भारत के सबसे भूतिया जगह | India’s Most Haunted places In Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारा आज का लेख आप सभी के लिए बहुत रोमांचक होने वाला है क्योंकि आज की लेख में हम आपको भारत के सबसे भूतिया जगह के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

हम यहां आज भारत के मोस्ट हॉन्टेड स्थानों के बारे में जानेंगे क्योंकि भारत के सबसे भूतिया जगह के बारे में जानना बहुत आवश्यक है ताकि आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो उन जगहों के बारे में जानते रहे और वहां जाने से सावधान रहें।

हमारे भारत देश में कई ऐसे जगहें है जहां भूत रहते हैं अर्थात वहां जाना मना होता है, तथा लोगों को पता नहीं होता जिसके कारण वह भूतिया स्थानों पर चले जाते हैं।

तो चलिए हम भारत के भूतिया जगह के बारे में जानते हैं –

भारत के सबसे भूतिया जगह (India’s Most haunted places)

भानगढ़ का किला , राजस्थान

भानगढ़ की किला भारत की सबसे ज्यादा भूतिया स्थान है इस किले का नाम भूतिया स्थानों के सूची में सबसे ऊपर आता है। इस किले में भारत के अलावा विदेशों से भी कई लोग आकर रिसर्च कर चुके हैं परंतु इसका रहस्य किसी को पता नहीं चल पाया है।

यहां की मान्यता है कि पुराने जमाने में एक तांत्रिक ने इस महल को जादू टोना कर दिया था अर्थात महल पर काला जादू कर दिया था तब से यह किला भूतिया किला बन गया है। इस किले में सूर्यास्त के बाद किसी का भी जाना पूर्ण रूप से वर्जित है।

इस किले का छत नहीं है और इसके छत को बनवा दिया जाता है तब भी उन छतों में दरारें आ जाती है।

हमारा भारत देश विभिन्न संस्कृतियों और सभ्यताओं का देश है तथा यहां कई खूबसूरत जगहें भी हैं खूबसूरत जगहों के साथ-साथ भूतिया जगह भी विद्यमान हैं, इन्हीं भूतिया जगह में से एक जगह भानगढ़ का किला भी है। यहां रात के समय जाना वर्जित रहता है।

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद

रामोजी फिल्म सिटी के बारे में अक्सर कई लोगों ने सुना ही होगा, परंतु यहां होने वाले सूटिंग्स के बारे में कई लोगों को अभी तक पता नहीं होगा, यह फिल्म सिटी भूतिया फिल्म सिटी है लोगों के मानने के अनुसार कहा जाता है कि यहां के कई होटलों में आज भी भूत रहते हैं और यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि फिल्म सिटी निजाम सुल्तान की धरती पर बना है।

निजाम सुल्तान की धरती पर कई प्रकार की सजा देने वाली गतिविधियां हुई थी तथा यहां कई बार लोगों को विचित्र छाया और उंगलियों के निशान तथा दरवाजे के अपने आप खुलने बंद होने की आवाजें आती हैं, जिससे इस फिल्म सिटी को भूतिया फिल्म सिटी के नाम से जाना जाता है।

अग्रसेन की बावली, दिल्ली

अग्रसेन की बावली दिल्ली में स्थित है यहां रहने वाले लोगों के बताने के अनुसार इस बावली में काला पानी भर जाता है तथा यह बावली लोगों को अपनी ओर बुलाता है और लोगों को इस बारे में कूदने के लिए मोहित करता है।

यह बावली देखने और घूमने के लिए बेहद खूबसूरत है परंतु इस स्थान को भूतिया स्थान के नाम से जाना जाता है, यहां आज भी लोग सूर्यास्त के बाद नहीं जाते हैं, क्योंकि वर्तमान में भी सूर्यास्त के बाद यहां अनेक घटनाएं घटने लगती हैं।

दुमस तट, गुजरात

गुजरात में यह तट पर स्थित है जो देखने में बहुत सुंदर है परंतु यह जगह डरावनी कहानियों से भरपूर है जिसके कारण यहां घूमने के लिए लोग नहीं आते हैं। बताया जाता है कि इन तटों के पास सालों पहले लाशों को जलाया जाता था जिसके कारण यहां भूतों का वास है अर्थात यहां भूत रहते हैं।

इस तट पर कई बार लोगों को फुसफुसाने की आवाज आती हैं, आवाजे आती है परंतु आसपास देखने पर कोई नजर नहीं आता है तथा यहा रात में लोगों को अपने पास बुलाती है ।यह काले कलर की रेत है जो आज भी रहस्य है इसके बारे में आज तक किसी ने पता नहीं लगा पाया है।

इन डरावनी कहानियों के कारण यहां जाने से लोग डरते हैं, इसलिए आप सभी भी ऐसी जगह पर घूमने के लिए ना जाए जहां भूतों का वास बताया जाता है।

यहां आज भी आत्माएं भटकती रहती हैं जिसके कारण यहां जलाए गए लाश है ऐसे कहानियां सुनने में आती हैं।

ताज महल पैलेस मुंबई

मुंबई का ताज महल पैलेस अपने भव्य संरचना और सुंदरता के लिए बहुत प्रसिद्ध है लेकिन क्या आप सभी को पता है कि जिस वास्तुकार ने इस ताजमहल पैलेस को बनाया था उसने यहां आत्महत्या कर ली थी।

वास्तुकार के आत्महत्या करने के कारण बताया जाता है कि वास्तुकार ने जिस प्रकार डिजाइन बनाने को सोचा था उस प्रकार की डिजाइन नहीं बन पाई थी जिसके कारण वास्तुकार ने निराश होकर ताजमहल पैलेस में आत्महत्या कर लिया था।

वास्तुकार के आत्महत्या करने के बाद से यहां के लोगों के अलावा अन्य कई लोगों को लगता है कि उन्होंने किसी परछाई को यहां पर देखा है जो वास्तुकार की आत्मा ताज पैलेस के हिस्से में नजर आती हैं।

लोगों के बातों को सुनकर लोग यहां जाने से डरते हैं और इस स्थान को भूतिया स्थान के नाम से जाना जाता है।

कुलधारा राजस्थान

कुलधारा राजस्थान के एक गांव में स्थित है इस गांव में कोई भी नहीं रहते हैं। इस गांव को श्रापित भी कहा जाता है। प्राचीन कहावतों के अनुसार यहां बरसों पहले पालीवाल ब्राह्मण समाज के लोग रहते थे, तथा यहां के एक मंत्री को गांव के सरपंच की बेटी पसंद आ गई थी और वह सरपंच की बेटी से जबरदस्ती शादी करना चाहता था।

गांव वालों को वह शादी मंजूर नहीं थी जिसके कारण मंत्री ने उनसे दोगुना लगान वसूल करना शुरू कर दिया, गांव वालों को मंत्री के सामने झुकना पसंद नहीं था जिसके कारण उन्होंने गांव को छोड़ने का फैसला कर लिया और जाते समय गांव वालों ने गांव को श्रापित कर दिया तबसे इस गांव को श्रापित गांव कहा जाता है।

गांव वालों के द्वारा गांव को श्रापित करने के बाद उस गांव में कोई नहीं रह पाता, अगर वहां रहने के लिए कोई जाता है तो वह गायब हो जाता है, जिसके कारण लोग वहां नहीं जाते हैं।

कुलधारा राजस्थान का यह गांव भारत के भूतिया स्थानों में से एक है क्योंकि यहां गायब होने वाले लोगों का पता आज भी कोई नहीं लगा पाया है कि यहां आने वाले लोग कहां गायब होते हैं।

दिल्ली कैंट, दिल्ली

दिल्ली कैंट के इलाके को भूतिया स्थान माना जाता है कई लोगों का कहना है कि यहां अक्सर रात करीब 3:00 बजे सफेद कपड़े पहने एक लड़की रास्ते में आते जाते लोगों से लिफ्ट मांगती है।

जो लोग उस लड़की को लिफ्ट दे देते हैं वह कभी वापस लौट कर नहीं आते हैं तथा जो गाड़ी नहीं रोकता या लिफ्ट देने से मना कर देता है यह लड़की उनकी गाड़ी के बराबर दौड़ते हुए दिखाई देती है। इस घटना को बहुत भयानक घटना के रूप में बताया जाता है।

टनल नंबर 103, शिमला

टनल नंबर 103 शिमला के कालका रोड पर स्थित है यह भी भूतिया स्थान है लोगों का मानना है कि टनल नंबर 103 पर कई आत्माएं रहती हैं, तथा इस स्थान पर बहुत अंधेरा रहता है और यहां आने वाले लोगों को लगता है कि उनके आसपास कोई बातें कर रहा है।

गोलकुंडा किला

आप सभी ने केजीएफ मूवी तो देखा ही होगा, गोलकुंडा किला उसी सोने की खदान के आसपास का स्थान है जिसे उस फिल्म में दिखाया गया है। गोलकुंडा 15वीं शताब्दी में बना था यह एक किला है जिसका निर्माण हैदराबाद के कुतुब शाही राजवंश ने करवाया था।

यह किला सोने और हीरे का खदान है जिसके कारण प्रत्येक व्यक्ति इसे हथियाना चाहते थे, कई राजा और औरंगजेब ने यहां पर कई बार आक्रमण किया इस किले को हथियाने के लिए जिसके कारण यह किला ध्वस्त हो गया।

दिन में आज भी यहां पर्यटक देखने के लिए आते हैं परंतु रात में यहां किसी को आने की अनुमति नहीं है और ना ही कोई आता है, माना जाता है कि यहां रानी तारामती और उनके पति स्थानीय लोगों के द्वारा मारे गए थे तभी से रात में रानी के चलने की आवाजें आती है तथा कभी-कभी रानी को नाचते हुए भी देखा गया है।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में हांटेड प्लेसिस इन इंडिया अर्थात भारत के सबसे भूतिया जगह के बारे में जाना, उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को डरावनी जगह के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।

अन्य पर्यटन क्षेत्र :-

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

किस स्थान को श्रापित किया गया है ?

कुलधारा जोकि राजस्थान का एक गांव कहां है, इसी गांव को श्रापित कर दिया गया है जिसके कारण इस गांव को श्रापित गांव के नाम से जाना जाता है।

अग्रसेन की बावली कहां स्थित है ?

अग्रसेन की बावली दिल्ली में स्थित है और लोगों के द्वारा बताया जाता है कि इस बावली में काला पानी भर जाता है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है।

टनल नंबर 103 कहां स्थित है ?

टनल नंबर 103 शिमला के कालका रोड पर स्थित है और यह भूतिया स्थान है लोगों के मान्यताओं के अनुसार यहां कई आत्माएं रहती हैं।

ताजमहल पैलेस को भूतिया स्थान क्यों बताया जाता है?

जिस वास्तुकार ने ताजमहल पैलेस को बनाया था उसने ताजमहल में आत्महत्या कर ली थी जिसके कारण वास्तुकार की आत्मा भटकती थी, इसी कारण इसे भूतिया स्थान के नाम से जाना जाता है।

Leave a Comment