मास्क पर निबंध लेखन

हेलो दोस्तों! स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट में , आज के आर्टिकल में हम मास्क पर निबंध लेखन लेकर आए हैं, मास्क कोरोना काल में बहुत ज्यादा प्रचलित हुआ,

कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को मास्क लगाने का सलाह दिया गया, जिससे कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सके, कोरोना बहुत ही खतरनाक और संक्रमित रोग है,

जो किसी भी व्यक्ति के खांसने और छींकने से बहुत तेज से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है, जिसे देखते हुए मास्क लगाने का निर्णय लिया गया,

आप सभी को विद्यार्थी जीवन में निबंध लेखन का प्रश्न दिया जाता है जिसमें अगर आपको मास्क पर निबंध लिखने को दिया जाता है तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से मास्क पर निबंध लिख सकेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं.

mask par essay

मास्क पर निबंध 1

प्रस्तावना:-

पूरी दुनिया वर्तमान में कोरोना के संक्रमण से ग्रसित है, कोरोना ने हम सभी को सामाजिक तथा आर्थिक रूप से प्रभावित किया है, इसका प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है,

इस संक्रमण को कम करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास की जा रहा है, जिसमें लोगों को आपस में दूरी बनाकर रहने और समय-समय पर सैनिटाइज करने तथा मास्क का प्रयोग करने का सलाह दिया जा रहा है।

कोरोनावायरस:-

यह एक ऐसा संक्रमण है जो चीन के वुहान शहर से शुरू होकर पूरे विश्व में फैल चुका है, तथा इस संक्रमण से दिन प्रतिदिन लोग ग्रसित होते जा रहे हैं, कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने वाला प्रथम व्यक्ति चीन के वुहान शहर का था.

जिसका पहला मामला 8 दिसंबर 2019 को सामने आया था, और इसी तरह से धीरे-धीरे यह वायरस पूरे विश्व में फैल गया, यह संक्रमण बहुत ही गंभीर होता है, जो बहुत ही तीव्र गति से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर जाता है, इससे लगातार मृत्यु दर बढ़ती गई और इस वायरस के कारण लाखों लोगों ने अपनी जान गवा दी।

कोरोनावायरस सामान्य जुकाम ,खांसी से शुरू होकर एक भयंकर रूप ले लेता है, जिसके कारण हम सभी मानव शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं और इससे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति में भी यह संक्रमण तीव्र गति से फैल जाता है।

कोरोनावायरस में मास्क :-

कोरोनावायरस का संक्रमण शरीर के अन्य अंगों की अपेक्षा मुंह और नाक के माध्यम से ज्यादा फैलता है, कोरोनावायरस व्यक्ति के छींकने तथा खांसने से तीव्र गति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर जाता है,

क्योंकि व्यक्ति के छींकने और खांसने से निकलने वाले कीटाणु जब किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो यह संक्रमण उस व्यक्ति को भी प्रभावित करता है इसी कारण इस वायरस के बचाव के लिए शोधकर्ताओं ने फेस मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने का नियम निकाला और प्रत्येक व्यक्ति को लगाने के लिए अनिवार्य किया गया।

मास्क का उपयोग तथा जरूरत:-

कोरोनावायरस के संक्रमण ने पूरे देश को बुरी तरह से प्रभावित किया है, इस वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग किया जा रहा, मास्क लगाने से संक्रमण कम हो जाता है क्योंकि मुंह और नाक से ही यह संक्रमण अत्यधिक तीव्र फैलता है,

अर्थात वायरस के संक्रमण का शरीर में पहुंचने का सीधा माध्यम मुंह और नाक होता है, मास्क का सही तरीके से उपयोग करने पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी इस वायरस से संक्रमित होने की संभावना बहुत कम रहती है। इस वायरस से बचने के लिए अधिकतर लोग मास्क को स्वच्छ तरीके से इस्तेमाल करने लग गए हैं,

तथा मास्क हम सभी को अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए ताकि हम इस संक्रमण के संपर्क से बहुत दूर रहें, कोरोनावायरस के अत्यधिकफैलने के कारण देश के केंद्रीय सरकार ने मास्क के प्रयोग के लिए कड़े कानून बनाए जिसमें सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना है।

कोरोनावायरस के कारण इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा मास्क को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, यह हम सभी को वायरस से संक्रमित होने से बचाता है और हम सभी को इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करना चाहिए।

उपसंहार:-

मास्क कोरोनावायरस से बचने का बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम है, मास्क लगाने से हम संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी सुरक्षित रह सकते हैं, यह हमारे शरीर में वायरस के प्रवेश को रोकता है,

हमारे मुंह तथा नाक मास्क में ढकने के कारण वायरस हमारे शरीर में प्रवेश नहीं कर पाता हैं, हम सभी को नियमित रूप से मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाना चाहिए, और व्यक्तिगत रूप से कोरोनावायरस जैसे गंभीर समस्याओं से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना चाहिए।

इन निबंध को भाई पढ़े : –

मास्क पर निबंध 2

प्रस्तावना:-

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को गंभीरता से प्रभावित किया है, छोटे हो या बड़े सभी को कोरोनावायरस ने बुरी तरह से प्रभावित किया है, इस वायरस के कारण दुनिया के लाखों लोगों की मृत्यु हो गई, कोरोना से बचने के लिए आपस में दूरी बना कर रहना चाहिए और मास्क लगाना जरूरी है.

ताकि कोरोना को अपने शरीर में प्रवेश करने से रोका जा सके, बच्चे हो या बड़े सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रूप से आवश्यक है, वर्तमान में सभी लोग मास्क पहनते हैं क्योंकि कोरोनावायरस से सभी सुरक्षित रहना चाहते हैं,

पहले मास्क का प्रयोग सिर्फ डॉक्टरों के द्वारा किया जाता था, परंतु वर्तमान में अनपढ़ और गरीब व्यक्ति के द्वारा भी मास्क को प्रयोग में लाया जाता है।

कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क को सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी हथियार माना जाता है, क्योंकि मास्क हमारे शरीर में वायरस को प्रवेश करने से रोकता है,

कोरोनावायरस हमारे नाक और मुंह से प्रवेश करता है और शरीर में प्रवेश करने के बाद हमारे फेफड़े भी पूरे तरीके से वायरस से संक्रमित हो जाते हैं जिसके कारण कभी-कभी संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है।

कोरोनावायरस से बचने का अभी तक कोई भी इलाज नहीं बना है, इसलिए हम सभी को इस वायरस से बचने के लिए सावधान रहना चाहिए तथा इस वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए नियमों का पालन करना चाहिए, और घर से बाहर जाने पर हमेशा मुंह पर मास्क लगाना चाहिए तथा आपस में दूरी बना कर रहना चाहिए।

मास्क का नियमित रूप से प्रयोग करके हम खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी संक्रमित होने से बचा सकते हैं, मार्केट में कई तरह के मास्क उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल करके हम संक्रमित होने से बच सकते हैं तथा दूसरों को भी बचा सकते हैं।

आप मास्क घर पर भी कपड़े से बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, कपड़े की एक से अधिक परत की सिलाई करके मास्क बनाया जा सकता है और वायरस से बचा जा सकता है।

मास्क का महत्व:-

कोरोनावायरस एक सूक्ष्म और जानलेवा वायरस है, जो हमारे शरीर में नाक और मुंह के माध्यम से प्रवेश करता है इस वायरस से बचने के लिए मास्क महत्वपूर्ण माध्यम है जिसका हम सभी को नियमित रूप से प्रयोग करना चाहिए, मास्क सूक्ष्म जीवों को हमारे शरीर में प्रवेश करने से रोकती है,

तथा हमें कोरोनावायरस जैसे गंभीर समस्याओं से संक्रमित होने से बचाती है, कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण साधन है, मास्क हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में परिचित हुआ है, यह हमारे शरीर में वायरस को प्रवेश करने से रोकता है तथा हमें सूक्ष्म जीवों के वायरस से बचाता है।

उपसंहार:-

कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, हम सभी के नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करने से हम कोरोना जैसे गंभीर वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं,

यह हमारे शरीर में वायरस के प्रभाव को कम करता है, मास्क लगाने से सूक्ष्म वायरस हमारे अंदर प्रवेश नहीं कर पाते, कोरोना काल में मास्क ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है,

मास्क का उपयोग सभी को अनिवार्य रूप से करना चाहिए, चाहे बच्चे हो या बड़े हो या बुजुर्ग हो सभी के लिए अनिवार्य रूप से लगाया जाना चाहिए।

सम्बंदित निबंध : –

Leave a Comment