ओजोन दिवस पर निबंध | Essay on World Ozone Day in Hindi

आज के आर्टिकल में हम ओजोन दिवस पर निबंध लिखेंगे, इसमें हम ओजोन दिवस के बारे में सारी जानकारियां देंगे, यह सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है इसके माध्यम से आप सभी ओजोन दिवस पर निबंध लिख सकते हैं.

और ओजोन दिवस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और ओजोन दिवस के महत्व तथा इतिहास के बारे में भी जान सकते हैं।

Essay on World Ozone Day in Hindi

ओजोन दिवस पर निबंध 1

प्रस्तावना:-

हमारे पृथ्वी के वायुमंडल, समताप मंडल में ओजोन की परत होती है यह लगभग 10 किलोमीटर की जगह घेरे हुए रहता है तथा यह जमीन से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है,ओजोन को O3 भी कहते हैं। ओजोन की मात्रा मौसम को भी प्रभावित करता हैं और यह पृथ्वी पर विभिन्न स्थानों में अलग-अलग जगह पर होती है।

ओजोन हमारे पृथ्वी पर आने वाली पराबैंगनी विकिरण के 93 और 99% भाग को अवशोषित कर लेती है तथा पृथ्वी के क्षति को रोकती है यह विकिरण पृथ्वी पर रहने वाले जीवों के लिए बहुत ही हानिकारक होती हैं, मानव के द्वारा निर्मित रसायनों के कारण ओजोन परत का क्षरण होते जा रहा है जिसे क्लोरोफ्लोरोकार्बन कहा जाता है।

ओजोन दिवस का उत्सव:-

ओजोन दिवस का उत्सव सन 1994 से मनाया जा रहा है, इस उत्सव को सभी लोग मना कर आनंद ले सकते हैं, ओजोन दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित किया गया था। प्रत्येक वर्ष ओजोन दिवस 16 सितंबर को पूरे विश्व भर में खुशी के साथ मनाया जाता है, इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण को दूर करने और ओजोन परत की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।

ओजोन परत पृथ्वी पर आने वाली पराबैगनी किरणों तथा सूर्य के के द्वारा आने वाली हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचा कर हमारे पृथ्वी को सुरक्षित रखता है, ओजोन गैसों की एक परत होती है जो हमारे पृथ्वी में मिल जाए तो यह हमारे लिए घातक हो सकती है क्योंकि ओजोन के वायुमंडल में मिल जाने से हमें सांस लेने में मुश्किल होने लगेगा।

आज पूरे विश्व भर में ओजोन दिवस को सभी स्कूल तथा कॉलेज में मनाया जाता है तथा ओजोन दिवस के अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को जानकारी दी जाती है, तथा ओजोन का टॉपिक सभी विद्यार्थियों के अध्ययन में शामिल होता है जिसके बारे में शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हैं और इसके बारे में बताते हैं, ओजोन दिवस के अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से बच्चों को इससे बचने के लिए जागरूक किया जाता है तथा पृथ्वी पर प्रदूषण को नियंत्रण करने का उपाय बताया जाता है जिससे हमारा वायुमंडल सुरक्षित रह सके।

ओजोन परत में होने वाले छेद के कारण:-

ओजोन परत के छेद का कारण गैसीय पदार्थों की उपस्थिति है, क्लोरोफ्लोरोकार्बन जैसे विषैली गैस कई कारणों से अंतरिक्ष में प्रवेश कर जाती है और वह ओजोन परत में विलीन हो जाती है जिससे ओजोन परत बुरी तरह से प्रभावित होता है।

क्लोरोफ्लोरोकार्बन नहीं दिखता, यह अदृश्य होताहै यह घरों में उपयोग किए जाने वाले फ्रीज और एसी से निकलता है तथा कार्बन मोनोऑक्साइड जो ऑटोमोबाइल से उत्सर्जित होता है, कारखानों से निकलने वाला धुआं, डीजल इंजन तथा पेट्रोल आदि से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ और ज्वालामुखी विस्फोट तथा जंगल की आग आदि सभी कारणों से पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण ओजोन परत प्रभावित हो रही है।

तापमान के बढ़ने के कारण ध्रुवीय बर्फ पिघल रहे हैं जिसके कारण कुछ द्वीपों में बाढ़ की समस्या बढ़ रही हैं, इन सारी गलतियों के लिए मानव जाति सबसे बड़ा कारण है यह मानव के द्वारा किया गया कार्य होता है जिसके कारण ओजोन परत का क्षरण होने लगता है और इससे हमारा पर्यावरण भी प्रभावित होता है, पृथ्वी के तापमान में लगातार वृद्धि होने से ओजोन के नुकसान में वृद्धि हो रही है ।

अगर ओजोन परत नष्ट हो गया तो हमारे पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जंतुओं के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा, ओजोन परत में छेद होने के कारण पराबैंगनी प्रकाश में वृद्धि हुई है जिससे कई बीमारियां उत्पन्न होते हैं, सूर्य के प्रकाश में आने वाले पराबैगनी किरणों के संपर्क में आने से सांस की बीमारी, ब्लड प्रेशर से परेशानी, मोतियाबिंद तथा त्वचा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां उत्पन्न होती है, और यह मोतियाबिंद के कारण मनुष्य को देखने में काफी परेशानियां होने लगती है जिसके कारण मनुष्य अंधा हो जाता है।

ओजोन दिवस मनाने का उद्देश्य:-

ओजोन दिवस मुख्य रूप से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है, और ओजोन दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से बताया जाता है कि ओजोन परत किस तरह से गर्म हो रही है तथा इससे होने वाले दुष्प्रभाव को भी बताया जाता है ताकि लोग इसके बारे में समझ सके और इससे बचने के लिए कम से कम वायुमंडल को प्रदूषित करें, ओजोन दिवस के माध्यम से लोगों के विचारों को एक दूसरे के साथ साझा किया जाता है और यह बताया जाता है कि हमारी धरती को नष्ट करने वाले खतरों को कैसे नियंत्रण किया जा सकता है, ओजोन दिवस के अवसर पर लोगों को पर्यावरण के महत्व और पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती है।

ओजोन दिवस के नारे:-

  1. ओजोन के बिना पृथ्वी, छत के बिना घर समान।
  2. ओजोन को ओजोन ही रहने दो, ओजोन को नाइट्रोजन ऑक्साइड ना बनाओ।
  3. छाता बारिश से हमको बचाता, ओजोन सूर्य से पृथ्वी को बचाता।
  4. पृथ्वी हमारी माता है तो ओजोन हमारी दादी मां है।
  5. ओजोन परत बचाओ रेड जोन भगाओ।

कृषि उत्पादकता में कमी:-

ओजोन परत के नहीं होने के कारण अल्ट्रावायलेट किरणें हमारे पृथ्वी पर पहुंच जाएंगे, और पृथ्वी पर पहुंचकर के ये विकिरणें पौधों के विकास पर सीधा प्रभाव डालती है जिसके कारण कृषि उत्पादकता में कमी आने लगती है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी:-

ओजोन परत में छेद होने के कारण मनुष्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होने लगेंगी और इसके कारण लोगों पर छोटे बीमारियां भी घातक रूप से असर करने लगेंगे, जिससे मानव जीवन को बहुत बुरी तरह से बीमारियों का शिकार होना पड़ेगा और इसके कारण लोगों की मृत्यु भी हो सकती है।

ओजोन परत के रिक्ति करण रोकने का उपाय:-

ओजोन परत के रिक्ति करण को रोकने के लिए हम सभी को कम से कम प्रदूषण करना चाहिए और क्लोरोफ्लोरोकार्बन तथा नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड छोड़ने वाली वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, तथा ओजोन परत के रिक्ति करण को रोकने के लिए लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना चाहिए और पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकना चाहिए, ओजोन परत के महत्व के बारे में सभी लोगों को बताना चाहिए और पराबैगनी किरणों से होने वाले परिणामों के बारे में भी लोगों को अवगत कराना चाहिए जिससे सभी लोग कम से कम प्रदूषण फैलाएं और पराबैगनी विकिरण जैसे घातक किरणों से बच सकें, क्लोरोफ्लोरोकार्बन और वायुमंडल में प्रदूषण कम होगा तो नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड जैसे खतरनाक गैस कम से कम बनेगा जिससे हमारा पृथ्वी तथा मनुष्य सभी स्वास्थ्य रहेंगे।

ओजोन परत का महत्व:-

ओजोन परत पृथ्वी को हानिकारक किरणों से बचाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, ओजोन परत सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों को रोकता है जिसके कारण पृथ्वी पर सभी चीजें अच्छे से संचालित रहती हैं, क्योंकि पराबैगनी किरणों के पृथ्वी पर पहुंचने से सभी जीव जंतुओं को बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और इसके कारण कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगती है, ओजोन परत के नष्ट होने के कारण हमारा पृथ्वी भी नष्ट हो सकता है तथा हमारे जीवन भी खतरे की ओर जा सकती है, हम मानव के अलावा ओजोन परत सभी जीव जंतुओं के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है।

उपसंहार:-

हमें ओजोन परत केमहत्व को समझते हुए पर्यावरण को कम से कम प्रदूषित करना चाहिए और लोगों में जागरूकता फैलाना चाहिए, ओजोन परत हमारे स्वस्थ जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, इससे हम कई प्रकार की बीमारियों से भी बचे रहते हैं, हमें ओजोन परत को क्षति होने से रोकने के लिए इसके बारे में सभी छोटे बच्चों तथा बड़े व्यक्तियोंको जानकारी देना चाहिए।

सम्बंदित निबंध : –

Leave a Comment