विदाई समारोह पर भाषण | Farewell Speech in Hindi for seniors

हम आज के पोस्ट में बतलाएंगे कि अगर आपको अपने स्कूल या कॉलेज में सीनियर्स के विदाई समारोह में भाषण देना है तो किस तरह से दें, जानने के लिए हमारे पोस्ट को पढ़ें।

विदाई समारोह पर भाषण 1:-

आज हमारे विद्यालय में आयोजित सीनियर स्टूडेंट के विदाई समारोह में आप सभी का स्वागत है, आज के इस फेयरवेल पार्टी के लिए सभी स्टूडेंट और शिक्षकों की मैं धन्यवाद करती हूं जिनके बदौलत ही पार्टी अरेंज हुई है।

आप सभी सीनियर स्टूडेंट का स्कूल में हमेशा अच्छा व्यवहार रहा है, हम जूनियर्स और शिक्षक शिक्षिका तथा विद्यालय के प्रति, आप सभी ने अनुशासन का अच्छा परिचय दिया है। आप अपने को हमेशा श्रेष्ठता की ओर अग्रसर रखें। आप सभी इस सत्र के पूरा होने पर इस विद्यालय से विदा हो रहे हैं आप सबको ढेर सारी दुआएं और जहां भी जाए अच्छे से रहे तथा बेहतर कार्य करें।

बस दोस्त अच्छे रहना जिंदगी में एक सच्चा दोस्त हजारों रिश्तो से अच्छा होता है, बाकी सभी विद्यार्थियों को कहेंगे कि आप सभी परीक्षा के समय पढ़ाई पर ध्यान दें, मुझे लगता है आज आप के विद्यार्थी जीवन में सबसे जरूरी है अपने आलस्य को त्यागकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की, अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का आज आपके लिए सुनहरा अवसर है।

विद्यार्थियों को 14 से 18 वर्ष के आयु में असीम ऊर्जा होती है एक तरह की आत्मविश्वास और चुस्ती ,फुर्ती होती है। आज आपको इस काबिलियत को समझने की जरूरत है। मैं यह भी जानती हूं कि इस उम्र में ज्यादातर बच्चों को इस तरह की समझदारी की बातें अच्छी नहीं लगती, उनके माइंड में कोई अलग ही संसार चलता है, जिसमें केवल इच्छाओं के अतिरिक्त कुछ नहीं होता।

मैं उम्मीद करती हूं कि आप अपने जीवन की सकारात्मक इच्छाओं को वास्तविक आकार देने के लिए मेहनत और कठिन परिश्रम करेंगे, पूरी लगन से पढ़ते हुए परीक्षा देंगे और आपके आगे के रास्ते सुनिश्चित करेंगे।

मेरी कामना है कि आप सभी को शीघ्र ही उज्जवल भविष्य की प्राप्ति हो और आप सभी को आपके कठिन परिश्रम और मेहनत से जल्द ही सफलता मिले। आप सभी अपने जीवन में आगे बढ़ते रहें।

हमने अपने स्कूल जीवन में बहुत सारी ज्ञान की बातेंसीखा है, आप लोगों ने हमें सिखाया कि कैसे सभी के साथ स्कूल में अच्छा संबंध बनाएं, जिसने हमारी जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। सीनियर्स के साथ इस मजबूती के बंधन में हमारे बीच में जिम्मेदारी की भावना और कौशल को विकसित किया है।

आप सभी सीनियर्स हमारे देखभाल और प्रोत्साहित अभिभावकों की तरह व्यवहार करने वाले हैं मैं आप सभी सीनियर से फिर से यही कहना चाहती हूं कि आपके उज्जवल भविष्य के लिए हमारे हार्दिक शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ है।

धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़े : –

विदाई समारोह पर भाषण 2:-

आदरणीय शिक्षक, शिक्षिका ,हमारे सीनियर्स और मेरे प्यारे साथियों तथा जूनियर्स आप सभी का इस विदाई समारोह में मेरी तरफ से हार्दिक अभिनंदन है।

मैं इस विदाई समारोह में भाषण देना चाहती हूं। मैं…… कि विद्यार्थी हूं, मुझे अपने प्रिय सीनियर्स के विदाई कार्यक्रम में भाषण देते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने सभी सीनियर्स को उनके आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।

विदाई समारोह हम सभी जूनियर्स के लिए दुख का क्षण है हम सभी अब अपने सीनियर्स छात्र छात्राओं से अलग हो जाएंगे, लेकिन हमारी सीनियर्स के लिए बहुत खुशी की बात है उनकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी और वो अपना करियर उज्जवल और सफल बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे।

मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैं आप जैसे सीनियर्स के लिए विदाई समारोह पर भाषण दे रही हूं, जिन्होंने मुझे बहुत अच्छी बातें सिखाई, संघर्ष पूर्वक वातावरण में, तथा मित्रों के साथ रहना सिखाया।

हमारे सीनियर्स स्कूल ,कॉलेज में अभिभावक की तरह होते हैं जब भी हम बीमार होते हैं, या हमें किसी चीज की आवश्यकता होती है सीनियर्स के द्वारा समाधान किया जाता है। हम सभी आप सभी को बहुत याद करेंगे और हमेशा आपको अपने दिलों में रखेंगे।

हम सभी जूनियर, सीनियर ने एक साथ कई कार्यक्रम के त्यौहार समारोह के आयोजन में बहुत आनंद लिया है, आपकी दोस्ती तथा जिम्मेदारी हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफा है और हमेशा के लिए एक कीमती चीज है। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

आप सभी सीनियर्स को मेरा प्यार भरा धन्यवाद!

विदाई समारोह पर भाषण 3:-

आदरणीय प्राचार्य महोदय सर, सीनियर्स और मेरे प्यारे साथियों मैं इस विदाई समारोह पर उपस्थित होने के लिए आप सभी का धन्यवाद करती हूं, इस विदाई समारोह में जूनियर्स की ओर से आप सभी को अपने उज्जवल भविष्य की बहुत सारी दुआएं और शुभकामनाएं देती हूं।

हमारे सीनियर ने हमें हमारे परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए हमारी पढ़ाई और ज्ञान की प्राप्ति को बतलाया, मैं अपने सभी सीनियर्स का शिक्षा में समय-समय पर सहयोग तथा उनके द्वारा सभी प्रकार के सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करती हूं, मैं सभी सीनियर्स के सुखी जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

हम अपने सभी सीनियर्स के साथ बिताए वक्त के पलों को सदैव याद करेंगे, मैं हमारे सीनियर्स के सम्मान में आयोजित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रदर्शित करने के लिए सभी सहपाठियों को धन्यवाद करती हूं।

मैं अपने सभी सीनियर्स की उनके प्यार, सहयोग, देखभाल और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त तथा धन्यवाद करती हूं। आज हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि हमारे सीनियर्स अपने उस मुकाम पर आ गए हैं जहां से उन्हें अपने उज्जवल भविष्य की प्रगति की ओर जाना है। मैं आप सभी को आपके अच्छे और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं।

आप सदैव ऊंचाइयों की ओर बढ़ते रहें और अपने जीवन में सफलताओं को प्राप्त करते रहें, आपके जीवन की हर क्षण सफलता से भरी हो और आपका जीवन आनंद से व्यतीत हो, तथा आपके जीवन शांतिपूर्ण उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो।

धन्यवाद!

विदाई समारोह पर भाषण 4:-

मैं हमारे सभी सीनियर्स के विदाई कार्यक्रम के आयोजन पर आप सभी शिक्षक गण, सीनियर्स एवं मेरे प्यारे सहपाठियों को इस विदाई समारोह के कार्यक्रम पर आप सभी का स्वागत करती हूं। इस अवसर पर आप सभी की उपस्थिति के लिए धन्यवाद।

फेयर वेल एक ऐसा समय होता है जो पिछली सारी यादों को वापस ले आता है जो हमने अपने दोस्तों ,बडो़ और शिक्षकों के साथ बिताए हैं, यह वह समय होता है जब हमें वह व्यक्ति भी प्यारा लगता है जिससे हम हमेशा लड़ते झगड़ते हैं।

मैं आप सभीसीनियर्स को कहना चाहूंगी कि आप सभी अपनी जिंदगी सफल हो और गलती से निराश न हो इसके बजाय अपनी गलतियों से सीखे और आगे बढ़े, आप निश्चित रूप से जीवन में सफल होने जा रहे हैं और अपने स्कूल की बातों को याद रखें तथा अनुशासन का पालन करते हुए जीवन में आगे बढ़े।

हमने सीनियर्स के जीवन में आत्मविश्वास, परिश्रम, धैर्य और साहस जैसे कई अच्छे गुणों को देखा और आप से हमने भी सीखा है। हमारे सीनियर्स ने सिखाया की चाहे परिस्थिति बुरा हो या अच्छा हो कभी अपने प्रयासों को नहीं छोड़ो, हमेशा दृढ़ता से लड़ते रहें, तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे स्कूल के सीनियर अपनी पढ़ाई पूरी होने के कारण हमें छोड़कर अन्य विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में जा रहे हैं। अपना भविष्य उज्जवल करने और जीवन में सफल बनने के लिए उनको आगे जाना होगा इसलिए, हमें दुखी ना होकर खुशी खुशी उनको विदाई देनी चाहिए, आप सभी सीनियर का विदाई करना हमारे लिए दुखी का समय है किंतु हम आपके भविष्य के लिए उज्जवल कामना करते हुए खुश होकर विदाई कर रहे हैं, आप सभी अपने जीवन की ऊंचाइयों पर चढ़ते रहे और जीवन में सफलता को प्राप्त करते रहें।

मेरा और सभी जूनियर्स का कामनाहै कि आप सभी सीनियर्स अपने जीवन में खूब तरक्की करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें, हम सभी जूनियर आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

हम सभी आपके आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे और आपके खुशहाल और समृद्ध तथा स्वस्थ जिंदगी की कामना करेंगे। इतना ही कह कर मैं अपने भाषण को विराम देना चाहूंगी।

धन्यवाद!

विदाई समारोह पर भाषण 5:-

आदरणीय प्रिंसिपल सर, शिक्षक, शिक्षिका,तथा हमारे सीनियर्स और सभी छात्रों को नमस्कार, आप सभी का आज के इस विदाई समारोह में स्वागत है।

आप सबके समक्ष मुझे अपने विचार रखने का मौका मिला उसके लिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं।

आज हमारे सभी सीनियर्स इस स्कूल से विदा हो रहे हैं इसलिए हम विदाई समारोह का आयोजन किए हैं, यह एक दुख की घड़ी है, मैंने शुरुआती समय में कई दोस्तों से सुना था कि सीनियर बहुत बुरे होते हैं, वह हमेशा अपने जूनियर को मारते और परेशान करते रहते हैं, किंतु सीनियर ऐसे बिल्कुल नहीं होते वे बहुत अच्छे होते हैं अपने जूनियर्स को छोटे भाई बहन की तरह रखते हैं।

आज हमसीनियर्स की विदाई हंसते गाते और नाचते हुए करेंगे इसलिए हम एक छोटा संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे जो हमारे सहपाठियों के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जो सीनियर्स के चेहरे पर खुशी ला सके।

स्कूल वह जगह होता है जहां इंसान पहली बार आने से रोता है और विदाई के वक्त भी उसी तरह रोता है, स्कूल में जब विदाई दिया जाता है आंसू आ जाते हैं स्कूल की यादें बहुत अच्छी होती हैं, यहां सीनियर्स ,जूनियर्स और शिक्षकों के बीच परिवार जैसा संबंध होता है।

मेरे सभी सीनियर्स के लिए हम सभी जूनियर्स कामना करेंगे, हमारे सीनियर्स के उज्जवल भविष्य के लिए, आप सभी सीनियर्स अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते रहें और कठिन परिश्रम कर अपने जीवन में आगे बढ़ते रहें।

धन्यवाद!

विदाई समारोह पर भाषण 6:-

यहां उपस्थित सभी आदरणीय प्राचार्य महोदय, शिक्षक गण और प्रिय सीनियर्स और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को मेरा सुप्रभात!

विदाई समारोह खुशी और दुख दोनों का दिन होता है। खुशी इस बात की है हमारे सीनियर्स अपने उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ रहे हैं और दुख इस बात का है कि जिस स्कूल में हम एक साथ बड़े हुए, यहाँ जूनियर्स, सीनियर्स सभी दोस्त मिले तथा शिक्षक मिले, आज हमारे सीनियर का विदाई हो रहा, इस मौके को यादगार बनाने के लिए हमने विदाई समारोह का आयोजन किया है।

स्कूल के कई यादें जैसे एक दूसरे के साथ लड़ना, पढ़ाई न करने पर स्कूल ना जाना, तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए? शिक्षकों के द्वारा पूछे जाने पर उन्हें बीमारी का कारण बताना, यह सब हमने कई खुशी के पलों का पूरा आनंद लिया था सीनियर्स के साथ, आज हमसभी जूनियर्स सीनियर को अलविदा कहने से बहुत दुखी है क्योंकि वे दूर जा रहे हैं।

जैसा कि हम सभी इस विदाई समारोह कार्यक्रम को मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं। मैं अपने सीनियर को कहना चाहती हूं कि इस विद्यालय से यह सोच कर मत जाइए कि हम जा रहे हैं, बल्कि यह सोचकर जाइए कि हमें इस विद्यालय ने बहुत कुछ दिया है।

अब हमें आगे बढ़कर अपने सपनों को साकार करना है, जिसे हमने पूरा करने के लिए सोच रखा है और अवश्य पूरा करना चाहेंगे।

हमारे प्यारे सीनियर्स आज आप स्कूल छोड़कर बेहतर भविष्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर अग्रसर हो रहे हो, मैं आपके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं। आप सभी सीनियर्स हमारे मार्गदर्शक है, जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला।

फेयरवेल या विदाई जब एक व्यक्ति किसी स्थान को छोड़कर जा रहा होता है तो, उसके सम्मान के लिए विदाई समारोह रखा जाता है, और इस अवसर पर विदाई भाषण का तैयारी किया जाता है जिसे सुना कर सम्मान किया जा सके।

स्कूल में फेयरवेल का दिन बहुत खास होता है, जहां कई सारे विद्यार्थी इस दिन अपने स्कूल/कॉलेज को अलविदा कहते हैं। विदाई समारोह के उपलक्ष पर जूनियर्स के द्वारा सीनियर्स के लिए कई कार्यक्रम रखे जाते हैं जिससे सीनियर्स को जाते वक्त खुशी महसूस हो, और वे खुश होकरस्कूल से जाएं।

विदाई समारोह स्कूल, कॉलेज के सभी विद्यार्थी जो अपने पढ़ाई को पूरी करके दूसरी संस्था में जा रहे होते हैं , उन्हें उनके सम्मान के लिए जूनियर्स के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है जिससे सीनियर्स को सम्मान दिया जा सके, विदाई के मौके पर भाषण देकर सीनियर्स का सम्मान किया जाता है।

हमारे सीनियर्स का स्कूली जीवन समाप्त हो रहा है और आपके एक नए भविष्य की शुरुआत हो रही हैं। आप सभी सीनियर्स भविष्य में कठिन परिश्रम करते हुए अपनी सफलताओं को प्राप्त करते रहें यही हम सभी जूनियर्स की शुभकामनाएं रहेगी।

आप अपने जीवन में आने वाले मुश्किल परिस्थितियों में परेशानियों से डटकर मुकाबला करें और अपने भविष्य में दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ते रहे, हमारी शुभकामनाएं और दुआएं आपके साथ हमेशा रहेगी।

मेरी यही कामना है कि आप सभी को शीघ्र उज्जवल भविष्य की प्राप्ति हो और आप सभी को आपके कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ जल्द ही सफलता मिले।

धन्यवाद!

सम्बंदित लेख : –

Leave a Comment