नरेंद्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री एवं अभी के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं 2014 में वह प्रधानमंत्री बने थे तब से लेकर आज तक वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
2001 से नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में थे 2014 में हुआ वाराणसी से पार्लियामेंट के सदस्य (MP) के रूप में खड़े हुए और प्रधानमंत्री बने।
नरेंद्र मोदी बहुत ही कर्मठ और जुझारू व्यक्ति हैं वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं और वो हमारे देश के प्रधानमंत्री भी हैं और कई वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे तो आज हम उन्हीं के बारे में कुछ रोचक बातें जानेंगे।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे नरेंद्र मोदी के बारे में चलिए शुरू करते हैं.

नरेंद्र मोदी पर 10 लाइन (10 Lines on Narendra Modi in Hindi)
- नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं, और वो 2014 मे election जीत कर बने थे।
- उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है
- मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर, 1950 को भारत के गुजरात राज्य में हुआ था।
- नरेंदर मोदी जी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद जी और माता जी का नाम हिराबेन मोदी जी है।
- नरेंदर मोदी जी की पत्नी का नाम जसोदाबेन है।
- मोदी जी का जन्म स्थान भारत के गुजरात में “वडनगर” नामक गांव है|
- नरेदर मोदी ने अपनी राजनीतिक यात्रा “राष्ट्रीय सेवक संघ” से शुरू की थी।
- मोदी जी 2001 में गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री बन कर सभी के नजर मे आए उस वक़्त वो गुजरात के 14वे मुख्यमंत्री थे, और 13 साल तक वो मुख्यमंत्री बने रहे।
- नरेंद्र जी विकास पुरुष के नाम से भी प्रसिद्ध है|
- नरेंद्र मोदी जी ने विश्व के लगभग सभी देशों से मैत्रीपूर्ण संबंध बनाया है.
इन्हें भी जरुर पढ़े : –
- होली पर 10 लाइन निबंध
- प्रदूषण मुक्त दिवाली पर 10 लाइन निबंध
- जल के महत्व पर 10 वाक्य निबंध
- पेड़ बचाओ पर 10 वाक्य निबंध
10 Lines on Narendra Modi in Hindi
- नरेंद्र मोदी जी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था उसके बावजूद भी वह बहुत ही ऊंचाइयों पर आज है।
- मोदी जी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री है, जिनका जन्म आजाद भारत (15 अगस्त 1947) के बाद में हुआ है।
- मोदी जी ने डिजिटल इंडिया, स्वच्छता अभियान, मेक इन इंडिया, अंतराष्ट्रीय योग दिवस और अनेक योजनाओ की शुरुआत की है।
- नरेंदर मोदी जी ने भारत को विश्व में एक अलग उचाईयो में पहुंचाया है।
- मोदी जी 26 मई 2014 को भारत के 15वे प्रधानमंत्री बने थे, और उसके बाद 31st May 2019 को दूसरी बार प्रधान मंत्री बने।
- नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे कवि भी हैं वह हिंदी में देश प्रेम से परिपूर्ण कविताएं भी लिखते हैं|
- मोदी जी बहुत ही परिश्रमी व्यक्ति हैं माना जाता है कि वह सिर्फ 4 से 5 घंटे ही सोते हैं|
- मोदी जी किशोरावस्था में अपने भाई के साथ एक चाय की दुकान पर काम किया करते थे।अभी भी उनके भाई दूसरों की दुकान पर ही काम करते हैं।
- प्रधानमंत्री मोदी जी का विवाह मात्र 17 वर्ष की आयु में जशोदा बेन चमनलाल के साथ हो गया था|
- मोदी जी ने गुजरात विश्वविद्यालय से “कला स्नातकोत्तर” (MA) की डिग्री भी हासिल की थी|
10 Lines Essay on Narendra Modi
- नरेंद्र मोदी अपने जीवन में सादा जीवन, शाकाहारी भोजन, योग,व्यायाम आदि को बहुत महत्व देते हैं|
- भारत मे बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण अभियान भी नरेंद्र मोदी की ही देन है|
- नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेनाओं के लिए भी बहुत काम किया है जैसे कि उन्होंने बुलेट प्रूफ गाड़ी गिफ्ट की, राफेल मंगवाया और बहुत से सहायता प्रदान की।
- नरेंद्र मोदी हाल ही में चीन-भारत के विवाद पूर्ण दौर मैं भारतीय सैनिकों से मिलने गए तथा उनका हौसला अफजाई किया।
- नरेंद्र जी को बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक था वह लाइब्रेरी जाकर अच्छी किताबों का अध्ययन करते थे|
- नरेंद्र मोदी अपने घर चलाने के लिए वडनगर स्टेशन पर चाय बेचते थे।
- नरेंद्र मोदी जी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष हिमालय एवं आश्रम में बिताए हैं।
- मोदी जी स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के जीवन से बहुत ही अनुभव लेते हैं तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं
- लालकृष्ण आडवाणी को नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक गुरु माना जाता है।
- 1990 के दशक में नरेंद्र मोदी ने आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा में भी बड़ी भूमिका निभाई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 10 लाइन हिंदी में (10 Lines on Narendra Modi)
- नरेंद्र मोदी जी ने भारत को विश्व में अनोखा बनाया है उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति – स्टैचू ऑफ यूनिटी बनवाया उसके बाद उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम – मोटेरा स्टेडियम बनवाया।
- मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुख्य अतिथि के रुप में आए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत एवं मोदी जी की बहुत ही प्रशंसा की।
- नरेंद्र मोदी भारत में स्मार्ट सिटी बनाने पर काम करवा रहे हैं उस प्रोजेक्ट का नाम है धोलेरा प्रोजेक्ट।
- नरेंद्र मोदी जी की आयु 70 वर्ष है।
- नरेंद्र मोदी के ऊपर एक फिल्म भी बनी थी जिसका नाम पीएम नरेंद्र मोदी था।
- नरेंद्र मोदी का चुनाव स्थान वाराणसी है वह वाराणसी के पार्लियामेंट मेंबर है।
- नरेंद्र मोदी के नाम बहुत से ऐसे काम करवाने में है जिन्हें कोई नेता करवा नहीं सका जैसे कि राम मंदिर का निर्माण या धारा 370 और तीन तलाक, ये सब मुद्दे भारत मे बहौत दिन से कोर्ट मे पड़े हुए थे।
- नरेंद्र मोदी ने खुद अयोध्या जाकर राम मंदिर भूमि पूजन किया हैं।
- नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो हिंदी भाषा को बहुत ज्यादा प्राथमिकता देते हैं उनके भाषण में स्वदेशी भाषा और स्वदेशी वावहार झलकता है।
- नरेंद्र मोदी भारत के लोकप्रिय नेता है उनकी वेशभूषा से भारतीय सभ्यता झलकती है वह हमेशा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते दिखाई देते हैं।
इन्हें भी पढ़े : –
- शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध
- जवाहरलाल नेहरू पर 10 लाइनें
- मेरी माँ पर 10 वाक्य निबंध
- नए साल पर 10 लाइन
- गौतम बुद्ध पर 10 लाइन निबंध
- भगवान् श्रीकृष्ण पर 10 लाइन निबंध
- अच्छी आदतें पर 10 लाइन निबंध
- गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन निबंध
- भीम राव अम्बेडकर पर 10 लाइन
- पृथ्वी बचाओ पर 10 लाइन निबंध
- मेरा परिचय 10 लाइन निबंध
निष्कर्ष – अगर अप इस लेख को अंत तक पढ़ा है तो ऊमीद करते है की अप नरेंद्र मोदी के बारे मे समाज गए होंगे। अगर आपकी खोज – 10 lines on Narendra Modi का जवाब यहा अच्छे से दिया गया है तो इस आर्टिक्ल को जितना हो सके उतना शेर करें और अपना विचार हमे comment कर के जरूर बताए।

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम प्रवीन कुमार है . और में इस ब्लॉग का Owner हूँ. मुझे हिंदी में लेख लिखना पसंद है. और में आपके लिए सरल भाषा में लेख लिखता हूँ.