शिमला पर्यटन स्थल | Shimla Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, इस लेख में शिमला पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी दी गई है, दोस्तों अगर आप सभी अपने परिवार या दोस्तों के साथ शिमला जाने था सोच रहे हैं तो यह लेख आप सभी के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा।

शिमला हनीमून ट्रिप के लिए भी बहुत ही अच्छा जगह है, शिमला की सुंदरता बहुत खूबसूरत है यहां पहाड़ और नदी हैं जो बहुत मनमोहक होती है तथा यहां की वादियां सभी को आनंद देती है।

शिमला दोस्तों तथा परिवार के साथ जाने के लिए बहुत अच्छा स्थान है जहां आप सभी अपने दोस्तों तथा फैमिली के साथ ट्रेकिंग पर जा सकते हैं और शिमला के नजारों का आनंद ले सकते हैं शिमला में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी होती है जिसे देखना सभी को बेहद पसंद होता है।

सबसे खूबसूरत शिमला पर्यटन स्थल

क्राइस्ट चर्च (Christ Church Shimla)

क्राइस्ट चर्च शिमला का बहुत लोकप्रिय स्थान है, यह चर्च शिमला में 10 सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थानों में से एक है तथा यह वास्तुकला स्मारक ब्रिटिश काल का बना हुआ है। क्राइस्टचर्च का सबसे सुंदर दृश्य शाम को और रात को दिखाई देता है। यहां लोगों की भीड़ प्रतिदिन देखने को मिलती है।

कुफरी (kufri)

शिमला से कुफरी की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है, आप सभी शिमला से कुफरी तक आसानी से जा सकते हैं, कुफरी खेल और स्कींइग के लिए बहुत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। कुफरी स्विट्जरलैंड जैसे दिखाई देती है तथा यहां कई एडवेंचर स्पोर्ट्स भी है जिसे आप सभी देख सकते हैं।

कुफरी में हाई किंग, स्नो स्केटिंग आदि एडवेंचर्स स्पोर्ट्स देखने को मिलते हैं जिसका आनंद आप सभी ले सकते हैं, शिमला में यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं तो आप सभी इस स्थान पर घूमने अवश्य जाएं।

जाखू मंदिर (jakhu temple)

यह मंदिर शिमला का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है, जाखू हिल इस शहर का सबसे ऊंचा दृश्य है, जाखू मंदिर के शीर्ष पर चारों ओर मौजूद बंदर से हमेशा सावधान रहना आवश्यक है क्योंकि बंदर आप के रखे हुए भोजन को छीन कर ले जाते हैं।

कालका शिमला (Kalka Shimla)

शिमला रेलवे भारत का पहाड़ी रेलवे स्टेशन है तथा इसके साथ ही यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल भी है। शिमला रेलवे मार्ग का निर्माण ब्रिटिश द्वारा शिमला को भारत के अन्य रेलवे लाइनों के साथ 1818 में किया गया था।

यह कालका से शिमला तक चलता है और समर हिल तथा सोलन जैसे कई पर्यटन स्थलों के साथ कई खास जगहों से होकर गुजरता है, यदि आप सभी भी शिमला जा रहे हैं या जाने को सोच रहे तो ट्रेन में परिवहन जरूर करें ताकि आप सभी यात्रा के दौरान इन सभी खास जगहों का अनुभव तथा आनंद ले सकें।

मनाली (Manali)

मनाली शिमला की सबसे खूबसूरत जगह है, यह भारत के हिमाचल राज्य में स्थित है जो बहुत लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन हिंदू देवता, मनु के निवास स्थान के रूप में प्रसिद्ध है। मनाली पहाड़ी कुल्लू जिले के उत्तरी भाग में व्यास नदी घाटी में समुद्र तल से 2050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

यह हमारे भारत देश के प्रमुख इन स्टेशनों में से मुख्य हिल स्टेशन है, प्राचीन समय में मनाली शिकारी और चरवाहों का स्थान था।यह बहुत अच्छा लगने वाला पर्यटन स्थल है जो सभी लोगों के मन मोह लेता है।

अर्की किला (arki fort)

इस किले का निर्माण 1660 ईस्वी में किया गया था जो राजपूत और मुगल वास्तुकला के समामेलन में बना हुआ है, इस किले को कांगड़ा चित्रों की वजह से पूरे विश्व में जाना जाता है जो किले को बहुत सुशोभित करता है। इस किले में बनी हुई पेंटिंग लगभग 200 साल पुरानी होने को है परंतु आज भी यह उतनी ही खूबसूरत दिखाई देती।

नालदेहरा शिमला (naal dehra)

नालदहरा शिमला समुद्र तल से 2044 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां लॉर्ड कर्जन ने एक गोल्फ कोर्स की स्थापना की थी। यह बर्फ से ढके हिमालय पर्वत को देखने के लिए बेहद उत्तम स्थान है तथा यहां का वातावरण बहुत शांत होता है जिससे चलने वाली हवाओं की आवाज आपको सुनाई दे सकती हैं, और इन हवाओं की आवाजें सुनकर आप सभी अलग तरह की आनंद का अनुभव ले सकेंगे।

दरान घाटी अभयारण्य (Daranghati sanctuary)

दरानघाटी अभयारण्य शिमला से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, शिमला घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए अभयारण्य बहुत आकर्षक के केंद्र हैं, यहां आज भी आप सभी घूमने जा सकते हैं, यह अभयारण्य शिमला के ऊपरी हिस्से में स्थित है।

इस अभयारण्य में पहले बड़े राजा और महाराजा यहां शिकार करने आया करते थे वर्तमान में इस चित्र को फॉरेस्ट एरिया के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।

समर हिल (summer hills )

शिमला में घूमने के लिए यह बहुत ही लोकप्रिय और रोमांचक स्थान है, इस स्थान को पॉटर हिल के नाम से भी जाना जाता है। समरहिल एक छोटा सा टाउन है जो शिमला के मशहूर रिज से 5 किलोमीटर दूर स्थित है।

समरहिल के चारों ओर हरियाली ही हरियाली है, इस हिल के ऊपर से बहुत मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है शिमला में मुख्य रूप से यह हिल सौंदर्य और खूबसूरती का केंद्र है जो शिमला में बहुत ही प्रसिद्ध है उन्हीं प्रसिद्ध हिलों में से समरहिल भी एक है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज जैसे ऐतिहासिक धरोहर को ब्रिटिश सरकार द्वारा 1880 से 88 के समय में बनाया गया था। इस इंस्टीट्यूट को भारत के राष्ट्रपति के लिए बनाया गया था, जो गर्मी के मौसम के लिए मुख्य रूप से बनवाया गया था।

डॉक्टर राधाकृष्णन जी के द्वारा इसे इंस्टिट्यूट के रूप में 1965 में तब्दील कर दिया गया, यहां की दीवारें फायरप्रूफ है, यहां गोली चलने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।

शिमला स्टेट म्यूजियम

शिमला स्टेट म्यूजियम को हिमाचल स्टेट म्यूजियम लाइब्रेरी भी कहा जाता है, यह पर्वत के सबसे ऊंचे स्तर पर स्थित है इसका निर्माण 1974 में किया गया था। शिमला स्टेट म्यूजियम वास्तुकला और विशाल मैदान का मुख्य आकर्षण केंद्र है, तथा यह भारत की संस्कृति और विरासत को गौरवशाली ढंग से प्रस्तुत करता है।

शिमला स्टेट म्यूजियम में विभिन्न पेंटिंग, हस्तकला का सामान तथा कलाकृति और मूर्तियां आदि मौजूद है जो लगभग 100 साल से भी अधिक पुराने हैं।

चैडविक झरना (famous fall)

यह झरना शिमला से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, चैडविक झरना में पानी 1586 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। यह झरना समरहिल के पास में ही स्थित है जहां आप सभी पैदल चलकर भी जा सकते हैं।

झरने के चारों ओर घने हरे वृक्ष है जो इसकी सुंदरता को और बढ़ाते हैं तथा इस झरने के द्वारा ही शिमला में पानी का सप्लाई किया जाता है। इस झरने में मानसून के समय में पानी का स्तर काफी हद तक बढ़ जाता है जिससे यह और अधिक आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

शिमला शहर

शिमला शहर हिमाचल प्रदेश की राजधानी है जो ब्रिटिश शासन के दौरान पूर्व में ग्रीष्मकालीन राजधानी थी, यह शहर की पहाड़ियों पर बना हुआ है। शिमला का नाम श्यामलय से लिया गया था जिसका अर्थ नीला घर जिसे जाखू पर फकीर द्वारा नीले रंग की स्लेट के बने घर का नाम कहा जाता है।

शिमला वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और पूर्व भारत में ब्रिटिशों की राजधानी रही है, यह खुबसूरत स्थान चारों ओर से हरे-भरे पहाड़ों और पेड़ पौधों से आच्छादित है, तथा यहां बर्फबारी भी होती हैं जो बहुत सुंदर दिखाई देता है।

शिमला हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक देखा जाने वाला पर्यटन स्थलों में से एक है, इसे हिल स्टेशनों की रानी भी कहा जाता है। शिमला में प्रतिवर्ष लोगों की भीड़ रहती है, यहां अत्यधिक मात्रा में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए आते हैं। यहां की बर्फबारी बहुत सुंदर होती हैं तथा यहां के पर्वत और पेड़ पौधे बर्फ से ढके हुए बहुत सुंदर दिखाई देती है।

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आएगा, तथा आप सभी के शिमला यात्रा के लिए उपयोगी साबित होगा।

अन्य पर्यटन क्षेत्र :-

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज को कब बनाया गया था और किसके द्वारा?

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसे ब्रिटिश सरकार के द्वारा 1880 से 1888 के समय में बनाया गया था।

चैडविक झरना शिमला से कितनी दूरी पर स्थित है?

चैडविक झरना शिमला से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस झरने में पानी 1586 मीटर की ऊंचाई से गिरता है।

अर्की किला का निर्माण कब कराया गया है?

अर्की किले का निर्माण 1660 ईस्वी में किया गया है और यह राजपूत तथा मुगल वास्तुकला के समामेलन में बना हुआ है।

मनाली किस रूप में प्रसिद्ध है ?

मनाली लोकप्रिय हिल स्टेशन तथा हिंदू देवता और मनु के निवास स्थान के रूप में प्रसिद्ध है। मनाली प्राचीन समय से शिकारी और चरवाहों का निवास स्थान रहा है।

मनाली कहां स्थित है ?

मनाली भारत के हिमाचल राज्य में स्थित है और यह कुल्लू जिले के उत्तरी भाग में व्यास नदी घाटी में समुद्र तल से 2050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

शिमला स्टेट म्यूजियम को और किस नाम से जाना जाता है ?

शिमला स्टेट म्यूजियम को हिमाचल स्टेट म्यूजियम लाइब्रेरी के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्वत के सबसे ऊंचे स्तर पर स्थित है।

Leave a Comment