हेलो दोस्तों! आज हम आपके लिए NFT क्या है पर निबंध लेखन लेकर प्रस्तुत हुए हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको NFT के बारे में सारी जानकारियां देंगे, NFT वर्तमान में बहुत ही लोकप्रिय विषय बना हुआ है, तो चलिए हम हमारे आज के विषय NFT क्या है पर निबंध के बारे में शुरू करते हैं।
हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एनएफटी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे, तथा NFT के फायदे और इतिहास आदि सभी जानकारियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे।

NFT क्या है पर निबंध 1
प्रस्तावना:-
NFT का फुल फॉर्म (NFT ) non fungible token होता है, इसकी शुरुआत सन 2014 से हुई है, इसे क्रिप्टो ग्राफिक्स टोकन भी कहते हैं। NFT का प्रचलन भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है,, इसके माध्यम से हम कमाई भी कर सकते हैं।
एनएफटी एक डिजिटल ऑब्जेक्ट है जो पूरी तरह से ब्लॉकचेन तकनीक पर बनाई गई है, एनएफटी से हर एक चीज के लिए टोकन प्रतिस्थापित किए जाते हैं, इसका कॉपी करना असंभव है।
NFT क्या है:-
NFT अर्थात नाॅन फंजीबल टोकन , एक तरह का टोकन है जिस प्रकार से बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी होता है उसी प्रकार नॉन फंजीबल टोकन भी होता है। जिसकी वैल्यू एक समान रहती हैं उन्हें हम फंजिबल टोकन कहते हैं।
नाॅन फंजीबल टोकन,फंजीबल टोकन से अलग होता है, क्योंकि फंजीबल टोकन में किसी भी वस्तु की वैल्यू एक समान होती हैं, लेकिन नाॅन फंजीबल टोकन की वैल्यू एक समान नहीं होती है।
एनएफटी को बनाने के लिए हमें आर्ट वर्क यानी कुछ ऐसे पेंटिंग्स या ऐसे डिजाइनिंग ग्राफिक्स चाहिए होते हैं जो किसी न किसी चीज को रिप्रेजेंट करते हैं।
यह किसी यूनिक चीज को प्रदर्शित करता है, अगर किसी व्यक्ति के पास NFT होता है, तो वह दर्शाता है कि उसके पास कोई यूनिक या एंटीक डिजिटल आर्ट वर्क है, जो दुनिया में और किसी के पास नहीं है।
डिजिटल गेमिंग (NFT का बड़ा मार्केट):-
यह डिजिटल गेमिंग की दुनिया में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा सकता है, यहां प्रॉपर्टी या कैरेक्टर का इस्तेमाल उन लोगों द्वारा नहीं किया जा सकता है जिन्होंने उसे नहीं खरीदा है तथा इससे लोग पैसा भी बना सकते हैं।
NFT कैसे काम करता है :-
नॉन फंजीबल टोकन का इस्तेमाल डिजिटल सामानों के लिए किया जा सकता है ,जो एक दूसरे से अलग होते हैं, जिससे उनकी कीमत और यूनिक साबित होती है। यह वर्चुअल गेम्स से आर्टवर्क तक हर चीज के लिए स्वीकृति प्रदान करते हैं, NFT को डिजिटल मार्केट प्लस में खरीदा या बेचा जा सकता है।
उपसंहार:-
NFT एक ऐसी वस्तु होती है जिसे हम बदल नहीं सकते, तथा कॉपी नहीं कर सकते, यह अपने आप में यूनिक होता है । इसमें फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट को एक यूनिट कोड दिया जाता है।
आपके पास कोई एक्सपेंसिव और एक्सक्लूसिव आइटम है तो आप उसे डिजिटल रूप में NFT में बदल सकते हैं और उसे अगर आप बेचना चाहते हैं तो उसे अधिक दामों में बेच भी सकते हैं।
सम्बंधित निबंध : –
- अग्निवीर योजना क्या है, इसके लाभ और हानि पर निबंध
- नारी शिक्षा पर निबंध
- नारी सुरक्षा पर निबंध
- अहिंसावाद पर निबंध
NFT क्या है पर निबंध 2
प्रस्तावना :-
एनएफटी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिसे पूरे दुनिया में कोई भी देख सकता है और कौन सा NFT कितने में बिक रहा है या उसकी कीमत कितनी है, कोई भी व्यक्ति कहीं से भी देख सकता है। यह क्रिप्टोकरेंसी की तरह विकेंद्रीकरण है।
यह एक तरह का डाटा होता है और इसे ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड किया जाता है। एनएफटी एक तरह का डिजिटल टोकन होता है इसमें हम फोटो, गेम, वीडियो , ट्वीट आदि को बदलकर NFT में मुद्रीकरण कर सकते हैं। इन्हें क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से खरीदा और बेचा जाता है।
यह काफी यूनिक है क्योंकि इसका एक यूनिक आईडी कोड होता है, जिससे दो एनएफटी कभी भी आपस में मैच नहीं कर सकते हैं तथा इसके साथ ही इन्हें डुप्लीकेट (प्रतिलिपि) भी नहीं बनाया जा सकता है।
NFT से पैसा कैसे कमाएं:-
एनएफटी से पैसे कई तरीके से कमाए जा सकते हैं, तथा कई लोग ऐसे हैं जो एनएफटी के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। एनएफटी के माध्यम से पैसा कमाना बहुत ही आसान है।
1.NFT को सेल करके:-
एनएफटी से पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका किसी भी डिजिटल आर्ट की एनएफटी बनाकर उसे सेल करना है। वर्तमान समय में डिजिटल आर्ट को सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है ।
2. एक डिजिटल आर्ट को एनएफटी में सेल करके:-
जब कोई व्यक्ति डिजिटल आर्ट की एनएफटी बनाता है तो उसे हमेशा अर्थात जीवन भर पैसा मिलता रहता है और यह तरीका एनएफटी से पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका है।
3. ट्रेंडिंग टॉपिक पर डिजिटल आर्ट बनाकर:-
एनएफटी से पैसे कमाने का तीसरा और सबसे बड़ा तरीका किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर डिजिटल आर्ट बनाकर उसे एनएफटी में सेल करना है। बहुत सारी एनएफटी बनाकर अपने अनुसार कीमत लगाकर सेल कर सकते हैं।
NFT से कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें:-
एनएफटी को सेल करने के बाद हमारे सारे पैसे क्रिप्टो वॉलेट में ऐड कर दिए जाते हैं, इसके बाद इन पैसों को हम इंडियन करेंसी में चेंज करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, क्योंकि एनएफटी को सेल करने के बाद उसकी पैसा क्रिप्टोकरेंसी में दी जाती है।
NFT का लाभ:-
जिस प्रकार क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित माना जाता है उसी प्रकार एनएफटी को भी सुरक्षित माना जा रहा है क्योंकि यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है। कोई भी व्यक्ति एनएफटी को खरीदता है तो उसका सारा डाटा सभी कंप्यूटर में ऐड कर दिया जाता है।
एनएफटी से पैसे कमाए जा सकते हैं तथा नई टेक्नोलॉजी से डिजिटल आर्ट को लंबे समय के लिए सुरक्षित करके रख सकते हैं। एनएफटी को डिजिटल आर्ट के लिए बहुत ही सुरक्षित माना जाता है। एनएफटी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है इस प्लेटफार्म में कोई भी व्यक्ति अपनी पेंटिंग या अपने कंटेंट, फोटो पेंटिंग आदि को सेल कर सकता है।
NFT के नुकसान:-
एनएफटी के व्यापार में सामान्य लोग जानकारी के अभाव में किसी ठग के शिकार हो सकते हैं, एनएफटी को बिकने में अधिक समय लगता है, जिससे लंबे समय का इंतजार करना पड़ सकता है। एनएफटी के काम करने वाले कंप्यूटर्स और सर्वर काफी अधिक बिजली का उपयोग करते हैं, जिसके कारण पर्यावरण पर दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है।
आपके पास जो पेंटिंग है उसे ब्लॉकचेन पर रखने के लिए आपको फीस चुकानी पड़ती है।
NFT का उपयोग:-
एनएफटी का उपयोग सभी सेक्टर में किया जा सकता है, एनएफटी के मदद से फोटो ,वीडियो, और पेंटिंग आदि कला को सेल करने में उपयोगी होता है। एनएफटी का प्रयोग सभी प्रकार की संभावनाओं को अनलॉक करने के लिए किया जा सकता है।
NFT की विशेषता:-
एनएफटी अपने चरित्र में अद्वितीय है, एनएफटी को ब्लॉकचेन नेटवर्क में संग्रहित किया जाता है जिसके कारण स्वामित्व का प्रमाण पत्र पर ही नेटवर्क पर उपलब्ध होता है। एनएफटी टोकन हस्तांतरित संपत्ति के स्वामित्व की गारंटी देते हैं।
उपसंहार:-
एनएफटी को मुख्य रूप से ऐसी डिजिटल कला का स्वामित्व देने के लिए डिजाइन किया गया है, जो कलाकार कॉपीराइट को अपने पास रख सकता है लेकिन स्वामित्व बेच सकता है।
ब्लॉकचेन तकनीक एनएफटी को सार्वजनिक रूप से प्रमाणित करने की अनुमति देती है।
कोई भी चीज जिसे डिजिटल रूप में बदला जा सकता हो वह एनएफटी हो सकता है, यदि कोई अपनी डिजिटल संपत्ति को एनएफटी में परिवर्तित करता है तो उसे ब्लॉकचेन द्वारा संचालित स्वामित्व का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
एनएफटी में एक समय में केवल एक ही मालिक हो सकता है, एनएफटी के बिक्री के लिए अधिक समय लग सकता है, जिससे इसके बिक्री के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष –
आशा करते हैं दोस्तों आप सभी को हमारा आज का विषय एनएफटी क्या है पर निबंध पसंद आया होगा, तथा एनएफटी से जुड़े सारी जानकारियां भी प्राप्त हुई होंगी।
अन्य निबंध :-

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अमृत यादव है और पेशे से मैं एक ब्लॉगर और लेखक हूं, जो लेख आप अभी पढ़ रहे हैं वह मेरे द्वारा लिखा गया है, मैं अभी बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा हूं।