Refurbished Product क्या है? | What is Refurbished Product in Hindi

क्या आप भी Refurbished Mobile, Laptop खरीदना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता Manufacturer Refurbished Means in Hindi क्या होता है.

तो आप हमारे साथ बने रहिये गा क्योकि इस आर्टिकल में आपको डिटेल से बताने वाला हूँ Refurbished Product क्या होता है तो फिर बिना देरी के शरू करते है.

Refurbished Product क्या है? (What is Refurbished Product Means in Hindi)

Refurbished Means in Hindi

Refurbished Product का सीदा सा मतलब है जोकि पहले प्रयोग किया गया हो उसे जब दोबारा बेचा जाता है तो उसे ही Refurbished Product कहा जाता है.

  1. उदारण

मान लीजिये आपने Flipkart Website से एक मोबाइल खरीदा Rs. 10000 में जब आपके पास फ़ोन आया तो आपने देखा मोबाइल पर स्क्रेच लगी हुई है. इसी कारण से आपने फ़ोन को Flipkart से Replace करा लिया. आपको तो नया फ़ोन मिल गया.

लेकिन अब Flipkart आपके द्वारा दिए गए Phone को Refurbished Product के नाम से कम Price में Resale करे गा. उसी को Refurbished Product कहा जाता है. अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा चलिए एक और उदारण से समझते है.

इन्हें भी पढ़े : –

  1. उदारण

Customer ने Amazon से लैपटॉप खरीद लिया कस्टमर को लैपटॉप जब मिला तो उसे लैपटॉप कीबोर्ड में कोई समस्या लगी. तो कस्टमर ने उसे Replace के लिए भेज दिया Amazon उसे दूसरा New Laptop दे दिया. और Replace के लिए दिए गए लैपटॉप को Repair कर के Refurbished Product में कम price में sale कर देगी.

हमे उम्मीद है अब आप समझ गए है Refurbished kya hai.

Refurbished Product खरीदने के फायदे और नुकशान क्या होते है?

तो मित्रो अब हम जाने गे Refurbished Product खरीदने से आपको क्या फायदे हो सकते है और क्या – क्या नुकशान हो सकते है.

Refurbished Product के फायदे

  • Origenal मूल्य से कम मूल्य में प्रोडक्ट आपको मिल जात है.
  • Warranty भी मिलती है.

Refurbished Product के नुकसान

  • कई बार एसा होता है की आपको सभी टूल साथ में नहीं मिलते जिसे चार्जर, हेडफोन.
  • फ़ोन फिर से भी खराब हो सकता है.
  • आपको प्रोडक्ट Simple पैकिंग में भेजा जाता है.

Refurbished Product कहाँ से खरीदे?

ये भी एक अच्छा सवाल है क्योकि इन्टरनेट की दुनियाँ में दोखा दडी भी बहुत है इसी लिए आपको Authorized Source से ही खरीदना चाइये जिस के चलते आपको किसी भी प्रकार की समस्या न आये.

  • Amazon
  • Flipkart
  • Snapdeal

इन वेबसाइट से बे फिकर हो कर किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है.

में यहाँ पर आपको कुच्छ सावधानियो के बारे में बता रहा हूँ उन को जरुर से ध्यान रखे किसी भी Refurbished Product को खरीदने से पहले.

  • सबसे पहले प्रोडक्ट का Origenal Price जरुर चेक करे. अगर Origenal Price और Refurbished Price में Rs.500 से Rs.1000 ही कम है तो उसे न खरीदे उस की जगह आप New Product ही ख़रीदे.
  • ज्यादा पुराना Product न खरीदे ये जल्दी खराब भी हो सकता है.
  • Authorized Source से ही ख़रीदे.

अगर आप विडियो के जरिये समझना चाहते है तो निचे दी गई विडियो को देख सकते है.

सम्बंदित लेख : –

निष्कर्ष – दोस्तों आज हमने सिखा Refurbished क्या होता है? [Refurbished Means in Hindi] Refurbished प्रोडक्ट को खरीदते टाइम हमे किन – किन बातो का ध्यान रखना चाइये. हमे उम्मीद है आपको पूरी जानकारी मिल गई है. अगर आपको Refurbished से सम्बंदित कोई प्रशन है तो आप कमेंट कर सकते है जल्द ही आपको उत्तर दिया जाये गा.

हो सके तो दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे जिस से उन्हें भी Refurbished के बारे में डिटेल से पता चल सकते धन्यवाद.

Leave a Comment