माँ पर भाषण | Speech on Mother in Hindi

आप सभी के लिए आज मैं मां पर भाषण ले कर आई हूँ और आप के समक्ष माँ के प्रति मैं अपने विचार को इस भाषण के माध्यम से व्यक्त की हूँ जिसको आप मातृ दिवस के अवसर पर भाषण के माध्यम से लोगों के बीच एक मां के बारे में व्यक्त कर सके।

Speech on Mother in Hindi

मां पर भाषण 1:-

आप सभी को शुभ प्रभात!

मां के बिना जीवन की उम्मीद नहीं की जा सकती, अगर मां नहीं होती तो हमारा अस्तित्व ही नहीं होता, इस दुनिया में मां शब्द दुनिया का सबसे आसान शब्द है।

मां कहने के लिए तो छोटा सा शब्द है, पर यह कहना गलत नहीं होगा कि इस छोटे से शब्द में सारी दुनिया का समाहित होती है, मां जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मां शिक्षिका तथा मार्गदर्शक होने के साथ ही सबसे अच्छी दोस्त भी होती हैं।

मां का प्यार और ममतामयी स्पर्श को पाकर हम अपने सारे दुख को भूल जाते हैं, मां हम सभी के जीवन की अनमोल तोहफा होती है। मां के बिना सारा संसार सुना होता है, मां हमेशा हमें अच्छी बातें सिखाती हैं।

मां हमेशा पूरे परिवार का ख्याल रखती हैं तथा वह परिवार की खुशी में ही अपनी खुशी मानती है, एक मां ही होती है जो बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों तथा परिवार का ख्याल रखती है।

मां वह शब्द है जिसे बच्चा सबसे पहले सीखता है, मां भगवान के समान होती है, ईश्वर सभी जगह साक्षात् नहीं है इसलिए उन्होंने मां को बनाया है। मां के बलिदान और प्यार को शब्दों में नहीं बताया जा सकता, मां दुनिया की सबसे आदर्श और अनमोल तोहफा होती है।

मां हम सभी बच्चों के लिए सबसे खास होती हैं, हमेंमां को प्यार और सम्मान देना चाहिए तथा उनकी बातों को मानना चाहिए। दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द मां है, मां शब्द सुनते ही प्यार का एहसास होने लगता है। हम सबके जीवन में मां का सबसे ऊंचा स्थान होता है।

मां के लिए उसकी पूरी दुनिया उसके बच्चे और परिवार होते हैं, बच्चे छोटे हो या बड़े मां को हर वक्त अपने बच्चे की चिंता होती है, बच्चों को परेशान देखकर मां बिना बोले ही समझ जाती हैं एक बच्चे को जन्म देकर उसे अच्छा इंसान बनाने तक मां अहम भूमिका निभाती है।

मां सुबह उठने से लेकर रात तकखुद को अपने बच्चों और परिवार के जिम्मेदारियों में अपनी सारी दुख दर्द को भूल जाती है, दुनिया में सबसे कीमती चीज अगर कोई है तो वह मां है।

मां हमारे जीवन को आकार देती है, मां हमारी पहली शिक्षिका होती है जिनका स्थान गुरु से भी ऊंचा होता है मां अपने बच्चों से हमेशा प्यार करती है मां का प्यार कभी खत्म नहीं होता हैं, कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे मां को तकलीफ हो, मां की सेवा करना, उनकी बात मानना हम सभी का कर्तव्य है।

यहां आप सब ने मुझे अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका दिया उसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।

इस भाषण को भी पढ़े : –

मां पर भाषण 2:-

आप सभी को मेरा शुभ प्रभात! हम सभी के जीवन में मां का महत्वपूर्ण स्थान होता है, इस खूबसूरत दुनिया में लाने वाली एक मां ही होती है जो इतना दर्द सहकर हमें इस दुनिया में लाती है, मां गर्भ से लेकर पूरे जीवन भर अपने बच्चों का ख्याल रखती है, मां हमारे जीवन में भगवान के समान होती है।

मां हमारे लिए सुरक्षा कवच होती है जो हमें गर्भ में रखती है और सभी कठिनाइयों से बचाती है, मां अपने बच्चों की खुशी में खुश होती है। हम सभी को अपने पूरे जीवन में मां का ध्यान रखना चाहिए जो हमें निस्वार्थ भाव से हमेशा प्यार देती हैं।

मां पूरे परिवार को एक साथ जोड़ती है, वह आत्मविश्वास और शक्ति के साथ सभी बाधाओं का सामना करती है, मां सभी बच्चों के लिए सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, जो हर परिस्थिति में बच्चों के साथ रहती है, जब हम बीमार होते हैं, जब हम दुखी होते हैं, या जब हम सफलता की सबसे बड़ी ऊंचाई पर पहुंचते हैं, सभी स्थितियों में मां हम सभी बच्चों के साथ साथ होती हैं ।

हर सफल व्यक्ति के पीछे एक मां होती है, केवल मां ही है जो पूरी दुनिया को अपने अंदर समेटे हुए रहती है और अपने बच्चों का गर्भ से लेकर पूरे संपूर्ण जीवन तक पालन-पोषण करती है।

मां अपने बच्चों के लिए अपना सारा जीवन त्याग कर देती है, जो अपने बच्चे को पूरी नींद देने के लिए पूरी रात नहीं होती है। आज अगर हमें इस दुनिया में रहने का सौभाग्य मिला है तो यह सब हमारी मां की वजह से संभव हो पाया है।

मां हम सभी के लिए देवताओं के समान पूजनीय होती हैं, संसार में मां की तुलना किसी अन्य व्यक्ति से नहीं की जा सकती हैं, हम सभी के जीवन में मां का महत्वपूर्ण स्थान होता है, मां बिना किसी स्वार्थ भाव से अपने घर को संभालने के साथ-साथ बच्चों का पालन पोषण भी करती हैं।

मां ममतामयी जननी होती हैं, अगर मां नहीं होती तो दुनिया भी नहीं होती, क्योंकि मां ही वह देवी है जिसके द्वारा मानव धरती पर जन्म लेते हैं ।मां बच्चे के हर मुश्किल से लड़ जाती है ,हर कामयाब इंसान के पीछे मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

मां सभी के जीवन में अनमोल होती है, मां शब्द ही नहीं बल्कि जीने की आधार होती है, हम सभी के जीवन में सर्वश्रेष्ठ होती है, मां हमारे हर सुख दुख में हमारा साथ देती है और हमारे परेशानियों को दूर करती है।

हमारे जीवन में मां का होना अत्यंत आवश्यक हैं, मां अपने बच्चों की खुशी में हीखुशी खोज लेती है वह हमेशा अपने बच्चों की देखभाल , पालन पोषण से लेकर उनकी कामयाबी तक अपना योगदान देती है।

मां हम सभी के जीवन का वह शब्द होता है जिसे हम हर सुख, दुख में सबसे पहले लेते हैं, मां बच्चों से बहुत प्यार करती हैं, चाहे खुद फटे पुराने कपड़े पहने मगर अपने बच्चों के लिए नए कपड़े खरीद कर देती है, वह हमेशा अपने बच्चों की खुशियों को पूरा करती है।

हम सभी को मां को प्यार करना चाहिए और उनका आदर करना चाहिए, धन्यवाद!

सम्बंदित भाषण : –

Leave a Comment