आप में से अगर कोई CA बनना चाहते है और गूगल पर इसकी प्रक्रिया ढूंढ रहा है तो आज हम आपको बताएंगे कि CA कैसे बने और इस के लिए आपको क्या करना होगा साथ ही आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए। CA वह व्यक्ति होता है जो आपके सभी व्यापार का सारा लेखा जोखा रखता है और आपको टैक्स बचाने के सुझाओ देता है।
अगर आप CA बनना चाहते है तो इसकी क्या प्रकृया होती है और आप ये कैसे कर सकते है – आपको क्या पढ़ना चाहिए? आपको कैसे आपने करीर का रास्ता चुनना चाहिए, ये सभी बातें हम आपको इस लेख मे बताएँगे।
CA क्या है
CA (CA) का फुल फॉर्म चार्टेड अकाउंटेंट होता है जिसमे आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है CA का काम लोगो को फाइनेंसियल गाइड एडवाइस देना , बिजिनेस अकाउंटेंट , टैक्स , इत्यादि के बारे में पढाया जाता है जिससे आप बैंकिंग , टैक्स या फिर अकाउंटेंट की जॉब आसानी से कर के एक अच्छी खासी नोकरी कर सकते है।
CA की पढाई पूरी करने के बाद आपको आसानी से बड़े बड़े मल्टीनेशनल कंपनी मे जॉब मिल सकता है | एक प्रोफेशनल चार्टेड अकाउंटेंट बन्ने के लिए आपको कई सारे एग्जाम पास करने होते है तभी आप एक CA बन सकते है आइये अब जान लेते है कैसे एक चार्टेड अकाउंटेंट बन सकते है |
कितने साल का कोर्स है
ग्रेजुएशन के बाद CA का कोर्स करने की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष है, क्योंकि आप खुद को पंजीकृत करने के 9 महीने बाद सीधे आईपीसीसी परीक्षा दे सकते हैं। जिसके बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए 2.5 – 3 साल की आर्टिकलशिप भी पूरी करनी होगी। वहीं यदि आपके पास सीपीटी परीक्षा से छूट प्राप्त करने के लिए जरूरी अंक है तो आप सीपीटी छूट प्राप्त करके स्नातक के बाद सीधे CA के साथ अपना आर्टिकलशिप शुरू कर सकते हैं और आगे आईपीसीसी परीक्षा दे सकते हैं।
CA बनने के लिए योग्यता
CA बनने के लिए आपको सबसे पहले CA Foundation में रजिस्टर कराना होता है और यह registration आप 10th के बाद कर सकते हो लेकिन इसका एग्जाम आप 12th pass करने के बाद ही दे सकते हो।
आप चाहे किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट हों। कहने का तात्पर्य है चाहे आप आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम से हो आप CA कोर्स को कर सकते हो।
CA एंट्रेंस एग्जाम के लिए किसी भी तरह के परसेंटेज की requirement नहीं होती है। आपका बस 12th पास होना चाहिए।
CA बनने की उम्र
अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है कि CA बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए तो हम आपको बता दें, CA बनने के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं होती है।
अगर आपकी age 21 वर्ष से ऊपर है और आपने 12th पास कर लिया है तो आप CA बनने के लिए Eligible हो जाते हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
CA बनने के लिए आपको तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। ये तीनों चरण तीन कोर्स के अन्तर्गत आते हैं।
आपकी सुविधा के लिए यहां नीचे हम विस्तार से step by step इन तीनों चरणों की परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं-
STEP 1: CA Foundation का एक्जाम देना होगा।
- CA बनने के लिए आपको 10th या 12th paas करने के बाद आपको CA Foundation के लिए रजिस्टर करना होगा।
- आपको बता दें, CA Foundation को पहले CPT (Common Proficiency Test) के नाम से जाना जाता था लेकिन इस समय इसे CA Foundation भी कहा जाता है।
- इस एग्जाम के लिए रजिस्टर आप 10th के बाद कर सकते हो लेकिन एग्जाम आप 12th pass करने के बाद ही दे सकेगें।
- CA Foundation का एग्जाम साल में दो बार जून और दिसम्बर के महीने में होता है। Registration कराने के बाद ही आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं। इसका Registration Form अप्रैल या अक्टूबर के महीने में भरा जाता है।
STEP 2 : CA Foundation का एग्जाम पास करने के बाद आपको IPCC exam (Integrated Professional Competence Course) के लिए रजिस्टर करना होगा।
- IPCC का एग्जाम भी साल में 2 बार (मई और नवंबर के महीने में) होता है। IPCC exam में कुल 7 paper होते हैं जो कि दो group (Group 1+ Group 2) में बंटा होता है।
- Group 1 चार पेपर और Group 2 तीन पेपर से मिलकर बना होता है। exam में आपके कम से कम हर सब्जेक्ट में 40% मार्क्स आने चाहिए। IPCC exam में कुल 50% या इससे ऊपर मार्क्स लाने होते है, उसके बाद ही आप इस exam को qualify कर पाएंगे।
- STEP 3 : जब candidates IPCC exam को qualify कर लेते हैं तब उन्हें 100 घंटे का ITT Course और 35 घंटे का Orientation Course करना होता है।
- इस कोर्स को complete करने के बाद Orientation की 3 साल की Article-ship Training होती है, जिसे पार करने के बाद आप CA बन सकते है।
STEP 4 : ऊपर बताए गए तीनों steps को complete करने के बाद आप CA Final के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
- CA Final का एग्जाम साल में 2 बार (मई और नवंबर के महीने में) होता है। इस एग्जाम में कुल 8 पेपर होते हैं जो कि दो group में (Group 1+ Group 2) विभक्त होते हैं। दोनों ग्रुपों में कुल 4-4 पेपर होते हैं।
CA Final का एग्जाम काफी कठिन होता है क्योंकि यही वह final exam है जिसे पास करने के बाद आप CA बन जाते हैं।
STEP 5 : CA Final एग्जाम को qualify करने के बाद candidates को ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा Chartered Accountancy की डिग्री प्रदान की जाती है।
CA फाउंडेशन कोर्स की फीस
CA फाउंडेशन कोर्स CA बनने का प्रथम चरण है ।यह CA कोर्स में दाखिले के लिए एंट्री लेवल कोर्स है । CA फाउंडेशन कोर्स में छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करने के बाद आवेदन कर सकते है। CA में दाखिले के लिए छात्र हिंदी या अंग्रेजी किसी भी माध्यम से CA फाउंडेशन के लिए आवेदन कर सकते है । CA फाउंडेशन कोर्स की फीस लगभग 96000 पड़ जाती है।
CA फाइनल कोर्स फीस
CA फाइनल कोर्स अंतिम चरण है CA कोर्। इस चरण की परीक्षा पास करने के बाद आप CA बन जाते है और CA के तौर पर अपना कार्य शुरू कर सकते है CA फाइनल कोर्स में आवेदन करने के लिए CA फाउंडेशन और CA इंटरमीडिएट के चरण की परीक्षा को पास करना जरुरी है। CA फाइनल रजिस्ट्रेशन फीस 22000 Rs. होती है।
आर्टिकलशिप ट्रेनिंग फीस
CA फ़ाइनल के लिए आवेदन करने के लिए CA फाउंडेशन और CA इंटरमीडिएट पास करने के साथ ही 3 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग करना भी जरुरी है।आर्टिकलशिप की ट्रेनिंग के लिए छात्र इंटरमीडिएट के ग्रुप 1 या ग्रुप 2 को पास करने के बाद आवेदन कर सकते है ।
ICAI ने 3 साल की आर्टिकलशिप के लिए 2000 फीस निर्धारित की है ।
निष्कर्ष
अगर आप इस लेख को अंत तक पढे है तो उम्मीद करते है की आपको CA क्या होता है और CA कैसे बने के बारे मे पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख मे बताए हुए हर एक बात का पूरी तरह से ध्यान रखे और अपनी CA बनने की पूरी तैयारी शुरू करें।
तो अगर इस लेख मे आपको हर तरह की जानकारी मिल गई है तो इस लेख को share करें और अपने विचार हमे बताना न भूलें।
अन्य लेख :-
- Firewall क्या है?
- Refurbished Product क्या है?
- OK का Full Form क्या होता है?
- TRP Full का Form क्या होता है?
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
CA बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट चुनें?
Commerce
CA का कोर्स कितने वर्ष का होता है?
न्यूनतम अवधि 3 वर्ष है
CA बनने के बाद क्या काम होगा?
कंपनी का अकाउंट मैनेज करना।

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम प्रवीन कुमार है . और में इस ब्लॉग का Owner हूँ. मुझे हिंदी में लेख लिखना पसंद है. और में आपके लिए सरल भाषा में लेख लिखता हूँ.