Giriraj Chalisa PDF in Hindi

Giriraj Chalisa PDF in Hindi

Giriraj Chalisa PDF in Hindi : हिंदू मान्यताओं के अनुसार गिरिराज चालीसा का पाठ करने से श्री गिरिराज की कृपा प्राप्त होती है। श्री गिरिराज के चालीसा पाठ के साथ श्री कृष्ण चालीसा पाठ का किया जाना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि श्री कृष्ण और गिरिराज दोनों के चालीसा पाठ साथ में करने से गिरिराज और श्री कृष्ण जी की आशीर्वाद से हमारे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और धनसंपदा में वृद्धि होती है। गिरीराज चालीसा गोवर्धन जी को समर्पित काव्य रचना है। इस चालीसा में चार दोहे और 40 चौपाई है। गिरिराज चालीसा में गिरीराज जी के महिमा का वर्णन किया गया है।

Giriraj Chalisa PDF in Hindi को शेयर करने का उद्देश्य आपको फ्री में गिरिराज चालीसा पीडीएफ मुफ्त में उपलब्ध कराना है। गिरिराज जी के पूजा में गिरिराज चालीसा का विशेष महत्व होता है। इसलिए आप इस पीडीएफ को डाउनलोड करके गिरिराज जी का पूजा करते समय गिरिराज चालीसा पाठ कर सकते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार गिरिराज चालीसा का नियमित पाठ करने से गिरिराज जी अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनचाही इच्छाओं को पूरा करते हैं।

Book NameGiriraj Chalisa PDF in Hindi
TypePDF
Language Hindi
PartComplete
Downloads 930+

More Related Books

Giriraj Chalisa PDF in Hindi 

Giriraj Chalisa PDF in Hindi को डाउनलोड करने के पश्चात आपको किसी दुकान से गिरिराज चालीसा  का पुस्तक खरीदना नहीं पड़ेगा। गिरिराज का सुबह-शाम चालीसा पाठ करने से गिरिराज शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। गिरिराज चालीसा पाठ भगवान श्री कृष्ण को भी बहुत प्रिय है , इसलिए भगवान कृष्ण की कृपा भी बनी रहती है। सच्चे मन से यदि कोई व्यक्ति गिरिराज चालीसा पाठ करता है तो भक्तों की सारी कठिनाइयां और दुख तकलीफ दूर हो जाते हैं। इसलिए भगवान को सच्चे श्रद्धा भाव से याद करना चाहिए और उनका चालीसा पाठ करना चाहिए।

Giriraj Chalisa PDF in Hindi के जरिए कभी भी गिरिराज चालीसा की नियमित पाठ की जा सकती है। किसी भक्त के गिरिराज चालीसा पाठ नियमित करने से मृत्यु उपरांत स्वर्ग की प्राप्ति होती है ऐसा हिंदू धर्म के मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है। जो गिरिराज कि श्रद्धा और उन्हें दूध अर्पण करता है तथा चालीसा का पाठ करता है उसके शारीरिक कष्ट दूर होते हैं। नियमित रूप से गिरिराज चालीसा का पाठ करने से घर के अन्न, धन, संपत्ति में वृद्धि होता है।

पुत्रहीन को पुत्र की प्राप्ति होती है, जिस व्यक्ति पर गिरिराज की कृपा होती है। उस व्यक्ति की गोद कभी भी खाली नहीं रहती है। श्री गिरिराज चालीसा पाठ करने से मनुष्य को अनेकों लाभ मिलते हैं मनुष्य को भवसागर से मुक्ति मिलती है। गिरिराज अपने भक्तों का सभी प्रकार से सहायता करते हैं। सभी प्रकार के विघ्न और बाधाओं को दूर करते हैं ,भय को दूर करते हैं तथा गिरिराज की श्रद्धा भक्ति और चालीसा पाठ करके व्यक्ति हमेशा निर्भय होकर अपना जीवन यापन करता है।

More Related Books

निष्कर्ष

गिरिराज गोवर्धन पूजा और गिरिराज चालीसा का विशेष महत्व है। गिरिराज चालीसा पाठ करने से लोगों को गिरिराज और श्री कृष्ण दोनों की कृपा तथा सहायता प्राप्त होती है। भगवान श्री कृष्ण ने जिस पर्वत को अपनी एक उंगली पर उठाया था, उसी पर्वत को गिरिराज पर्वत के नाम से जाना जाता है। आदिकाल से हमारे सनातन धर्म में प्रकृति को ईश्वर का स्वरूप माना जाता है और देवी-देवताओं के समान ही ,उनका पूजा और चालीसा पाठ भी किया जाता है। गिरिराज पर्वत का परिक्रमा और चालीसा पाठ बहुत शुभ माना जाता है।

Leave a Comment