नमस्कार दोस्तों इस लेख में गोवा घूमने की 10 सबसे लोकप्रिय जगहों के बारे में दी गयी है. गोवा का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में वहाँ के बीच और समुद्र सबसे पहले आते है वहाँ ऐसा अनुभव होता है मानो कही विदेश में घूमने गए हो.
अपने रोजमर्रा के जीवन की भागदौड़ से ब्रेक लेकर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाने या अपने हनीमून के लिए गोवा जाना बहुत अधिक पसंद करते है. भारत में छुट्टियाँ बीताने के लिए गोवा को बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है.
भारत के पश्चिमी तट पर स्थित यह देश का सबसे छोटा राज्य है. यह उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा, दो हिस्सों में बटा हुआ है. दोनों भागों का पर्यटन की दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्त्व है.
- गोवा घूमने की 10 सबसे लोकप्रिय जगहें (10 Most Popular Tourist Places In Goa In Hindi)
- #1 बागा बीच (Baga Beach in Hindi)
- #2 दुधसागर वॉटरफॉल (Dudhsagar Waterfall in Hindi)
- #3 पालोलेम बीच (Palolem Beach in Hindi)
- #4 अगुआडा किला (Aguada Fort in Hindi)
- #5 बेसिलिका ऑफ़ बोम जीसस (Basilica of Bom Jesus in Hindi)
- #6 मंगेशी मंदिर गोवा (Mangeshi Temple in Hindi)
- #7 अंजुना बीच (Anjuna Beach in Hindi)
- #8 चापोरा किला (Chapora Fort in Hindi)
- #9 कलंगुट बीच (Calangute Beach in Hindi)
- #10 से कैथेड्रल चर्च (Se Cathedral in Hindi)
- गोवा के कुछ अन्य पर्यटन स्थल (Some Other Tourist Places of Goa in Hindi)
- गोवा घूमने का सबसे अच्छा समय (Best Time To Visit Goa in Hindi)
- गोवा कैसे पहुँचे? (How to Reach Goa in Hindi)
- गोवा में कहाँ ठहरे? (Where to Stay in Goa in Hindi)
गोवा घूमने की 10 सबसे लोकप्रिय जगहें (10 Most Popular Tourist Places In Goa In Hindi)
#1 बागा बीच (Baga Beach in Hindi)

उत्तरी गोवा स्थित बागा बीच गोवा के सबसे लोकप्रिय समुद्री तटों के से एक है. इस बीच पर आपको वाटर स्पोर्ट, रेस्टोरेंट, क्लब और बार देखने को मिलेंगे. यह अपने वाटरस्पोर्ट एक्टिविटी के कारण आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
बागा बीच पर बने रेस्टोरेंट में आप कई प्रकार के समुद्री भोजन का आनंद ले सकते है. जो लोग शांत वातावरण के साथ समय व्यतीत करना चाहते है उनके लिए यह उत्तरी गोवा में घूमने के अच्छा विकल्प है.
बागा बीच मुख्य रूप से बनाना राइड और पैरासिलिंग जैसे खेलों के लिए जाना जाता है. समुद्र के किनारे इस बीच पर घूमना और पानी की लहरों का बार-बार आपके पैरों से टकराना आपको अलग ही आनंद देगा.
इसे भी पढ़े : –
#2 दुधसागर वॉटरफॉल (Dudhsagar Waterfall in Hindi)

मनडोवी नदी पर 320 मीटर की ऊँचाई पर स्थित दूधसागर वॉटरफॉल भारत का चौथा सबसे ऊँचा वॉटरफॉल है. हरियाली से भरे जंगल के बीच दूध के जैसा ऊँचाई से गिरता यह वॉटरफॉल आँखों को अलग ही आनंद देता है. इस झरने से गिरता हुआ पानी दूध जैसा सफ़ेद दिखाई देता है इसलिए इसे दूधसागर वॉटरफॉल कहते है.
यहाँ आकर वॉटरफॉल के नीचे लोग नहाना पसंद करते है और इसके अलावा पर्यटक यहाँ पर हाइकिंग और ट्रैकिंग का आनन्द भी ले सकते है. यह वॉटरफॉल भारत के पश्चिमी घाट पर भगवान महावीर अभयारण्य और मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित है.
गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 70 किलोमीटर की दुरी पर स्थित यह वॉटरफॉल प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत खजाना है. पर्यटक यहाँ पर बस, कार या टैक्सी आदि की सहायता से पहुँच सकते है.
#3 पालोलेम बीच (Palolem Beach in Hindi)

पालोलेम बीच दक्षिणी गोवा का एक लोकप्रिय बीच है जो विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. इस बीच पर आप सूर्यास्त के समय बहुत ही सुन्दर नज़ारे का आनंद ले सकते है. इस शांत वातावरण वाले बीच पर लोग अपने दोस्तों के साथ समय बिताना और पानी के साथ मस्ती करना पसंद करते है.
पालोलेम बीच के यपर रेस्टोरेंट, कैफ़े, स्पा, बीच हट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है. पर्यटक यहाँ फेरी यात्रा के दौरान मछुआरे के साथ मछली पकड़ने के भी आनंद ले सकते है. इसके साथ आप डॉल्फिन स्पॉटिंग का भी आनंद ले सकते है.
#4 अगुआडा किला (Aguada Fort in Hindi)

गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 18 किलोमीटर स्थित अगुआडा किला पर्यटकों के आकर्षण का एक प्रमुख केन्द्र है. इस किले का निर्माण पुर्तगालियों के द्वारा 17वीं शताब्दी में किया गया था और इसका नाम भी पुर्तगाली शब्द अगुआ से लिया गया है जिसका अर्थ होता है पानी.
यह किला मंडोवी नदी के तट पर कैंडोलिम नगर के दक्षिण में स्थित है. पुर्तगालियों के द्वारा यह किला उनकी रक्षा के लिए बनाया गया था. अगुआडा किले पर एक लाइट हाउस भी बना हुआ है जो एशिया के सबसे पुराने लाइट हाउसों में से एक है.
लाइट हाउस के अलावा इस किले में बारूद का कमरा, खंदक और गुप्त मार्ग बने हुए है जिनका इस्तेमाल युद्ध के दौरान किया जाता था. अपनी सुन्दरता के कारण इस किले को पर्यटकों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है.
#5 बेसिलिका ऑफ़ बोम जीसस (Basilica of Bom Jesus in Hindi)

पुराने गोवा में स्थित इस चर्च को “ओल्ड चर्च” के नाम से भी जाना जाता है यह चर्च यूनेस्को की विश्व विरासत सूचि में शामिल है. बेसिलिका ऑफ बोम जीसस भारत के प्रसिद्ध गिरजाघरों में से एक है और विश्व भर के ईसाई इस गिरजाघर को मानते है.
इस चर्च का निर्माण 24 नवंबर 1594 में शुरू हुआ था और 15 मई 1605 को इसका निर्माण पूर्ण हुआ. इसके निर्माण में डोरिक, कोरिंथियन और समग्र शैलियों का बारीकी से प्रयोग किया गया है. बॉम जिसस बसिलिका चर्च में सेंट फ्रेंसिस जेवियर के पवित्र अवशेष रखे हैं जो गोवा के संरक्षक संत थे. सेंट फ्रेंसिस जेवियर की मृत्यु 1552 में हुई थी.
#6 मंगेशी मंदिर गोवा (Mangeshi Temple in Hindi)

गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 21 किलोमीटर दूर मंगेशी गाँव में हिन्दू धर्म का पवित्र मंगेशी मंदिर बना हुआ है. यह मंदिर गोवा के सबसे बड़े मंदिर में से एक है जहाँ हर वर्ष हजारों पर्यटक और श्रद्धालु आते है. यहाँ पर आने वाले पर्यटकों को ड्रेस कोड की पालना करनी होती है.
इस मंदिर का निर्माण 1560 में किया गया था. मंदिर के मुख्य आराध्य भगवान शिव के अवतार श्री मंगेश है. मंदिर के सभी स्तम्भ पत्थरों के बने हुए है और मंदिर के मध्य एक बड़ा दीपस्तंभ बना हुआ है जहाँ बहुत सारे दीयों को एक साथ जलाया जाता है.
#7 अंजुना बीच (Anjuna Beach in Hindi)

अंजुना बीच गोवा के लोकप्रिय समुद्री तटों में से एक है यह विदेशी पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. अंजुना बीच पर आप कई सुन्दर दृश्यों के साथ-साथ जेट स्की, पैरासेलिंग, बनाना बोट राइड, बम्पिंग राइड और वाटर स्कूटिंग जैसी एक्टिविटी का आनंद ले सकते है.
इस बीच पर कई रेस्टोरेंट, कैफ़े, बार, क्लब और स्पा मौजूद है. यहाँ का पिस्सू बाज़ार पर्यटकों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है आप यहाँ सुन्दर कपड़े, आभूषण, बैग, मसाले, बेड शीट आदि खरीद सकते है.
#8 चापोरा किला (Chapora Fort in Hindi)

राजधानी पणजी से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर चापोरा किला स्थित है. यह किला चापोरा नदी के किनारे बना हुआ है इसलिए इसको चापोरा किला कहा जाता है. इस किले का निर्माण 18वीं शताब्दी में मुस्लिम शासक आदिल शाह के द्वारा करवाया गया था.
यह शांत किला पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. इस किले से जुड़ी एक रोचक बात यह है कि 2001 में आई बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म “दिल चाहता है” में इस किले को दिखाया गया था जिसके बाद यह किला और भी लोकप्रिय हुआ.
#9 कलंगुट बीच (Calangute Beach in Hindi)

उत्तरी गोवा के कलंगुट शहर में स्थित कलंगुट बीच गोवा के सबसे लोकप्रिय समुद्री तटों में से एक है. यह बीच गोवा के सबसे व्यस्त व्यावसायिक समुद्री तटों में से है. नवम्बर और दिसंबर के महीनों के आसपास देश-विदेश से यहाँ हजारों पर्यटक घूमने और आनंद लेने आते है.
इस विशाल बीच पर आप बनाना राइड, जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग, बम्प राइड, वाटर सर्फिंग, केटमरन सेलिंग जैसे मजेदार वाटरस्पोर्ट का आनंद उठा सकते है. हर वर्ष दिसंबर महीने में यहाँ
#10 से कैथेड्रल चर्च (Se Cathedral in Hindi)

यह सफ़ेद खूबसूरत चर्च गोवा के सबसे सुन्दर चर्चों में से एक है जिसका निर्माण सन 1562 में किंग डॉम सेबस्तिओ के शासनकाल के दौरान मुस्लिम सेना पर पुर्तगालियों की विजय के उपलक्ष में करवाया गया था. यह चर्च सेंट कैथेड्रल को समर्पित है. यह भारत का सबसे बड़ा गिरजाघर है.
अपनी सुंदरता और कलात्मक निर्माण शैली के कारण यूनेस्को के द्वारा इसे विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है. से कैथेड्रल चर्च के अंदर पाँच घंटियाँ लगी हुई है जिनमे से गोल्डन घंटी सबसे बड़ी घंटी है. इसके अलावा इस चर्च में चौदह खूबसूरत वेदियां भी बनी हुई है.
गोवा के कुछ अन्य पर्यटन स्थल (Some Other Tourist Places of Goa in Hindi)
- वेगेटर बीच
- अरम्बोल बीच
- सिंक्वेरिम बीच
- बटरफ्लाई बीच
- कैबो डी रामा फोर्ट
- नौसेना विमानन म्यूज़ियम
गोवा घूमने का सबसे अच्छा समय (Best Time To Visit Goa in Hindi)
गोवा घूमने जाने के अच्छे समय का चुनाव आपकी यात्रा को और भी आनंदमय बना सकता है. गोवा घूमने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करे तो नवंबर से लेकर मार्च महीने का समय सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इस समय वहाँ का तापमान ठंडा रहता है. बाकि जून से अक्टूबर के महीने में भी कई लोग गोवा घूमने जाना पसंद करते है.
गोवा कैसे पहुँचे? (How to Reach Goa in Hindi)
गोवा पहुँचने की बात करे तो आप सड़क, रेल, हवाई या समुद्री मार्ग से वहाँ आसानी से पहुँच सकते है. सड़क मार्ग की बात करे तो आप अपने निजी साधन से भी गोवा जा सकते है या फिर आप सरकारी या निजी बस की मदद से पहुँच सकते है.
गोवा रेलमार्ग से भी देश के बड़े बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है. वास्को डी गामा के पास स्थित दाबोलिम एयरपोर्ट गोवा का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है जो राजधानी पणजी से लगभग 29 किलोमीटर की दूरी पर है. यह देश के विभिन्न बड़े-बड़े हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है.
समुद्री मार्ग से भी गोवा पहुँचा जा सकता है आपको मुंबई से पणजी तक नाव सेवाएँ भी देखने को मिलेगी. अगर आप दूसरे शहर से है तो अन्य मार्गों में से किसी का भी चुनाव कर सकते है.
गोवा में कहाँ ठहरे? (Where to Stay in Goa in Hindi)
आपको बता दें कि गोवा देशी व विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है और एक दिन में यहाँ के सभी पर्यटन स्थलों पर घूमना बहुत मुश्किल है इसलिए आप यहाँ रुक सकते है.
वहाँ ठहरने और खाने के लिए कम बजट से लेकर कई महँगी होटलें और रेस्टोरेंट मौजूद है. आप अपने बजट के अनुसार होटल की ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कर सकते है और बिना किसी चिंता के घूमने का आनंद ले सकते है.
related post
निष्कर्ष – इस लेख में हमने गोवा में घूमने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी. अपने परिवार या दोस्तों के साथ गोवा घूमने जाना और वहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमना आपको अलग अनुभव देगा. उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा.

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम चन्द्रशेखर है। मैं ohindi.in का Author हूँ। मैं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले का रहने वाला हूँ। मुझे हिन्दी भाषा में लेख लिखना पसन्द है। इसके अलावा किताबें पढ़ने में मेरी रूचि है।