वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? वैलेंटाइन डे की कहानी

फरवरी प्यार का मौसम माना जाता है। यह एक ऐसा मौसम जब हवा में ताजगी, फूलों में खुशबू, और चारों तरफ हरियाली साथ ही मौसम में ना ज्यादा ठंडी ना ज्यादा गर्मी, हवा के झोंकों से हर कोई और ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगा है। इसी खूबसूरत मौसम में 8 दिन लंबा त्योहार पूरे विश्व में मनाया जाता है जिसे वैलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है। आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि वैलेंटाइन भारत का त्यौहार नहीं है मगर फिर भी हर किसी को यह जानने की आवश्यकता है कि वैलेंटाइन डे की कहानी क्या है और क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन अगर आप भी इस बात को समझना चाहते है तो इस लेख के साथ अंत तक बनी रहे।

अगर हम विश्व के कुछ सबसे पुराने त्यौहारों की बात करें तो उसमें एक त्यौहार वैलेंटाइन डे भी है जो हर साल 14 फरवरी को प्रेमी युगल द्वारा मनाया जाता है। यह त्यौहार तीसरी सदी में रूम नाम के देश से शुरू हुई थी जो आज लग भाग हर देश में अपनी खूबसूरती बिखेर चुकी है। वैलेंटाइन डे की कहानी क्या है, क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे और आप कैसे अपने वैलेंटाइन को और खूबसूरत तरीके से मना सकते है इन सभी प्रकार के प्रश्नों का स्पष्ट उत्तर पाने के लिए नीचे बताई गई जानकारी को पढ़ें।

Valentine's Day kyo manaya jata hai

क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?

जैसे ही फरवरी का महीना आता है चारों ओर चमक सी छा जाती है हर जगह आपको दो प्रेमी युगल 14 फरवरी को खास बनाने की तैयारी करते नजर आ जाएंगे साथ ही आपको देखेगा की कहीं गुलाब बिक रहे है, तो कहीं बलून बिक रहे है। आज का जमाना तो सोशल मीडिया का है आपको फरवरी के महीने में विभिन्न प्रकार के मेमस दिखाई देने लगेंगे कुछ प्रेमी युगल द्वारा बनाए गए होंगे तो कोई सिंगल रह गए भाइयों का दुख व्यक्त कर रहे होंगे।

वैसे इन सब की शुरुआत भारत में अंग्रेजों के बाद हुई थी मगर असलियत में वैलेंटाइन का इतिहास अंग्रेजों का नहीं बल्कि रोमन साम्राज्य का है जो शायद इस पृथ्वी के सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है। एक और बात जो आपकी आंखों को बड़ा बना देगा कि – वैलेंटाइन नाम का एक व्यक्ति हुआ करता था जो 14 फरवरी को मर गया था जिस वजह से वैलेंटाइन नाम पड़ा इस दिन का।

वैसे कहानी की शुरुआत तीसरी सदी में रोमन साम्राज्य के राजा से होती है। Claudius नाम था उस राजा का जिसने अपने राज्य में एक अजीब सा नियम लागू किया। उस राजा का मानना था कि एक शादीशुदा सिपाही लड़ते वक्त अपने परिवार के बारे में सोचेगा और वह अच्छे से नहीं लड़ पाएगा इस वजह से सिपाहियों को हमेशा अविवाहित रहना चाहिए।

राजा के इस फरमान के बाद रोमन साम्राज्य में किसी भी सिपाही की शादी नहीं हो रही थी जिससे हर सिपाही बहुत दुखी था। इसी साम्राज्य में वैलेंटाइन नाम का एक बड़ा सज्जन व्यक्ति रहता था जिससे सिपाहियों का यह दुख देखा ना गया और उसने हर उस सिपाही की शादी करवाने की ठान ली जिसकी कोई प्रेमिका थी। धीरे-धीरे रोमन साम्राज्य में जिस प्रेमी प्रेमिका को शादी करनी होती थी वह वैलेंटाइन के पास जाता था और वैलेंटाइन उनके मन की इच्छा को पूरी कर देता था।

अब सच ज्यादा दिन चुप ना पाया और Claudius राजा को इस व्यक्ति के बारे में पता चला उसने यह फरमान जारी किया कि इस व्यक्ति ने उसके सिपाहियों को विवाह करवा कर के कमजोर बनाया है इस वजह से इस व्यक्ती को सजा-ए-मौत दिया जाए।

जब वैलेंटाइन को जेल में रखा गया तो उसे उस जेलर की बेटी से मिलने का मौका मिला जो की एक अंधी थी। वैलेंटाइन को उस लड़की से प्यार हो गया मगर जब 14 फरवरी आया जिस दिन वैलेंटाइन को फांसी लगनी थी उसने उस लड़की के लिए एक खत लिखने की कोसीस की, चुकीं वह लड़की अंधी थी इस वजह से इसे वह खत थोड़ा अलग ढंग से लिखना था और इसने अपने खत में मरने से पहले केवल दो शब्द लिखे – “तुम्हारा वेलेंटाइन”

जब 14 फरवरी को वैलेंटाइन को फांसी सुना दिया गया तब लोगों को बड़ा दुख हुआ और उस दिन को हर प्रेमी युगल वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने लगा। आज भी जब एक प्रेमी युगल 14 फरवरी को अपना प्रेम पत्र अपनी प्रेमिका को या प्रेमी को देता है तो उसमें तुम्हारा वेलेंटाइन शब्द जरूर लिखता है।

इन्हें भी पढ़े : –

 वैलेंटाइन डे का अर्थ क्या होता है?

वैलेंटाइन का अर्थ होता है प्रेम और ए का अर्थ होता है दिन अर्थात प्रेम का दिन जिसे हम वैलेंटाइन डे के रूप में हर वर्ष मनाते है। यह दिन प्रेमी युगल का दिन है इस वजह से दो प्रेमी जोड़े इस दिन ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिताना चाहते है और आप इस दिन को विभिन्न तरीके से खास बना सकते है इसके लिए कुछ लोग इस दिन अपने प्रेमी के साथ घूमने जाते है,  रोमांटिक डिनर पर जाते है, और फूल या टेडी बेयर जैसे विभिन्न प्रकार के गिफ्ट देते है।

वेलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं?

वैलेंटाइन डे को 14 फरवरी को मनाया जाता है मगर लोग इस दिन की तैयारी 8 दिन पहले से ही करते है और हर दिन को एक नए नाम से जानते है। जैसा कि हमने आपको बताया वैलेंटाइन डे प्रेमियों का दिन है उस दिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते है। मगर जब किसी को अपने प्यार की शुरुआत करनी हो तो वह इसकी शुरुआत 8 दिन पहले 7 फरवरी को रोज डे से गुलाब का फूल देकर करता है। 14 फरवरी से पहले लगातार किस प्रकार इस दिन को मनाया जाता है नीचे बताया गया है –

  • 7 फरवरी Rose Day – गुलाब देकर वैलेंटाइन डे की शुरुआत गुलाब का फूल देकर रोज डे के रूप में की जाती है।
  • 8 फरवरी Propose Day – अपने प्रेमी या प्रेमिका को उस गुलाब के फूल के बदले अपने दिल का संदेश बताया जाता है और इस प्रपोज डे के दिन अपने दिल की बात कही जाती है।
  • 9 फरवरी Chocolate Day – अपने प्रेम संदेश के रूप में चॉकलेट देकर चॉकलेट डे मनाया जाता है।
  • 10 फरवरी Teddy Day – लड़कियों को टेडी बेयर बड़ा पसंद आता है इस वजह से 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोटा सा गुड्डा या टेडी बेयर देता है।
  • 11 फरवरी Promise Day – इस दिन प्रेमी युगल एक दूसरे से ना बिछड़ने का वादा करते है और प्रॉमिस डे मनाते हैं। 
  • 12 फरवरी Hug Day – दो प्रेमी युगल का आपस में गले मिलने का एक ख्वाब होता है जिसका आपको 12 फरवरी के दिन सच किया जाता है और दोनों प्रेमी एक-दूसरे से गले मिलकर अपने प्यार का इजहार करते है इस दिन को हग डे के नाम से जाना जाता है।
  • 13 फरवरी Kiss Day – एक दूसरे को किस करना प्रेमियों का सपना होता है जो 13 फरवरी को सच होता है इस दिन को किस डे के रूप में मनाया जाता है।
  • 14 फरवरी Valentine’s Day – यह वह दिन होता है जिस दिन दो प्रेमी आपस में एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते है और इस दिन को खाश बनाते है.

वैलेंटाइन डे के दिन क्या करना चाहिए

अगर आप अपनी प्रेमिका के साथ वैलेंटाइन डे मनाना चाहते है तो किस प्रकार आप अपने इस दिन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है –

  • वैलेंटाइन डे के दिन आपको अपनी प्रेमी के साथ मूवी देखने जाना चाहिए।
  • वैलेंटाइन डे का हर दिन एक नया संदेश लेकर आता है इस वजह से आपको हर दिन एक अलग ढंग से मनाना चाहिए और हर दिन के लिए एक नया सरप्राइस प्लान करना चाहिए।
  • अगर आप दोनों प्रेमी को साथ में कुछ वक्त बिताना है तो लॉन्ग ड्राइव एक अच्छा विकल्प हो सकता है अब दोनों प्रेमी किसी एकांत जगह के लिए दूर तक ड्राइव करें और रास्ते में एक दूसरे के साथ प्यार भरी बातें करें।
  • वैलेंटाइन डे के दिन दो प्रेमियों को एक साथ वक्त बिताना चाहिए, इसलिए इस दिन आपको अपने प्रेमी के साथ अधिक से अधिक क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बारे में सोचना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्ष – उम्मीद करते है इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ने के बाद आप यह समझ पाए होंगे कि वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं और वैलेंटाइन डे की कहानी क्या है। याद रखें यह दिन प्रेमी युगलों का है इस दिन दो प्यार करने वाले अपने दिल की बात कहते है और एक दूसरे के साथ रोमांटिक वक्त बिताते है। पूरे विश्व में दो प्यार करने वालों के लिए इस दिन को काफी महत्व दिया गया है अगर इस लेख से आपको वैलेंटाइन डे के बारे में समझने में आसानी हुई है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने कुछ विचार अगर आप हमारे साथ व्यक्त करना चाहे तो नीचे दिए कमेंट सेक्शन का इस्तेमाल करें।

Leave a Comment