेरे गांव के लोगों का आजीविका कृषि कार्य के द्वारा अधिकतर चलता है।

मेरे गांव के अधिकतर लोग अपने पारंपरिक कार्य से जुड़े हुए हैं तथा कुछ लोग कृषि कार्य और पशुपालन के अलावा सुनार, लोहार, धोबी, दर्जी, आदि व्यवसाय भी करते हैं। कुछ लोग अपने घर पर लघु उद्योग के जरिए आजीविका चलाते हैं।

मेरे गांव की प्राकृतिक सुंदरता

मेरे गांव में सुंदर-सुंदर पहाड़ियां और नदियां भी है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बहुत सुंदर प्रस्तुत करती हैं, मेरे गांव के हरियाली सभी लोगों को अच्छी लगती है जिसके कारण यहां लोग भ्रमण के लिए भी आते हैं।

गांव का वातावरण बहुत बेहतरीन होता है गांव में सभी मौसम में हम आनंद ले सकते हैं। गांव में बरसात भी अच्छा खासा होता है तथा गांव के किसान वर्षा की इंतजार में रहते हैं वर्षा आने पर किसान बहुत खुश होते हैं और वर्षा ऋतु के दिनों में गांव का वातावरण बहुत खुशहाल दिखाई देता है।

गांव का महत्व

गांव का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व होता है, क्योंकि भारत देश के अधिकतर लोगों का निवास गांव में ही होता है तथा गांव के लोग कृषि कार्य पर निर्भर होते हैं। मेरे गांव के लोग अपने परिवार का पालन पोषण कृषि कार्य करके करते हैं।

गांव के सभी लोग जल्दी उठते हैं जो सेहत के लिए बहुत अच्छी आदत होती है तथा गांव के लोग सुबह उठकर अपने कार्य में लग जाते हैं, गांव का विशेष महत्व होता है शहरों की तुलना में गांव में किसी भी प्रकार के प्रदूषण नहीं होती, तथा यहां दंगे फसाद भी शहर के अपेक्षा कम होती है।

उपसंहार

मेरा गांव बहुत सुंदर कहां है, मेरे गांव के चारों ओर हरियाली रहती है और यहां पेड़ पौधों की अधिकता होती है। मेरा गांव स्वच्छ और शांत रहता है और यहां की जलवायु भी बहुत खूबसूरत होती है। यहां की प्रकृति संवेदनशील, तथा खुशनुमा होती है।

मेरे घर में संस्कृति से जुड़ी कई पारंपरिक त्यौहारों का भी आयोजन किया जाता है जिसमें हम सभी गांव के लोग हिस्सा लेते हैं और एक साथ मिलकर मनोरंजन करते हैं। गांव के लोग अपनी पुरानी संस्कृति और संसाधनों के बारे में बखूबी जानते हैं तथा अपनी संस्कृति का पालन भी करते हैं।

अन्य निबंध लेख :-

मेरा गांव पर निबंध 2

प्रस्तावना

मेरे गांव के लोगों ने अच्छा संबंध है अर्थात यहां के लोग रिश्तेदारों के समान एक दूसरे के साथ मिलजुल कर सभी कार्य करते हैं और गांव के लोग सुख दुख में भी एक दूसरे के साथ रहते हैं। गांव का परिवार समृद्ध और शहर के अपेक्षा बड़ा परिवार होता है।

हमारे गांव में संयुक्त परिवार के लोग रहते हैं अर्थात लोग संयुक्त परिवार में रहना पसंद करते हैं। गांव के लोगों के परिवार में दादा दादी, चाचा चाची, भाई बहन सभी एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से रहते हैं।

मेरे गांव का विद्यालय

मेरे गांव में विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए विद्यालय भी उपलब्ध हैं जहां अच्छी शिक्षा दी जाती है, मेरे गांव के सभी लोग पढ़ने के लिए जाते हैं और स्कूल में पढ़ने के अलावा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के ज्ञान को और अधिक बढ़ाया जाता है।

मेरा स्कूल के द्वारा बच्चों को सभी प्रमुख विषयों का ज्ञान दिया जाता है और इसके अतिरिक्त बच्चों को खेती तथा बागवानी आदि के संबंध में भी जानकारियां दी जाती हैं।

गांव का रहन सहन

मेरे गांव का रहन सहन बहुत खुशनुमा होता है अर्थात यहां के लोग वर्तमान में चल रहे कपड़ों को पहनते हैं तथा भोजन भी विभिन्न प्रकार का किया जाता है जो शहरों में किया जाता है हमारा गांव शहर के रहन-सहन से कोई काम नहीं है परंतु यहां शाकाहारी भोजन को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है।

मेरे गांव की महिलाएं साड़ी तथा अधिकतर लड़कियां सूट सलवार पहनती हैं और बूढ़े लोग धोती कुर्ते आदि पोशाक पहनते हैं। यहां के लोगों की जीवन सादगी पूर्वक बितती है।

उपसंहार

कृषि हमारे गांव का सबसे बड़ा व्यवसाय है और कृषि के आधार पर ही मेरे गांव के लोगों का जीवन यापन होता है। मेरे गांव में सभी लोग बुजुर्गों को विशेष महत्व देते हैं तथा उनके अनुसार कार्य करते हैं हमारे गांव में बुजुर्गों को मुखिया का दर्जा दिया जाता है तथा उनके संचालन के अनुसार कार्य किया जाता है।

हमारे गांव के लोग खेल प्रतियोगिता में भी भाग लेते हैं जिसके कारण हमेशा स्वस्थ रहते हैं यहां के लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारियां नहीं होती है जिसका प्रमुख कारण खेल और व्यायाम है जो मेरे गांव के लोगों के द्वारा हमेशा किया जाता है।

अन्य निबंध लेख :-

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

गांव के परिवार का स्वरूप कैसा होता है ?

गांव के परिवार का स्वरूप संयुक्त परिवार के रूप में होता है यहां लोग अपने परिवार के साथ संयुक्त रूप से रहते हैं और हमेशा एक दूसरे का सुख दुख में साथ देते हैं।

गांव का मुख्य व्यवसाय क्या होता है ?

गांव का मुख्य व्यवसाय कृषि कार्य और पशुपालन होता है, कृषि कार्य तथा पशुपालन के द्वारा ही गांव के लोग अपनी आजीविका चलाते हैं।

गांव का वातावरण कैसा होता है ?

गांव का वातावरण बहुत सुंदर और स्वच्छ होता है तथा गांव में हमेशा शांत वातावरण होती है और प्रकृति की सुंदरता सभी लोगों को अच्छी लगती है।

गांव के लोग किस पर निर्भर होते हैं?

गांव के लोग कृषि कार्य के लिए वर्षा पर निर्भर होते हैं, गांव के अधिकतर लोगों के पास कृषि कार्य करने के लिए सिंचाई की सुविधा नहीं होती जिसके कारण वर्षा पर निर्भर होते हैं।

निष्कर्ष –

उम्मीद है दोस्तों यह लेख आप सभी को पसंद आएगा, यह लेख सभी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी तथा ज्ञानवर्धक है।

Leave a Comment