विदाई समारोह पर भाषण | Speech on Farewell Ceremony in Hindi

यह आर्टिकल विशेष तौर पर विदाई समारोह पर भाषण के लिए तैयार किया गया है जहाँ पर आप विदाई समारोह पर भाषण से रिलेटेड बहुत सारे स्पीच प्राप्त कर सकते हैं।

सीनियर्स के लिए विदाई समारोह पर भाषण 1:-

मेरा नाम….. हैं, मैं कक्षा….. में पढ़ती हूं। यहां उपस्थितप्रिय सीनियर्स, शिक्षक गण एवं सहपाठियों को मेरा सुप्रभात!

आज हम यहां अपने सीनियर्स का विदाई करने के लिए जमा हुए है, आज हमारे सीनियर्स हमारे स्कूल को छोड़कर अपनी उच्च शिक्षा के लिए दूसरे संस्था में जा रहे हैं, इस अवसर को यादगार बनाने के लिए हम लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन किया है जिसमें आप सभी सीनियर्स का स्वागत है।

हमने इस स्कूल में सीनियर्स के साथ काफी अच्छे से समय गुजारा है, इसके अलावा हमने सीनियर से आत्मविश्वास, साहस और बहुत सारे अच्छे गुणों को सीखा है। उन्होंने हमें सिखाया की परिस्थिति चाहे जैसी भी हो चाहे अच्छी हो या बुरी हो हमेशा संघर्ष करना चाहिए, तभी जीवन में सफलता मिलती है।

आप सभी सीनियर्स जीवन में खूब तरक्की करें और पूरे स्कूल और देश का नाम रोशन करें, हम सबके जूनियर्स आपके बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं, आपकी आने वाली जिंदगी खुशहाल और समृद्ध रहे।

मैं आप सभी सीनियर्स की उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं, आप सभी अपने जीवन में हमेशा प्रगति की ओर बढ़ते रहें और सफलताओं को प्राप्त करते रहें। हमेशा कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ सफलताओं को प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं,

आप लोगों ने हमें बहुत अच्छी-अच्छी बातें सिखाएं, तथा सभी कार्यों में हमारा सहयोग किया उसके लिए मैं आप सभी सीनियर्स को आभार व्यक्त करती हूं।

हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आपके आने वाली जिंदगी खुशियों से भरी हो‌ तथा प्रगति की ओर आगे बढ़ते रहें।

धन्यवाद!

अन्य भाषण लेख :-

शिक्षक की विदाई समारोह पर भाषण 2:

आदरणीय शिक्षक गण, मेरे प्यारे दोस्तों और यहां उपस्थित सभी सदस्यों को मेरा सुप्रभात! आप सभी का इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है।

आज हम यहां हमारे विद्यालय के प्रिय शिक्षक अमित सर के विदाई समारोह के लिए एकत्रित हुए हैं, हमारे अमित सर जी एक पेशेवर अध्यापक और कुशल प्रशासक के साथ-साथ इस स्कूल के जिम्मेदार व्यक्ति भी हैं। आपने हमेशा एक अच्छे शिक्षक होने के सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है।

हम सभी छात्र छात्राएं आपका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, आपने स्कूल के हर कठिन परिस्थितियों में हमारा साथ दिया है, तथा महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए हमें सुझाव भी दिए हैं। आपमें एक ईमानदार, आत्मविश्वास, संयम, निष्ठा और लगन जैसी कई गुण है जिन्हें आपने हम विद्यार्थियों को भी सिखाया है।

आपने हम सभी को सिखाया है कि कैसे एक छात्र को जीवन में सफल होना है और कैसे जीवन की कठिनाइयों का सामना करना है, आपने हमारे जीवन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

हम सभी को खुशी है कि आप एक बड़े स्कूल में जा रहे हैं, हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमें आप जैसे शिक्षक मिले, आपने स्कूल और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है।

आप आज भले ही हमारे विद्यालय से जा रहे हैं परंतु हमारे दिल में हमेशा रहेंगे। हम सभी विद्यार्थी आपके स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध जीवन की कामना करते हैं।

अगर जाने अनजाने में हमसे कुछ गलती हुई होगी तो हमें माफ करें धन्यवाद।

अन्य भाषण लेख :-

खुद की विदाई समारोह पर भाषण 3:-

मेरे विदाई समारोह में उपस्थित यहां सभी लोगों को मेरा शुभ प्रभात! मेरे लिएशानदार विदाई समारोह का आयोजन करने के लिए मैं आप सभी को आभार व्यक्त करती हूं, मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं आज इस विद्यालय से जा रही हूं, आप सभी के साथ कब इतना वक्त बीत गया मुझे पता ही नहीं चला।

मेरे प्यारे जूनियर्स और आदरणीय शिक्षक गण आप सभी जिंदगी में हमेशा स्वस्थ और खुश रहे, आपके अपने प्यार और स्नेह मुझे हमेशा याद आएंगे, मुझे आप सभी शिक्षक के साथ बिताए गए हर पल याद रहेंगे, मैं यहां से विदाई ले रही हूं लेकिन ,आप सभी की यादें मेरे साथ रहेंगी।

मैं अपना आगे का पढ़ाई करने के लिए इस विद्यालय को छोड़ कर जा रही हूं, मैं आप सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे बहुत अच्छा मार्गदर्शन दियातथा जीवन में आने वाली बाधाओं से लड़ना सिखाया।

आज का दिन मेरे लिए दुख एवं खुशी दोनों का है खुशी इस बात की कि मैं अपने उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ रही हूं और दुख इस बात की है कि मैं अपने शिक्षक और जूनियर्स को अलविदा कहने वाली हूं।

मैं आप सभी शिक्षकों एवं सभी जूनियर्स का धन्यवाद करती हूं।

अन्य भाषण लेख :-

सेवानिवृत्ति भाषण 4:-

आज मेरे सेवानिवृत्ति के अवसर पर आपने यह शानदार आयोजन किया और मुझे इतना सारा सम्मान और प्यार दिया उसे देख कर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। आप सभी को मेरा तहे दिल से धन्यवाद और प्रणाम!

आज मेरे आंखों के सामने से बीते 20 वर्ष जैसे कुछ ही पल में गुजर गए, इन 20 वर्षों में मैंने अपने बड़े अधिकारियों से बहुत कुछ सीखा है और वह सीख भी मैं आज अपने साथ लेकर जा रही हूं, जो मेरे साथ कार्य करने वाले कर्मचारी हैं और जो मेरे मध्यस्थ कर्मचारी हैं उन्होंने भी मुझे हमेशा सहयोग दिया, जो भी मैंने कहा उसका उन्होंने पालन किया,

कई बार मैंने कुछ कठोर शब्दों का भी इस्तेमाल किया, लेकिन मैं जानती हूं कि वे इस बात को अच्छे से समझते हैं कि वह सब व्यक्तिगत नहीं था, वह सिर्फ काम के वजह से था और काम के दौरान कई बार हमें सख्त होना पड़ता है।

मुझे आज भी याद है जब आज से 20 वर्ष पहले मैंने इस संस्थान में कदम रखा था उस समय मेरी सबसे पहली मुलाकात मिस्टर यादव से हुई थी, जो कि उस समय हमारे बॉस थे मिस्टर यादव ने बताया कि यह एक संस्था नहीं है ,बल्कि परिवार है उन्होंने बहुत खुशी से मेरा स्वागत किया,

धीरे-धीरे यह संस्था कब मेरे परिवार का हिस्सा बन गया मुझे एहसास भी नहीं हुआ, मैं पिछले 20 वर्ष से इस संस्था में हूं और यह मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी है।

विदाई का मतलब यह तो बिल्कुल नहीं कि अब यहां से मेरा नाता टूट रहा है क्योंकि यह मेरे जीवन का हिस्सा है और मैं यहां से विदा जरूर हो रही हूं ,लेकिन मेरी सेवाएं, मेरा सहयोग, मेरा साथ और मेरा प्यार हमेशा इस संस्थान के लिए बना रहेगा, और मैं इससे हमेशा जुड़ी रहूंगी , पिछले कई वर्षों से हमारे संस्थान ने निरंतर उन्नति की है ,हमने साथ मिलकर कई मुश्किलों का भी सामना किया, हम सभी ने मिलकर इस संस्था को बढ़ाने में हमेशा सहयोग किया मैं चाहूंगी कि भविष्य में भी यह संस्थान ऐसे ही निरंतर उन्नति करता रहे और बुलंदी पर पहुंचने के साथ-साथ लंबे समय तक यह बुलंदी पर ठहरें।

जीवन की हर पल, हर क्षण, हर उम्र बहुत ज्यादा खास होती है और उसे खुल कर जीना चाहिए।

आप सभी का प्यार, साथ और सहयोग जो पिछले 20 वर्षों में लगातार मुझे मिला है उसके लिए धन्यवाद शब्द बहुत छोटा होता है मैं आप सभी का जितना भी आभार व्यक्त करूं वह कम होगा,

बस यही कहूंगी कि आप सभी इस संस्थान के साथ विकास करें, उन्नति करें यही मेरी आप सभी को शुभकामनाएं हैं, मेरा साथ और सहयोग आपके लिए हमेशा है।

धन्यवाद!

अन्य भाषण लेख :-

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

विदाई समारोह कब मनाया जाता है?

जब किसी को विदाई देनी हो।

विदाई समारोह को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं?

Farewell

विदाई समारोह भाषण में क्या बोलना चाहिए?

बिताए सारे पल।

Leave a Comment