100+ ऋ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य | Ri Ki Matra Wale Shab

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम ऋ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. यहाँ हमने सामान्यतौर पर प्रयोग में आने वाले बहुत सारे ऋ की मात्रा वाले शब्द बताये है.

ऋ की मात्रा वाले शब्दों के बारे में अक्सर छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाया जाता है और उनसे इन शब्दों के बारे में पूछा जाता है ताकि उनकी शब्दों को पहचानने की क्षमता मजबूत बने.

अगर आप भी गूगल पर ऋ की मात्रा वाले शब्द खोज रहे है तो हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है. यहाँ हम कई दो अक्षर वाले, तीन अक्षर वाले और चार अक्षर वाले ऋ की मात्रा वाले शब्दों और उनसे बनने वाले वाक्यों के बारे चर्चा करेंगे.

ऋ की मात्रा वाले शब्द (Ri Ki Matra Wale Shabd)

ऋ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

ऐसे शब्द जिनमे ऋ की मात्रा का प्रयोग होता है ऐसे शब्द यहाँ दिए गए है –

  • तृप्ति
  • पृथक
  • कृषक
  • तृतीय
  • कृपालु
  • मृदुल
  • कृष्णा
  • कृत्रिम
  • वृक्ष
  • अतिथिगृह

दो अक्षर वाले ऋ की मात्रा वाले शब्द

कृपामृदामृत्युमृत
कृतगृहघृणामृग
वृत्तनृत्यकृष्णदृश्य
दृष्टिवृक्षवृष्टिपृथ्वी
सृष्टितृषातृप्तमातृ
कृषिभृगुवृद्धवृद्धि
पितृऋचाऋतूऋण
मृदुतृणतृप्तभृत्य
वृथाघृतनृपवृष्टि
कृतिदृढस्मृतिभृत

इन्हें भी पढ़े : –

तीन अक्षर वाले ऋ की मात्रा वाले शब्द

अमृतहृदयमृतकमृदुल
मृणालकृषककृपालुउत्कृष्ट
शृंगारप्रवृतिअमृताघृणित
सृजनआकृतिनेतृत्वकृतज्ञ
श्रृंखलासंस्कृतमृदंगभृकुटी
नृतकवृश्चककृपयाकृपाण
गृहिणीतृतीयाऋषभकृतघ्न
ऋग्वेदकृपाली

चार अक्षर वाले ऋ की मात्रा वाले शब्द

धृतराष्टमृगतृष्णामृगराजदृष्टिकोण
मृत्युंजयबहिष्कृतकृष्णकांतओलावृष्टि
परिष्कृतमृत्युदण्डवृन्दावनगृहमंत्री
गृहत्यागकृषिमंत्रीकृषिवाणीवृक्षावली
पृथ्वीराजमातृभूमिमातृशक्तिमातृकृपा
कृष्णभक्तगृहयुद्धअनुकृतिमृणालिनी
ऋषिकेशपुरुस्कृतकलाकृतिकृपादृष्टि

ऋ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित (Ri Ki Matra Wale Shabd with Pictures)

मृग 
वृक्ष  
पृथ्वी  
हृदय  
ऋषि  
वृत

ऋ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्य

ऋ की मात्रा वाले शब्दों के प्रयोग से बने कुछ वाक्य यहाँ दिए गए है –

  • ऋषभ वृक्षारोपण कर रह है.
  • महाभारत युद्ध में कृष्ण भगवान अर्जुन के सारथी थे.
  • पृथ्वी चारों और परिक्रमा लगाती है.
  • पृथ्वीराज भारत के कृषिमंत्री बनाए गए.
  • धृतराष्ट्र अथितिगृह में विश्राम कर रहे है.
  • कृष्णकांत नृत्य सीख रहा है.
  • मृणाल ऋषिकेश घूमने गई है.
  • वह बरगद का वृक्ष बहुत घना है.
  • वृद्धावस्था में दृष्टि बहुत कमजोर हो जाती है.
  • भारत की जनसंख्या का बहुत बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है.
  • अमृता एक कुशल गृहिणी है.

ऋ की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट (Ri Ki Matra Wale Shabd in Hindi Worksheet)

मृ + त्यु + _ + ण्ड =क + _ + कृ + ति =
कृ + _ + क =कृ + _ + मं + त्री =
कृ + _ + या =घृ + _ + त =
मा + _ + कृ + पा =अ + नु + _ + ति =
गृ + _ + यु + द्ध =दृ + ष्टि + _ + ण =

इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्ष – इस लेख में हमने ऋ की मात्रा वाले शब्द व वाक्यों के बारे में पढ़ा. आपने बहुत सारे नए ऋ की मात्रा वाले शब्दों के बारे में जाना होगा. उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा है अगर जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे. किसी भी प्रकार का सवाल या प्रश्न आपके मन में उठ रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते है.

Leave a Comment