ऑनलाइन फ्राॅड पर निबंध | Essay on Online Fraud in Hindi

हेलो दोस्तों! आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट में, आज हम आपके लिए ऑनलाइन फ्राॅड पर निबंध लेकर आए है, यह निबंध लेखन स्कूल तथा कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है , क्योंकि आज का युग कंप्यूटर और इंटरनेट का युग है, आज सभी लोग कंप्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग करते हैं।

कंप्यूटर का प्रयोग दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, हमारा अधिकतर कार्य ऑनलाइन माध्यम से होता है, ऑनलाइन माध्यम से कार्य तो जल्दी हो जाता है लेकिन इसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है।

आज हम ऑनलाइन फ्रॉड पर निबंध के विषय में चर्चा करेंगे, जिसमें हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कराने की कोशिश करेंगे, तो चलिए हम ऑनलाइन फ्राॅड पर निबंध को शुरू करते हैं-

ऑनलाइन फ्राॅड पर निबंध
ऑनलाइन फ्राॅड पर निबंध

ऑनलाइन फ्राॅड पर निबंध 1

प्रस्तावना :-

आज के वर्तमान युग में भारत और पूरी दुनिया भर में कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है, सभी कार्य इंटरनेट और कंप्यूटर के द्वारा किए जा रहे हैं, वर्तमान में सभी लोग कंप्यूटर और इंटरनेट पर निर्भर हो‌ते जा रहे हैं। इनके बिना किसी भी कार्य की कल्पना नहीं की जा सकती है।

इंटरनेट हमारे सभी कार्यों को बहुत ही जल्दी कर देता है, जिसके कारण इंटरनेट का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है, वर्तमान में इंटरनेट और कंप्यूटर का प्रयोग इतना बढ़ता जा रहा है कि ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन खरीदारी, फॉर्म भरना आदि सभी कार्य इंटरनेट के माध्यम से किए जा रहे हैं।

इंटरनेट और कंप्यूटर का प्रयोग प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, दुनिया भर में सभी लोग अपने कार्य को सरलता से करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वर्तमान में बच्चे एवं बड़े सभी कंप्यूटर और इंटरनेट के प्रयोग की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड :-

जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तब हम एप्लीकेशन को खुला छोड़ देते हैं, तथा कई ऐसे एप्लीकेशन को अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर लेते हैं जिसके कारण हैकर हमारे सिस्टम के संपर्क में आ जाते है, जिससे हमारे व्यक्तिगत जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड, शॉपिंग से संबंधित जानकारियां, डेबिट कार्ड आदि हैक हो सकता है।

इन सभी कार्यों को करने के लिए हैकर अपना सॉफ्टवेयर हमारे पीसी में स्थापित कर के सभी जानकारियों को हमारे जानकारी के बिना अपने कंप्यूटर तक पहुंचा सकता है, क्योंकि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं इंटरनेट बहुत उन्नत और कठिन होते जा रहा है।

ऐसी स्थिति में सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, खास तौर पर उस वक्त जब आप ऑनलाइन लेनदेन अपने बैंक अकाउंट से माध्यम से कर रहे हो, या ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान जब आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे का लेनदेन कर रहे हो, इन सभी से बचने के लिए इंटरनेट से सतर्क रहना चाहिए।

एटीएम तथा डेबिट कार्ड से संबंधित फ्राॅड :-

हमारे भारत देश में एटीएम और डेबिट कार्ड में फ्राॅड की संभावना बढ़ती जा रही है, कई हैकर बैंकों के पैसे लूट रहे हैं, जिससे सारे बैंक प्रभावित हो रहे हैं।

एटीएम मशीन में कार्ड डालने वाले जगह पर एक्सटर्नल डिवाइस फिट कर दिया जाता है जिससे जब एटीएम को उपभोक्ता, एटीएम मशीन में डालता है तो, उसके कार्ड की सूचनाएं जैसे , कार्ड संख्या, कार्ड की वैधता तिथि, तथा कार्ड का CVV क्रमांक आदि इस डिवाइस के माध्यम से हैकर को प्राप्त हो जाता है।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय :-

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए, आपके मोबाइल पर आपके अकाउंट या एटीएम से जुड़ा किसी भी प्रकार का ओटीपी आता है तो उस ओटीपी को आप किसी के साथ भी शेयर ना करें।

जब आप एटीएम यूज़ करते हैं तो आप अपने एटीएम कार्ड के बारे में किसी को भी जानकारी ना दें। अगर आपके एटीएम या अकाउंट में किसी भी प्रकार का फ्राॅड हुआ है तो सबसे पहले आप इसकी जानकारी बैंक को दें।

फोन में किसी भी प्रकार के मैसेज आने पर यदि उसमें किसी भी प्रकार का लिंक आता है तो उस लिंक पर क्लिक ना करें, क्योंकि ऐसे लिंक के माध्यम से ही हैकर आपके फोन की सारी जानकारियां निकाल लेते हैं।

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आपको कठिन पासवर्ड रखना आवश्यक है, पासवर्ड अंक अक्षर और सिंबल के मिक्स से बना होना चाहिए, आप अपना पासवर्ड जन्मदिन, मोबाइल नंबर, मकान नंबर, आदि नम्बर का इस्तेमाल करके पासवर्ड ना बनाएं और अपना पासवर्ड हर महीने जरुर बदलते रहें।

उपसंहार:-

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है, हम सभी को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है, हमें इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए परंतु सावधानीपूर्वक जिससे हमारे ऑनलाइन माध्यम से किए गए ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन शॉपिंग आदि के माध्यम से हमारी जानकारियां किसी हैकर तक ना‌ पहुंचे, और आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियों को गोपनीय रखना चाहिए।

सम्बंधित अन्य निबंध :-

ऑनलाइन फ्राॅड पर निबंध 2

प्रस्तावना:-

आज के युग में कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से जिस प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी में तीव्र गति से विकास हो रहा है, उसी के साथ साथ ऑनलाइन फ्रॉड में भी लगातार वृद्धि हो रही है, जो बहुत ही नुकसानदायक साबित हो रहा है।

आधुनिक दूरसंचार उपकरण जैसे कंप्यूटर, मोबाइल एवं इंटरनेट संबंधी उपकरणों के प्रयोग के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन फ्रॉड को ही इंटरनेट फ्राॅड के रूप में जाना जाता है।

ऑनलाइन फ्रॉड:-

ऑनलाइन फ्रॉड इंटरनेट पर धोखाधड़ी का वह तरीका है, जिसमें फेंक वेब पेज या ईमेल के माध्यम से लोगों की व्यक्तिगत एवं उनके गोपनीय सूचनाएं आदि को उनके बिना अनुमति के ले ली जाती है, और उनसे अवैध तरीके से पैसे निकाले जाते हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड को चोरी नहीं बोला जा सकता है क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड में जो पीड़ित व्यक्ति होता है अपनी इच्छा से जानबूझकर ,अपनी जानकारी, अपने प्रॉपर्टी को साझा करता है। इंटरनेट अर्थात ऑनलाइन फ्रॉड को चोरी नहीं कहा जाता है परंतु यह अपराध होता है।

ऑनलाइन फ्रॉड कई तरीके से किए जाते हैं, सोशल मीडिया के जरिए व्यक्ति को जॉब देने के झांसे देकर उनके पर्सनल इंफॉर्मेशन ले लिए जाते हैं, तथा इन सभी जानकारियों के माध्यम से बैंक अकाउंट डिटेल भी निकाल लिए जाते हैं।

आजकल भारत में डिजिटल पॉलिसी के तहत डिजिटल पेमेंट को अत्यधिक बढ़ावा दिया जाने लगा है, तथा ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करने से हमें सरलता भी होती है क्योंकि हमें पैसे निकालने के लिए बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होती।

इस तरह से ऑनलाइन पेमेंट और इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में किया जाने लगा है, वर्तमान में बैंक के लेन देन ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं।

उपसंहार:-

ऑनलाइन फ्रॉड इंटरनेट के विकास के साथ बढ़ता जा रहा है, ऑनलाइन फ्रॉड एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आ रहा है, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान और एक कॉमर्स शुरू होने के कारण धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है, और यह लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।

हम सभी को ऑनलाइन खरीदारी या ऑनलाइन पेमेंट करते समय सचेत रहना चाहिए, तथा फोन पर है किसी भी प्रकार के मैसेज लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और अकाउंट संबंधित किसी भी प्रकार के ओटीपी को शेयर नहीं करना चाहिए, ऐसा करके हम ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।

हमारा भारत देश डिजिटल बनता जा रहा है, जिससे कंप्यूटर और इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ती जा रही है इंटरनेट और कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग के कारण ऑनलाइन धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही हैं और यह बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है, जिससे लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है, हमें इन सभी से सतर्कता बनाए रखना चाहिए।

निष्कर्ष:-

आशा करते हैं दोस्तों आपको ऑनलाइन फ्राॅड पर निबंध के माध्यम से आपको इससे जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त होगी जिससे आप सभी ऑनलाइन फ्रॉड से सचेत रहेंगे और ऑनलाइन फ्राॅड के बारे में जान सकेंगे, और भी टॉपिक पर निबंध लेखन पढ़ने तथा जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे पोस्ट को पढ़ें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

सम्बंधित निबंध लेख :-

Leave a Comment