आप सभी को मेरी तरफ से नए वर्ष की हार्दिक सुभकामनाये आपका जीवन बहुत ही अनमोल हैं आपको इसे नए वर्ष से एक नए मोड़ की तरफ ले के जाना हैं तो कैसे आप अपने जीवन को अधिक बेहतर बना सकते हैं.
आपको आज नए वर्ष के शुभ अवसर पर यह प्रण लेना हैं की आप अपने जीवन को अधिक बेहतर बनाने के लिए कठोर परिश्रम करेंगे। तो चलिए इस वर्ष अपने जीवन की शुरुआत इस भाषण!

नए साल का भाषण 1:-
यहां मौजूद सभी शिक्षक गण, प्रिय दोस्तों आप सभी को मेरा नमस्कार और नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
1 जनवरी यानी कि नए साल का दिन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन से ही हम सभी के आने वाले पूरे साल की शुरुआत होती है ,नए साल की शुरुआत हमेशा नई उमंग ,नई उम्मीद है तथा उत्साह पूर्वक करनी चाहिए।
आज हम सभी एक जनवरी से नववर्ष की शुरुआत करने जा रहे हैं, और इसका हम सबको बेसब्री से इंतजार रहता है, 1 जनवरी हम सबके लिए बहुत बड़ा जश्न होता है, हम सभी चाहते हैं आने वाले कल की एक अच्छी और मंगलमय शुरुआत हो… इस नव वर्ष के मंगलमय अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
1 जनवरी को मनाया जाने वाला नया वर्ष ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित है और इसकी शुरुआत रोमन कैलेंडर से हुई, इस पारंपरिक रोमन कैलेंडर का नया वर्ष 1 मार्च से शुरू होता है लेकिन रोमन के प्रसिद्ध सम्राट जूलियस सीजर ने 47 वर्ष ईसा पूर्व में इस कैलेंडर में परिवर्तन किया था, दुनिया भर में तब से लेकर आज तक नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता है।
नए साल को मनाने की हर देश की अपनी अलग अलग परंपरा है , 1 वर्ष में 365 दिन होते हैं और ये दिन ऐसे बीत जाते हैं कि हमें पता भी नहीं चलता , किसी के लिए साल बहुत अच्छा होता है तो किसी के लिए बहुत बुरा ,जिन लोगों के लिए साल अच्छा था वे नव वर्ष पर यही कामना करते हैं कि उनके जीवन में खुशियां बनी रहे और जिन लोगों का बीता साल अच्छा नहीं होता वे भगवान से यही कामना करते हैं की यह नव वर्ष उनके जीवन में खुशियां रहे बुरा समय ना आए,
नए साल को दुनिया में सबसे अधिक सेलिब्रेट किया जाता है, नए साल का स्वागत सभी संस्थानों में खुशियों के साथ किया जाता है, नए साल की खुशी में कई स्थानों पर पार्टी आयोजित की जाती है जिसमें सभी लोग एक साथ नए साल का स्वागत करते हैं, नए साल के अवसर पर सभी लोग अपने दोस्तों, तथा रिश्तेदारों को नव वर्ष की बधाइयां देते हैं।
नया साल पूरी दुनिया में खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है, यह दिन सभी लोगों के लिए बहुत खास होता है, 1 जनवरी को कई लोग मंदिर , मस्जिद, गुरुद्वारा तथा चर्च जाते हैं और भगवान की आशीर्वाद लेते हैं।
नव वर्ष के अवसर पर सभी पर्यटक स्थलों में भीड़ दिखाई पड़ती है, 1 जनवरी को लोग पिकनिक जाते हैं और नए वर्ष का सेलिब्रेशन करते हैं, 1 जनवरी पूरी दुनिया में बड़े जोरों शोरों के साथ मनाया जाता है,
मुझे उम्मीद है कि नया साल आप सबके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए, नववर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
धन्यवाद।
इन भाषण को भी जरुर पढ़े : –
नए साल का भाषण 2:-
आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षक गण, प्रिय मित्रों आप सभी को मेरी ओर से नववर्ष की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं!
नव वर्ष हम सभी के जीवन में नई उमंग, उत्साह लेकर आता है हम सभी 1 जनवरी को बड़े धूमधाम और खुशियों के साथ मनाते हैं, यह दुनिया में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला दिनों में से एक होता है, इस दिन सभी लोग अलग अलग तरीके से नए साल का स्वागत करते हैं।
हम नए साल का स्वागत खुशी और उल्लास के साथ करते हैं, 1 जनवरी साल का पहला दिन होता है, दुनिया भर में सभी जगह नया साल मनाया जाता है, इस अवसर पर लोग उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं, और नववर्ष की बधाइयां देते हैं।
नया साल प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है, यह संपूर्ण विश्व में एक बड़े उत्सव की तरह मनाया जाता है, नया साल पुरानी चीजों को पीछे छोड़ कर एक नई शुरुआत करने का समय होता है। नया साल अपने साथ नयीं उम्मीदें, नई वादें और नए सपने लेकर आता है।
नए साल के उत्सव को मनाने के लिए कई लोग पिकनिक जाते हैं, कई लोग होटल में पार्टी करते हैं, और कई लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ पर्यटक स्थल पर घूमने जाते हैं।
नया साल मनाना सभी धर्मों में एकता कायम करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है, सभी लोग नए साल को बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं। नया साल एक ऐसा दिन होता है जो सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है।
नए साल का त्योहार पूरे विश्व में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस दिन हम पिछले साल को विदा करके नए साल का स्वागत करते हैं, रात के 12बजे ही सभी लोग नए साल की एक दूसरे को बधाई देने लगते हैं।
नया साल एक नई शुरुआत को दर्शाता है और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है , पश्चिमी देशों में आज से लगभग 5000 वर्ष पहले बेबीलोन में 21 मार्च को नववर्ष का पर्व मनाया जाता था, 1 जनवरी को नववर्ष मनाने की शुरुआत रोम के शासक जुलियस सीजर ने की थी।
हिंदू धर्म के अनुसार नव वर्ष चैत्र माह के प्रथम तिथि को मनाया जाता है, भारत में नव वर्ष अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग माह में मनाया जाता है।
नया साल सभी जगह 1 जनवरी को मनाया जाता है यह दिन नई उम्मीदों का दिन होता है। यह दिन स्कूलों में बच्चों के द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
हमें नए साल में सबको प्यार और आदर देना चाहिए और गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए, मैं नववर्ष के अवसर पर आप सभी केस्वस्थ, खुशहाल जीवन की कामना करती हूं।
मेरे तरफ से आप सभी को नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद।
सम्बंदित भाषण : –
- भगत सिंह पर भाषण
- प्रेरणादायक भाषण हिंदी में
- शिक्षक दिवस पर भाषण
- महिला दिवस पर भाषण
- हिंदी दिवस पर भाषण
- वार्षिक दिवस पर भाषण

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम प्रवीन कुमार है . और में इस ब्लॉग का Owner हूँ. मुझे हिंदी में लेख लिखना पसंद है. और में आपके लिए सरल भाषा में लेख लिखता हूँ.