जोधपुर पर्यटन स्थल | Jodhpur Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों ! आज के लेख में जोधपुर पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों के अवसर पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो जोधपुर घूमने जाने के लिए एक अच्छी पर्यटन स्थल है, इसके बारे में हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे।

हमारा यह लेख जोधपुर पर्यटन स्थल के सबसे अच्छे जगहों के बारे में जानकारी देगा, जो आप सभी के घूमने जाने में सहायक होगा क्योंकि कहीं भी घूमने जाने से पहले उसके बारे में जानना बहुत मददगार साबित होता है।

हमारा यह लेख आपको जोधपुर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देगा जो आपके यात्रा को भी सरल बनाएगा आपको इस लेख के जरिए जोधपुर से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त हो जाएगी जिससे आप आसानी से जोधपुर में खूबसूरत जगहों पर घूम सकेंगे।

जोधपुर पर्यटन स्थल/ जोधपुर में घूमने के लिए जगहें

जोधपुर घूमने जाने के लिए बहुत अच्छा स्थल है यहां हमने जोधपुर में घूमने के सबसे अच्छी जगहों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। आप सभी हमारे लेख को पढ़कर जोधपुर में घूमने के लिए पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

चामुंडी देवी मंदिर (chamundi Devi Temple)

चामुंडी देवी मंदिर मेहरानगढ़ किले के पास स्थित है यह हो मंदिर चामुंडी देवी मंदिर के नाम से विश्व में प्रसिद्ध है। मेहरानगढ़ दुर्ग जाने वाले पर्यटकों का मुख्य आकर्षण का केंद्र है । चामुंडी देवी में आप सभी अपने बूढ़े माता-पिता और परिवार के साथ तीर्थ यात्रा करने के लिए जा सकते हैं।

आप सभी ने अक्सर देखा होगा सभी के परिवार में बूढ़े बुजुर्ग होते हैं जिन्हें तीर्थ यात्रा करना बेहद पसंद होता है जोधपुर सभी बुजुर्ग और अन्य लोगों के तीर्थ यात्रा अर्थात पर्यटक के लिए बहुत खूबसूरत स्थान है यहां आप सभी अपने परिवार के साथ जाकर चामुंडी देवी का दर्शन कर सकते हैं।

जसवंत थड़ा(Jaswant thada Jodhpur)

जसवंत थड़ा को ताजमहल ऑफ मार्बल के नाम से भी जाना जाता है, यह जोधपुर में काफी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जसवंत थड़ा सफेद मार्बल से बना हुआ है जिसके कारण यहां लोग फोटो और वीडियो शूट करने के लिए काफी अधिक मात्रा में आते हैं।

स्टेप वेल स्क्वायर (step well square)

स्क्वायर जोधपुर शहर से कुछ दूरी पर स्थित है यह एक तरह का कुंड है जहां पर आप सभी स्नान भी कर सकते हैं। यहां खाने-पीने की चीजें भी उपलब्ध होती है जिससे आप आसानी से स्नान करके यहां भोजन कर सकते हैं। यह कुंड आप सभी को एक अलग प्रकार के आनंद की अनुभूति कराता है।

मंडोर गार्डन (mandor garden)

मंडोर गार्डन जोधपुर शहर से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा इस गार्डन में आपको लगभग 30 करोड़ प्राचीन मूर्तियां देखने को मिल सकते हैं, इस गार्डन में प्राचीन देवी देवताओं की मूर्तियां विद्यमान है।

इस गार्डन में 30 करोड़ प्राचीन मूर्तियां है यह सुनकर ही आप सबके मन में वहां जाने की एक अलग ही उमंग उत्पन्न होंगी, एक जगह पर इतनी सारी मूर्तियों को देखना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होती है।

जोधपुर का घंटाघर (ghantaghar in Jodhpur)

जोधपुर में एक घंटा घर शहर का केंद्र है जहां एक शानदार घंटाघर है जिसे महाराजा सरदार सिंह ने लगभग 200 साल पहले बनवाया था। यहां से शहर का दृश्य बहुत शानदार प्रस्तुत होता है तथा शहर के नजारा बहुत खूबसूरत प्रतीत होती है।

इस घंटाघर की संरचना तथा इसके आसपास के वातावरण भव्य हैं जिसके कारण संरचना के आसपास स्थानीय लोग रहते हैं। जोधपुर के घंटाघर में बाजार भी लगती है जहां से आप अपने आवश्यकता की चीजें खरीद सकते हैं।

जोधपुर का घंटाघर अपनी संस्कृति के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है यहां की संस्कृति और आसपास के बाजार में घूमना बहुत अच्छा माना जाता है तथा यह पर्यटन स्थल के लिए बहुत अच्छा स्थान है। जोधपुर के घंटाघर में आप सभी अक्टूबर से फरवरी तक के महीने में घूमने के लिए आ सकते हैं इन दिनों को यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है।

मेहरानगढ़ किला जोधपुर (Mehrangarh kila Jodhpur)

मेहरानगढ़ किला का निर्माण 1459 में राव जोधा के द्वारा कराया गया है, तथा इसके साथ ही मेहरानगढ़ किला भारत का सबसे सुंदर किला है जिसे सबसे बड़ा किला भी माना जाता है। यह जोधपुर में घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है।

इस किले की डिजाइन ऐसी बनाई गई है जो सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है तथा सभी के मन को मोह लेता है यह किला ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे अच्छा ना लगे यह सभी के मन में आनंद देता है और यहां आए लोग इसकी सुंदरता को देखकर तनाव से भी मुक्त होते है।

मेहरानगढ़ किले को पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है, इसके ऊपर से आप सभी जोधपुर शहर के बेहतरीन नजारे को देख सकते हैं यहां से जोधपुर शहर का बहुत सुंदर दृश्य प्रदर्शित होता है।

मेहरानगढ़ किला में देखने के लिए मोती महल, शीश महल, फूल महल, पालकी खाना, म्यूजियम, आदि विभिन्न प्रकार की जगह है जिन्हें देखकर आप सभी अपनी छुट्टियों को इंजॉय कर सकते हैं।

शीश महल (shish Mahal)

जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में यह महल निर्मित है जिसे जोधपुर के ग्लास पैलेस के रूप में भी जाना जाता है। यह महल ऐतिहासिक वास्तु कला का एक अद्भुत नमूना है जिसके छत और फर्स का डिजाइन शीशे से सजाया गया है।

इस महल को 17वीं और 18वीं शताब्दी के बीच में महाराजा अजीतसिंह का शयनकक्ष कहा जाता था जिसके छत पर सोने के आभूषणों के भव्य झूमर लगाए गए हैं जो इनकी सुंदरता और बढ़ाती है।

उम्मेद भवन पैलेस (umed bhavan palace)

जोधपुर में घूमने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों में उम्मेद भवन पैलेस भी आता है, यह पैलेस भारत के राज्य द्वारा अंतिम निर्मित भवनों के सूची में गिना जाता है और इस पैलेस का निर्माण सन 1943 में किया गया था।

इस पैलेस के वास्तुकला अद्भुत और शानदार है जिसे शानदार नकाशी के लिए जाना जाता है। उम्मेद भवन पैलेस तीन भागों में बटा हुआ है। प्रथम भाग शाही परिवार महल जहां शाही राज वंशज आज भी विद्यमान है।

द्वितीय भाग हेरीटेज पैलेस जो पर्यटकों के घूमने के लिए हमेशा खुला रहता है यहां पर्यटक घूमने के लिए कभी भी जा सकते हैं।

तृतीय भाग म्यूजियम है जहां आप वहां के रहन सहन अर्थात कल्चर और उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियारों को देख सकते हैं तथा इतिहास के बारे में भी जान सकते हैं। इस भवन पैलेस में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी की थी।

यह महल बहुत खूबसूरत है जिसके कारण घूमने के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सूची में आता है तथा यहां लोग प्रत्येक वर्ष अत्यधिक मात्रा में तीर्थ यात्रा करने आते हैं।

फन वर्ल्ड जोधपुर (Fun World Jodhpur)

फन वर्ल्ड जोधपुर घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है यहां फन वर्ल्ड वाटर पार्क बहुत खूबसूरत है जहां पर आप विभिन्न प्रकार के स्विमिंग और वाटर स्लाइनिंग का मनोरंजन कर सकते हैं। यह सभी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए प्रमुख आकर्षक केंद्र है।

नेहरू गार्डन जोधपुर (Nehru garden Jodhpur)

नेहरू गार्डन जोधपुर शहर का सबसे अच्छा गार्डन है यहां सबसे अधिक लोग घूमने के लिए आते हैं यह गार्डन 14 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और इस गार्डन का निर्माण 1966 में किया गया था।

नेहरू गार्डन का निर्माण राजस्थानी लोगों के घूमने के लिए सबसे प्रमुख जगह है जहां हमेशा सैकड़ों लोग पार्क की आनंद लेने के लिए घूमते रहते हैं, इस पार्क में हमेशा हरियाली होती है जिससे यह बाग बहुत खूबसूरत दिखाई देता है।

जोधपुर जाने का सबसे अच्छा समय

राजस्थान में रेगिस्तान होने के कारण यहां अत्यधिक गर्मी पड़ती है इसलिए गर्मी का मौसम यहां घूमने के लिए अच्छा नहीं होता है। आप सभी जोधपुर में घूमने के लिए सर्दी के मौसम में जाए तो आप सभी के घूमने के लिए सुखद और अच्छा होगा।

जोधपुर जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के महीने होते हैं इन दिनों ज्यादा गर्मी नहीं पड़ती हैं और वहां का मौसम काफी अच्छा रहता है।

अन्य पर्यटन क्षेत्र :-

निष्कर्ष –

हमने इस पोस्ट में जोधपुर में घूमने की जगह के बारे में बताया है, ताकि आपको जोधपुर में पर्यटक स्थलों में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में जानकारी हो सके, और आपको जोधपुर में घूमने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां ना हो।

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आएगा तथा आप सभी भी अपने पसंदीदा जगहों में घूमने के लिए जाएंगे, यदि आपको कहीं भी घूमने जाना है तो उसके बारे में आपको सबसे पहले जानना बहुत आवश्यक है हमने हमारे वेबसाइट में सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी दी है।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

मेहरानगढ़ किला का निर्माण कब हुआ है और किसके द्वारा कराया गया है?

मेहरानगढ़ किला का निर्माण सन 1459 में राव जोधा के द्वारा कराया गया है, यह किला भारत का सबसे सुंदर किला है तथा इसे सबसे बड़ा किला भी माना जाता है।

स्टेप वेल स्क्वायर कहां स्थित है ?

स्टेप वेल स्क्वायर जोधपुर शहर के कुछ दूरी पर स्थित है यह एक प्रकार का कुंड है जहां कई लोग स्नान करने के लिए आते हैं।

मंडोर गार्डन कहां स्थित है तथा यहां कितनी मूर्तियां देखने को मिलती हैं?

मंडोर गार्डन जोधपुर शहर से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस गार्डन में आपको लगभग 30 करोड प्राचीन मूर्तियां देखने को मिल सकती हैं।

Leave a Comment