ऑनलाइन खरीददारी पर निबंध | Essay on Online Buying in Hindi

हेलो दोस्तों! आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट में, आज के लेख में हम ऑनलाइन खरीददारी पर निबंध लेकर आए है । यह निबंध सभी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारा वर्तमान समय बहुत डिजिटल हो चुका है और वर्तमान समय में सभी लोग ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद करते हैं।

आप सभी को पता होगा ही हमारे देश में कोरोनावायरस महामारी के दौरान सभी लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग करना सीख लिया है, और इससे हमें आसानी भी होती है तथा किसी भी चीज को खरीदने जाने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं होती है।

ऑनलाइन खरीददारी पर निबंध 1

प्रस्तावना

ऑनलाइन शॉपिंग बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जहां से हम किसी भी चीज को खरीद सकते हैं और अपने घर पर मंगा सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग में हमें घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है जिससे हम बहुत आसानी से अपने पसंद के चीज को प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन खरीदारी के लिए हमें किसी भी तरह से परेशानी नहीं होती है, आप सभी जो चाहे ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ले सकते हैं इसके लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही आपका समय बर्बाद होगा।

ऑनलाइन शॉपिंग हम सभी के लिए बहुत सुविधाजनक माध्यम होता है विक्रेता अपने वेबसाइट पर उत्पाद के सभी विवरण को अपलोड कर देते हैं और हम वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं तथा विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम घर बैठे हुए ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग बाजारों में भीड़ कम रहता है तथा इससे हमारे समय में भी बचत होता है और मन पसंद की चीजें भी मिल जाती है, दुकान या मार्केट में जाने पर हमें कभी-कभी अपने पसंद की चीजें नहीं मिलती हैं परंतु हम ऑनलाइन शॉपिंग में अपने पसंद के चीजों को खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग एक ई-कॉमर्स तकनीक है, यह हम सभी के लिए बहुत आसान होता है, यदि आप सभी अपने शॉपिंग के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं तो आपके लिए यह प्लेटफार्म बहुत मददगार है।

ऑनलाइन खरीददारी की खुशी

हम सभी लोग ऑनलाइन शॉप शॉपिंग करके बहुत खुश होते हैं, क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग करने से हमें कोई भी वस्तु कम कीमत पर मिल जाता है तथा हमें किसी वस्तु को खरीदने के लिए बाहर भी नहीं जाना पड़ता, सभी लोगों के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग को दिलचस्प पहलू के रूप में देखा जाता है।

हमारे समाज और देश में प्रत्येक दिन ऑनलाइन शॉपिंग की तकनीकी बढ़ती जा रही है और इंटरनेट के माध्यम से लोग एक जगह से बैठ कर दूसरे जगह पर अपने पसंद के सामान को मंगा रहे हैं तथा अपने समय की भी बचत कर रहे हैं।

यदि हम सभी मार्केट जाते हैं तो हमें कई जगहों पर सामान खरीदने के लिए जाना पड़ता है, तब हमारे पसंद का सामान मिल पाता है परंतु ऑनलाइन शॉपिंग से हम एक ही एप्लीकेशन से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को मंगा सकते हैं, और ऑनलाइन शॉपिंग हम सभी के लिए बहुत सुविधाजनक भी होता है।

ऑनलाइन शॉपिंग

ऑनलाइन शॉपिंग में इंटरनेट के माध्यम से भी पैसों का लेनदेन किया जाता है , जिससे हम आसानी से अपने बैंक अकाउंट से खरीददारी कर पाते हैं, आज हमारा भारत देश सभी कार्य में डिजिटल होते जा रहा है और डिजिटल दुनिया में हम सभी डिजिटल पैसे का इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग व्यापार में बदलाव लाता है और यह आसान तथा सुविधाजनक और बेहतर विकल्प भी होता है।

उपसंहार

ऑनलाइन शॉपिंग एक लोकप्रिय व्यापार है जिसके माध्यम से हम एक ही जगह पर बैठकर अपनी पसंद की चीजों को इंटरनेट पर खोज सकते हैं और उसे अपने घर पर मंगा सकते हैं। यदि हमारे पास समय नहीं है मार्केट जाने के लिए तो भी हम ऑनलाइन मार्केटिंग करके किसी भी चीज को प्राप्त कर सकते हैं।

वर्तमान समय में लोग अपने काम में व्यस्त रहते हैं और लोगों को काम का तनाव भी रहता है जिसके कारण लोग मार्केट शॉपिंग करने के लिए नहीं जा पाते हैं और लोगों को अपना अधिकांश समय अपने कार्यालय में ही बिताना पड़ता है।

अन्य निबंध लेख :-

ऑनलाइन खरीददारी पर निबंध 2

प्रस्तावना

वर्तमान समय में किसे शॉपिंग करना पसंद नहीं है, कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जिसे शॉपिंग करना पसंद ना हो, और सभी लोगों को किसी ना किसी चीज की जरूरत पड़ती रहती है, जिसके लिए हमें पहले मार्केट और दुकानों में जाना पड़ता था परंतु हम वर्तमान समय में मार्केट नहीं जाते हैं तब भी हमें कोई भी वस्तु हमारे द्वारा दिए जाने वाले एड्रेस पर मिल जाता है।

हम ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कपड़ा, फ्रिज, कूलर, मोबाइल, तथा सभी प्रकार के छोटे बड़े वस्तुओं को मंगा सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हम चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं और कैश से भी शॉपिंग कर सकते हैं।

हम सभी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग बहुत सुविधाजनक और आसान है, यदि हमारा तबीयत खराब है और हम मार्केट या दुकान नहीं जा पा रहे हैं ऐसे में भी हम अपने घर पर रहकर इंटरनेट मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग सभी लोगों के लिए बहुत आसान है।

वर्तमान समय में सभी लोग अपने काम में हमेशा व्यस्त रहते हैं और उन्हें अपना अधिकांश समय कार्य को देना पड़ता है ऐसे में उनके पास खरीददारी के लिए समय नहीं बचता है।

हमें मार्केट में जाने पर अलग-अलग सामान के लिए अलग-अलग दुकानों पर जाना पड़ता है इसलिए हम सभी को ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहिए ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से हम अपना समय बचाकर विभिन्न प्रकार के वस्तुओं को एक जगह से प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे

ऑनलाइन शॉपिंग उन लोगों के लिए सबसे बेहतर साबित होता है जो लोग अपना ज्यादातर समय कार्यालय और व्यवसाय में बिताते हैं, तथा ऑनलाइन शॉपिंग सभी लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक होता है इससे हमें भीड़भाड़ से भी गुजरने की आवश्यकता नहीं होती है।

ऑनलाइन शॉपिंग हमें विभिन्न प्रकार के वस्तुओं को प्राप्त कराता है, हम ऑनलाइन शॉपिंग में अपने पसंद के चीजों को चुनकर खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए नगदी पैसे की भी आवश्यकता नहीं होती इसके लिए हम डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी शॉपिंग कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग हमारे समय की बचत करता है तथा हमें सभी वस्तुएं कम कीमत पर उपलब्ध हो जाती हैं जिससे हम कम बजट में भी शॉपिंग कर पाते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से हमें अपने पसंद और आवश्यकता का वस्तु उपलब्ध हो जाता है।

ऑनलाइन खरीदारी के नुकसान

जिस प्रकार ऑनलाइन शॉपिंग करना हमारे लिए बहुत सुविधाजनक होता है उसी प्रकार कभी-कभी हमें इससे कुछ नुकसान भी हो जाता है, क्योंकि कभी-कभी हमारे द्वारा मंगाया गया समान गलत भेज दिया जाता है या प्रोडक्ट चेंज कर दिया जाता है।

हमें नकली वेबसाइटों से दूर रहना चाहिए क्योंकि कुछ ऐसे वेबसाइट हैं जो नकली है और हमें लुभाने के लिए शानदार ऑफर प्रदान करते रहते हैं, और कभी कभी हम सभी लालच में आकर बेवकूफ बन जाते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई बार हमें अपने कार्ड का जानकारी देना पड़ता है जिससे कभी-कभी हैकर हमारे प्राइवेट डिटेल को प्राप्त कर लेते हैं और जानकारियों का इस्तेमाल करने लगते हैं, तथा कभी-कभी हमारे द्वारा मंगाया गया सामान टूटा फूटा भी आ जाता है।

ऑनलाइन शॉपिंग करने पर हमें हमारा प्रोडक्ट तुरंत नहीं मिल पाता है इसके लिए हमें कुछ समय का इंतजार करना पड़ता है, और कभी कभी हमारे द्वारा ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट दिखाए गए प्रोडक्ट के अनुसार मेल नहीं खाता है।

उपसंहार

वर्तमान में सभी व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, इससे हमें कम कीमत पर अच्छा प्रोडक्ट मिल सकता है और वही प्रोडक्ट हमें बाजार में जाने पर अधिक कीमत में मिलता है, आप सभी को पता होगा ही कोरोनावायरस महामारी के दौरान हम सभी को घर से बाहर जाने के लिए मना किया गया था उस दौरान हम सभी ने ऑनलाइन शॉपिंग को अपनाया जो वर्तमान में भी हमारे लिए बहुत फायदेमंद है।

ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से हमें विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट मिलते हैं तथा हम अपने बजट के अनुसार भी शॉपिंग कर पाते हैं और कभी कभी ऑनलाइन मार्केटिंग के एप्लीकेशन में ऑफर भी दिया जाता है जिससे हमें बहुत कम कीमत में उत्पाद मिल जाता है।

अन्य निबंध लेख :-

निष्कर्ष

उम्मीद है आप सभी को यह लेख पसंद आएगा तथा आप सभी के लिए उपयोगी और मददगार भी होगा, वर्तमान समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और उन सभी के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान बताइए?

ऑनलाइन शॉपिंग में कभी-कभी धोखाधड़ी किया जाता है जिसके कारण हम सभी को नुकसान हो सकता है, बहुत से वेबसाइट में अच्छे उत्पाद दिखाए जाते हैं और ग्राहकों को बेवकूफ बनाया जाता है।

कपड़ा खरीदने के लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग माध्यम कौन सा है?

ऑनलाइन कपड़ा खरीदने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन मिसो का होता है इसमें हमें सबसे सस्ते कीमत में कपड़े मिलते हैं, तथा यदि हमें कपड़ा पसंद नहीं आता है तो हम उसे रिफंड भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग से फायदा बताइए?

ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे अच्छा फायदा हमारे बजट में होता है, हम ऑनलाइन शॉपिंग अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं तथा ऑनलाइन शॉपिंग में समय-समय पर ऑफर भी दिया जाता है।

सबसे सस्ते सामान कौन कौन से ऐप में मिलते हैं?

सबसे सस्ता सामान विभिन्न प्रकार के ऐप से मिलता है जैसे मिसो ऐमेज़ॉन, नापतोल, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट आदि शॉपिंग करने के बहुत अच्छे एप्लीकेशन है।

Leave a Comment