सब्जी मंडी पर निबंध | Essay on Vegetable Market in Hindi

हेलो दोस्तों! आज मैं हमारे आज के आर्टिकल में सब्जी मंडी पर निबंध लेकर आई हूं, अक्सर शहरों में आप सब ने देखा होगा कि ताजे फल और सब्जी खरीदने के लिए लोग मंडी जाते हैं, मंडी में सभी सब्जियां एवं फल हरे एवं ताजे होते हैं, जिससे सब्जी मंडी में अक्सर शाम और सुबह लोगों की भीड़ दिखाई देती है।

सब्जी मंडी में विभिन्न प्रकार की सब्जियां मिलती है, इस आर्टिकल में हमने सब्जी मंडी पर निबंध लिखा है जो सभी व्यक्तियों को जानकारी एवं विद्यार्थियों के परीक्षाओं में आए सब्जी मंडी पर निबंध लेखन लिखने में सहायक होगा, तो चलिए आज के आर्टिकल को शुरू करते हैं.

Essay on Vegetable Market Hindi

सब्जी मंडी पर निबंध 1

प्रस्तावना:-

सब्जियां जिसको हम सभी प्रायः हर समय अपने भोजन में बनाते हैं, हरी सब्जी हम सभी के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है, मंडी से हमें ताजा फल और सभी प्रकार का सब्जी मिल जाता है एवं मंडी से हमें हरी सब्जियां भी प्राप्त होती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक होती है क्योंकि हरी सब्जियों से हमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलता है तथा इससे हम सभी का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है।

सब्जी का मंडी छोटा भी हो सकता है तथा बहुत बड़ा भीहो सकता है, यह जनसंख्या के दृष्टि से होता है, तथा ट्रांसपोर्ट की सुविधा, सब्जियों की खरीदारी आदि पर भी निर्भर करता है। सब्जी हम सभी के भोजन का अभिन्न अंग होता है जिससे हम सभी भरपेट खाना खाते हैं और हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।

सब्जी मंडी:-

सब्जी मंडी एक ऐसा मंडी होता है जहां पर सभी प्रकार की सब्जियां और फल उपलब्ध होती है, सब्जी मंडी में लोग अपनी मनपसंद की सब्जी और फल की खरीदारी कर सकते हैं, तथा किसान अपने सब्जियों को तोड़कर सब्जी मंडी में ले जाकर बेच सकते हैं, मंडी में सब्जी की खरीदारी तथा बिक्री दोनों की जाती है। सब्जी मंडी में तरह-तरह की सब्जियां जैसे आलू, टमाटर, बैगन, धनिया, कद्दू, आदि सभी प्रकार की सब्जियां होती हैं, सब्जी मंडी से लोग शादी पार्टी या अन्य किसी भी समारोह के लिए भी सब्जियों तथा फलों की खरीदारी करते हैं।

सब्जी मंडी अधिकतर शहरों में होती है, सब्जी मंडी में अक्सर सुबह और शाम को लोगों का भीड़ दिखाई पड़ता है, सब्जी मंडी सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है यहां जाकर किसान तथा ग्राहक सब्जी की खरीदारी आसानी से कर सकते हैं।

सब्जी मंडी का महत्व:-

मंडी एक ऐसा साधन होता है जिसमें किसान आसानी से अपने सब्जियों को अच्छी कीमत पर बेच सकता है, इससे किसान को बहुत सुविधा मिलती है क्योंकि मंडी की उपलब्धता होने के कारण किसान को घर घर जाकर सब्जी बेचने की आवश्यकता नहीं पड़ती, तथा सब्जी मंडी से लोग ताजे फल और सब्जी की खरीदारी कर सकते हैं, मंडी में सभी प्रकार के फल और सब्जियां मिलते हैं जिससे लोगों को सुविधा होती है।

ताजा हरा सब्जी शरीर के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है, हरी सब्जी में आयरन और पौष्टिक की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है, हरी सब्जी में पाई जाने वाली विटामिन, आयरन और अन्य पोषण पदार्थ शरीर को स्वस्थ रखते हैं और बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करते हैं, तथा मंडी सब्जी से किसी शादी पार्टी, या अन्य त्यौहारों में आसानी से अपने पसंद के फल और सब्जी खरीदे जा सकते हैं। हम सभी के लिए सब्जी मंडी का होना बहुत ही महत्व होता है सब्जी मंडी से किसानों को बहुत सुविधा होता है वे अपने सब्जियों को मंडी सब्जी में ले जाकर अच्छी कीमत में बेचते हैं।

उपसंहार:-

सब्जी मंडी के माध्यम से लोगों को ताजा फल और सब्जी प्राप्त होता है, तथा सब्जी मंडी में किसान भी सरलता से अपनी सब्जी को बेच सकते हैं उन्हें घर घर जाने की आवश्यकता नहीं होती, यह सभी लोगों तथा किसानों के लिए बहुत ही सुविधाजनक माध्यम होता है, हम सभी के लिए सब्जी मंडी महत्वपूर्ण साधन होता है। मंडी के सभी फल और सब्जी किसानों के द्वारा खेतों में कठिन परिश्रम से उगाकर मंडी में बेचा जाता है।

इन्हें भी जरुर पढ़े : –

सब्जी मंडी पर निबंध 2

प्रस्तावना:-

किसानों के द्वारा खेतों में जो दिन रात मेहनत करके सब्जी उगाया जाता है वह गांव से ले जाकर शहरों में मंडी में बेचा जाता है जिससे सभी प्रकार के फल और सब्जियां लोगों को प्राप्त होती हैं, सभी वस्तुओं का एक बाजार होता है उसी प्रकार सब्जियों का भी बाजार होता है जिसे सब्जी मंडी कहा जाता है, मंडी में विभिन्न प्रकार के ताजे फल और सब्जियों का संग्रह होता है, जहां से लोग बड़ी आसानी से फल और सब्जी खरीदारी कर सकते हैं।

सब्जी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, सब्जियों में कई प्रकार की हरी सब्जियां पाई जाती हैं जिनमें विटामिंस और मिनरल्स तथा आयरन पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं। हरी सब्जियां हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभप्रद होती हैं इससे हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। सब्जी मंडी में सब्जी अलग-अलग कीमतों में प्राप्त होता है, जिससे ग्राहक अपने पसंदीदा सब्जी खरीद सकता है और पैसे की भी बचत कर सकता है।

मंडी में सड़क के किनारे सभी लोग हरी सब्जियां जैसे पालक, गाजर, करेला टमाटर इत्यादि टोकरी में सजाकर रखते हैं, और ग्राहकों को चिल्लाकर अपने ओर निमंत्रित करते हैं, यहां लोग जाकर अपने मनपसंद की सब्जी चुनकर लाते हैं और उन्हें पका कर खाते हैं जिससे शरीर को विटामिन और प्रोटीन मिलता है। सब्जी मंडी में हमें बहुत तरह के लोग मिलते हैं, कुछ लोग सब्जियों के अधिक मोल भाव करते हैं तथा कुछ लोग सब्जियों का अधिक कीमत देकर भी ले जाते हैं।

सब्जी मंडी का नजारा:-

सब्जी मंडी में सुबह के अपेक्षा शाम को अधिक चहल-पहल रहता है, सभी लोग मंडी में अपने काम को पूरा करके शाम को सब्जी तथा फलों की खरीदारी करने के लिए जाते हैं, मंडी में विक्रेता अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अलग अलग तरीका अपनाते हैं। शाम को मंडी में बहुत ज्यादा भीड़ होता है जिससे लोगों का चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है, कभी-कभी मंडी में झगड़ा भी हो जाता है अर्थात जब विक्रेता ग्राहक को खराब सब्जी दे देता है , या ग्राहक विक्रेता को कम पैसे देता है तो दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है।

सब्जी मंडी में सुबह का दृश्य देखने लायक होता है, क्योंकि सुबह खेत से आई हुई एकदम ताजा सब्जी मिलती है जिसे लोग अपने साधनों में खरीद कर ले जाते हैं और ग्राहकों को बेचते हैं। लोग सुबह मंडी जाकर फल और सब्जी की खरीदारी करते हैं तथा खरीदारी करने के बाद गली गली घुमाकर बेचते हैं।

सब्जी मंडी से लाभ:-

सब्जी मंडी होने से लोगों को अपने मनपसंद का सब्जी मिल जाता है, तथा सब्जी मंडी होने के कारण लोग जितनी आवश्यकता होती है उतनी ही सब्जी की खरीदारी करते है जिससे पैसे की भी बचत होती हैं। सब्जी मंडी होने के कारण लोग कभी भी जरूरत पड़ने परसब्जीमंडीजाकर सब्जी ला सकते हैं, सब्जी मंडी से लोगों को ताजे हरी सब्जियों की प्राप्ति होती है जिसमें अत्यधिक मात्रा में विटामिन और आयरन पाया जाता है।

उपसंहार:-

सब्जी हम‌ सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है, इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है, सब्जी में आयरन, विटामिन और प्रोटीन मिलता है जिससे हमारा सेहत स्वस्थ रहता है। सब्जी मंडी से हमें सभी प्रकार का सब्जी मिल जाता है जिसमें भरपूर मात्रा में आयरन और विटामिन रहता है। किसानों के परिश्रम से हमें सब्जियों को खाने का अवसर प्राप्त होता है, हमें सब्जी के कीमत में मोलभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि किसान बहुत कठिन परिश्रम करके सब्जियों को उगाता है और मंडी में ले जाकर बेचता है। हम सभी को सब्जी वालों को अच्छी कीमत देनी चाहिए, सब्जी हम सभी के भोजन का महत्वपूर्ण अंग होता है इससे हमें स्वाद के साथ साथ विभिन्न प्रकार का प्रोटीन और विटामिन भी मिलता है जिससे हम सभी स्वस्थ रहते हैं।

सम्बंदित निबंध : –

Leave a Comment